गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने बाइक चोरी के केस का खुलासा कर दिया है. 20 मार्च को यह चोरी की घटना हुई थी. इस केस में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है. तीनों नाबालिग ने अलग अलग जगहों से बाइक की चोरी की थी. 20 मार्च को जब पुलिस को सूचना मिली उसके बाद जीपीएम एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. लगातार तफ्तीश कर पुलिस ने 6 दिनों में केस को सुलझा लिया.
शौक के लिए की चोरी की वारदात: आरोपियों ने शौक के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले रेकी की और सुनसान इलाकों से बाइक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बाईपास रोड, पेंड्रा-अमरपुर रोड और बाजारपारा से इन नाबालिगों ने चोरी की वारदात की. चोरी का केस दर्ज होने के बाद पुलिस की साइबर टीम से सूचना मिली. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई. विधि से संघर्षरत इन बालकों के खिलाफ आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन: इस केस में एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि 3 बाइक चोरी के मामले में मुखबिरों की सूचना पर पेंड्रा पुलिस ने एक्शन लिया. साइबर सेल की टीम को एक्टिव किया गया. जिसके बाद संदिग्ध रूप से बिना दस्तावेज के बाइक दौड़ाते नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा. जांच में यह पता चला कि तीनों आरोपियों ने एक ही दिन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. नाबालिग से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.