नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक बार फिर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. पुलिस द्वारा बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया गया तो पुलिस को अपने नजदीक आता देख बदमाश ने पुलिस पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया. पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश जख्मी हो गया. फिलहाल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान अपाराधियों को पकड़ा : मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा अपराधी घटनाओं की रोकथाम को लेकर आदित्य वर्ल्ड सिटी के पास टीम बनाकर रूटीन चेकिंग की जा रही थी. अर्बन होम सोसाइटी की तरफ से आ रहे काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देख मोटरसाइकिल सवार घबरा गया और तुरंत मोटरसाइकिल मोड़ कर भागा.
पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों का किया पीछा :पुलिस को मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ तो पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया गया. कुछ ही दूरी आगे जाने पर उस व्यक्ति की मोटर साइकिल आगे रास्ते में पुलिया बन्द होने पर पुलिया से टकराकर गिर गयी. पुलिस टीम को नजदीक आता देख मोटरसाइकिल सवार ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया.

बदमाश के पैर में लगी गोली : पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के दाहिने पैर में गोली लग गई. जिससे मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा घायल बदमाश को पकड़ लिया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि घायल बदमाश प्रवीण वेव सिटी थाना क्षेत्र के बयाना गांव का रहने वाला है. घायल बदमाश को गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी डासना भेज दिया गया. जहां उसका उपचार जारी है. आवश्यक वैधानिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है.

गिरफ्तार आरोपी पर पहले से कई मुकदमे दर्ज : मुठभेड़ के दौरान प्रवीण को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी द्वारा साथी पंकज के साथ मिलकर गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुका है.

गिरफ्तार आरोपी प्रवीण उपरोक्त के विरुद्ध कमिश्नरेट गाजियाबाद में चोरी और लूट आदि से सम्बन्धित आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :