ETV Bharat / state

10 बजे शुरू होने वाली युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया समय पर शुरू नहीं, शिक्षकों में नाराजगी - GAURELA PENDRA MARWAHI

काउंसलिंग के लिए सुबह 10 से शाम 5 बचे तक का समय है लेकिन लेटलतीफी से शिक्षक नाराज हैं.

RATIONALIZATION PROCESS
गौरेला पेंड्रा मरवाही में शिक्षक नाराज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 3, 2025 at 1:31 PM IST

Updated : June 3, 2025 at 3:13 PM IST

2 Min Read

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा शुरू किए गए युक्तियुक्तकरण की काउंसलिंग के लिए सुबह 10 बजे का समय था, लेकिन 12 बजे के बाद तक नहीं यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी. 60-70 किलोमीटर दूर से पहुंचे शिक्षकों ने लेटलतीफी पर आक्रोश जताया. शासन ने 10 से 5 तक का समय निर्धारित किया है.

दूरदराज से आए शिक्षक परेशान: सोमवार को दिन भर रिक्त स्कूलों और अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी नहीं हो सकी. वहीं आज शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए निर्धारित 10 से 5 बजे के समय में 12:00 तक काउंसलिंग शुरू नहीं हो सकी, जबकि जिले में तीनों विकासखंडों से शिक्षक पेंड्रा के सेजस स्कूल में 9:30 बजे से पहुंच गए हैं.

गौरेला पेंड्रा मरवाही के शिक्षक नाराज (ETV BHARAT)

शिक्षकों की इस बात पर नाराजगी: युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया की लेट लतीफी की वजह से शिक्षकों में आक्रोश है. शिक्षकों का कहना है कि सोमवार को पूरे दिन सूची प्रकाशित नहीं करने और देर रात सूची प्रकाशित करने के बाद सूची में आई त्रुटि पर किए गए आपत्ति की वजह से शिक्षा विभाग अब सूची फिर से सुधारने में लगा हुआ है. यह काम पहले ही हो जाना था.

पुलिस प्रशासन की टीम: शिक्षकों का यह भी कहना है कि उनकी इस लेटलतीफी और त्रुटि की वजह से शिक्षक परेशान हो रहे हैं. हालांकि शिक्षकों के आक्रोश को देखते हुए कलेक्टर ने सोमवार देर शाम आदेश जारी करते हुए अतिरिक्त कलेक्टर समेत दो सहायक कलेक्टरों की टीम बना दी है. एसडीओपी और स्टॉफ के अधिकारी भी मौजूद हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.

युक्तियुक्तकरण का मनेंद्रगढ़ में विरोध, शिक्षकों ने कहा, "सरकार शिक्षा व्यवस्था को बना रही दाल भात केंद्र"

नारायणपुर और अबूझमाड़ में युक्तियुक्तकरण का विरोध, एनएसयूआई ने भरी हुंकार

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा शुरू किए गए युक्तियुक्तकरण की काउंसलिंग के लिए सुबह 10 बजे का समय था, लेकिन 12 बजे के बाद तक नहीं यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी. 60-70 किलोमीटर दूर से पहुंचे शिक्षकों ने लेटलतीफी पर आक्रोश जताया. शासन ने 10 से 5 तक का समय निर्धारित किया है.

दूरदराज से आए शिक्षक परेशान: सोमवार को दिन भर रिक्त स्कूलों और अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी नहीं हो सकी. वहीं आज शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए निर्धारित 10 से 5 बजे के समय में 12:00 तक काउंसलिंग शुरू नहीं हो सकी, जबकि जिले में तीनों विकासखंडों से शिक्षक पेंड्रा के सेजस स्कूल में 9:30 बजे से पहुंच गए हैं.

गौरेला पेंड्रा मरवाही के शिक्षक नाराज (ETV BHARAT)

शिक्षकों की इस बात पर नाराजगी: युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया की लेट लतीफी की वजह से शिक्षकों में आक्रोश है. शिक्षकों का कहना है कि सोमवार को पूरे दिन सूची प्रकाशित नहीं करने और देर रात सूची प्रकाशित करने के बाद सूची में आई त्रुटि पर किए गए आपत्ति की वजह से शिक्षा विभाग अब सूची फिर से सुधारने में लगा हुआ है. यह काम पहले ही हो जाना था.

पुलिस प्रशासन की टीम: शिक्षकों का यह भी कहना है कि उनकी इस लेटलतीफी और त्रुटि की वजह से शिक्षक परेशान हो रहे हैं. हालांकि शिक्षकों के आक्रोश को देखते हुए कलेक्टर ने सोमवार देर शाम आदेश जारी करते हुए अतिरिक्त कलेक्टर समेत दो सहायक कलेक्टरों की टीम बना दी है. एसडीओपी और स्टॉफ के अधिकारी भी मौजूद हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.

युक्तियुक्तकरण का मनेंद्रगढ़ में विरोध, शिक्षकों ने कहा, "सरकार शिक्षा व्यवस्था को बना रही दाल भात केंद्र"

नारायणपुर और अबूझमाड़ में युक्तियुक्तकरण का विरोध, एनएसयूआई ने भरी हुंकार

Last Updated : June 3, 2025 at 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.