ETV Bharat / state

कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह के गुर्गों ने सीएसपी संचालक से लूटपाट के दौरान मारी थी गोली, एक अपराधी गिरफ्तार - Giridih Police Revealed Loot Case

Criminal arrested in Giridih.गिरिडीह पुलिस ने सरिया थाना क्षेत्र में सीएसफी संचालक से लूट मामले में एक अपराधी को धर दबोचा है. हालांकि लूट की रकम अब तक बरामद नहीं हुई है. वारदात को झारखंड के कुख्यात अपराधी के गुर्गों ने अंजाम दिया था.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 16, 2024, 5:31 PM IST

Giridih Police Revealed Loot Case
गिरिडीह पुलिस की गिरफ्त में अपराधी. (फोटो-ईटीवी भारत)

गिरिडीह, बगोदर: गिरिडीह में 12 अगस्त को सीएसपी संचालक से लूटपाट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह के गुर्गों ने वारदात को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूटपाट में प्रयुक्त दो बाइक भी पुलिस ने जब्त की है. हालांकि लूटी गई रकम, पिस्टल और घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम की छापेमारी जारी है.

बाकी के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी

पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी के अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार अपराधी का नाम साजन अंसारी उर्फ शाहीद अंसारी है और वह रामगढ़ थाना क्षेत्र के भुरकुंडा का रहने वाला है. एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पतरातू, मांडू और कुजू थाना में पहले से पांच मामले दर्ज हैं.

12 अगस्त को सीएसपी संचालक से हुई थी लूट

एसडीपीओ ने बताया कि 12 अगस्त को लूटपाट की घटना के बाद सीएसपी संचालक विश्वनाथ यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. केस में एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एसआईटी गठित की गई थी. पुलिस की विशेष टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इस क्रम में पुलिस को शुक्रवार को सफलता हाथ लगी है.

गोली मारकर पौने तीन लाख रुपये लूट ले गए थे अपराधी
बता दें कि जिले के सरिया थाना क्षेत्र के औरवाटांड़ में बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर बाइक से जा रहे केशवारी के सीएसपी संचालक विश्वनाथ यादव से औरवाटांड़ के पास लूटपाट की थी. अपराधियों ने पौने तीन लाख रुपये की लूट की थी. विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी थी. गोली विश्वनाथ के हाथ में लगी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. रांची के रिम्म में उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह के बगोदर में सीएसपी संचालक से 5 लाख की लूट, पुलिस ने दो लुटेरों को दबोचा

सीएसपी संचालक से लूटे गए पैसे के साथ अपराधी गिरफ्तार, देशी पिस्तौल और चोरी की बाइक भी बरामद

गिरिडीह के सरिया में अपराधियों ने बैंक मित्र को मारी गोली, गंभीर हालत में रांची रेफर - Criminals shot man in Giridih

गिरिडीह, बगोदर: गिरिडीह में 12 अगस्त को सीएसपी संचालक से लूटपाट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह के गुर्गों ने वारदात को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूटपाट में प्रयुक्त दो बाइक भी पुलिस ने जब्त की है. हालांकि लूटी गई रकम, पिस्टल और घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम की छापेमारी जारी है.

बाकी के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी

पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी के अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार अपराधी का नाम साजन अंसारी उर्फ शाहीद अंसारी है और वह रामगढ़ थाना क्षेत्र के भुरकुंडा का रहने वाला है. एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पतरातू, मांडू और कुजू थाना में पहले से पांच मामले दर्ज हैं.

12 अगस्त को सीएसपी संचालक से हुई थी लूट

एसडीपीओ ने बताया कि 12 अगस्त को लूटपाट की घटना के बाद सीएसपी संचालक विश्वनाथ यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. केस में एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एसआईटी गठित की गई थी. पुलिस की विशेष टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इस क्रम में पुलिस को शुक्रवार को सफलता हाथ लगी है.

गोली मारकर पौने तीन लाख रुपये लूट ले गए थे अपराधी
बता दें कि जिले के सरिया थाना क्षेत्र के औरवाटांड़ में बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर बाइक से जा रहे केशवारी के सीएसपी संचालक विश्वनाथ यादव से औरवाटांड़ के पास लूटपाट की थी. अपराधियों ने पौने तीन लाख रुपये की लूट की थी. विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी थी. गोली विश्वनाथ के हाथ में लगी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. रांची के रिम्म में उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह के बगोदर में सीएसपी संचालक से 5 लाख की लूट, पुलिस ने दो लुटेरों को दबोचा

सीएसपी संचालक से लूटे गए पैसे के साथ अपराधी गिरफ्तार, देशी पिस्तौल और चोरी की बाइक भी बरामद

गिरिडीह के सरिया में अपराधियों ने बैंक मित्र को मारी गोली, गंभीर हालत में रांची रेफर - Criminals shot man in Giridih

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.