रोहतास : बिहार के रोहतास में आज पहाड़ी पर एक युवती का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदन शहीद पहाड़ी पर दो पत्थरों के बीच जंगल में एक युवती का कंकाल देखा गया है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कंकाल देखकर पुलिस भी सन्न रह गई.
रोहतास में युवती का कंकाल मिला : पुलिस के मुताबिक, मृतका के शरीर का कई भाग नष्ट हो चुके हैं. जिसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन हालत काफी विभस्त होने के कारण उसे पटना पीएमसीएच भेजा गया है. ताकि फोरेंसिक एक्सपर्ट की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया जा सके.
फॉरेंसिक जांच के लिए पटना भेजा गया : एसडीपीओ कुमार वैभव ने बताया कि बॉडी पूरी तरह से डिकम्पोजड हो चुका है. मामले में हत्या कर शव को छुपाने की नीयत को लेकर हत्या अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. शव के पास मिले कपड़ों को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए पटना भेजा गया है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और मौत के कारणों का पता चल पाएगा. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा.
''शव की पहचान की कोशिश की जा रही है. फिलहाल जिले में 25 से 30 उम्र वालों की मिसिंग व अपहरण केस को भी खंगाला जा रहा है. वहीं शव के पास मिले कपड़ों को व्हाट्सएप ग्रुप में सर्कुलेट कराया जा रहा है ताकि पहचान हो सके. पुलिस हर एंगल से घटना की तफ्तीश कर रही है.''- कुमार वैभव, सासाराम एसडीपीओ
'शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत था' : साराराम सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. शशिकांत प्रभाकर ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को लाया गया था. लेकिन शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुका है. शरीर के कई भाग भी नहीं हैं. कपड़ों से युवती का कंकाल प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा जा रहा है.
कई तरह की बातें कर रहे लोग : इधर आशंका जताई जा रही है पहाड़ी इलाका होने के कारण युवती के साथ कुछ गलत हुआ हो, फिर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को पत्थरों के बीच पहाड़ी पर फेंक दिया गया हो. फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :-
रोहतास में बोरे में बंद मिला नाबालिग का शव, मामला हत्या या आत्महत्या! जांच में जुटी पुलिस
रोहतास में भी औरंगाबाद जैसी वारदात, 3 दिनों से लापता कॉलेज छात्रा का शव बरामद, दुष्कर्म की आशंका