जोधपुर: भीतरी शहर में गुलाब सागर क्षेत्र में मियां की मस्जिद के पास एक घर में गैस रिसाव होने से सिलेंडर भभक गया और कुछ देर में सिलेंडर में बलास्ट हो गया, जिससे घर के नीचे दुकान भी आग की चपेट में आ गई और उसमें भी आग लग गई. इस हादसे में कुल 14 लोग झूलस गए, जिनमें से एक बच्चा समेत दो की मौत हो गई है. वहीं, एक घायल आईसीयू में है.
घायलों के उपचार की जानकारी लेने एमजीएच पहुंचे जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि 14 जने घायल हुए थे, जिनमें एक मासूम समेत दो की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि परिवार में कार्यक्रम था, जिसमें काफी लोग जमा हुए थे. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है और उनकी सजगता से बड़ा हादसा टला है. हादसे के पीड़ितों की नियमानुसार मदद की जाएगी.
अस्पताल अधीक्षक डॉ. एफएस भाटी ने बताया कि एक दर्जन से ज्यादा घायल आए हैं, जिनका उपचार चल रहा है. प्राथमिक तौर पर अस्पताल में तैयार सूची के अनुसार इस हादसे में सली खां 50 वर्ष, सोयल 26, शबीना 22, साहिदा 38, सलिका 20, सुहाना 19, मीनाज 37, फरीदा 48, साहिल 17, अशीन 2, महिशा 2, उवेश 5 और सुमिया 25 वर्ष घायल होकर अस्पताल पहुंचे हैं.
दमकल कर्मियों ने दिखाई हिम्मत : भीतरी शहर की तंग गली में हादसा हुआ था. ऐसे में वहां दमकल को पहुंचने में काफी मशक्कत हुई, फिर भी दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. छोटे घर में जाने का रास्ता दुकान में आग लने से बंद हो गया. ऐसे में लोगों को उपर से दमकल कर्मियों ने निकाल कर उनकी जान बचाई. मौके पर पहुंचे विधायक अतुल भंसाली ने बताया कि दमकल के जवानों ने बहादुरी से काम कर कई जाने बचाई हैं. घायलों के लिए अस्पताल में भी उपचार की व्यवस्था की गई हैं. भंसाली ने बताया कि प्रशासन बार बार कहता रहा है कि घरो में व्यवसायिक गतिविधियां नहीं होनी चाहिए. इस पर संज्ञान लेना चाहिए.
घर में चल रहा था कार्यक्रम : मकान सत्तार तेली का है. उमराह को लेकर कार्यक्रम था, जिसके चलते मेहमान आए हुए थे. उनके लिए खाना बन रहा था. इस दौरान यह हादसा हो गया. आग लगने के बाद जब सिलेंडर फटा तो नीचे दुकान में लकडी का सामान था, जिससे आग तेजी से फैल गई. कार्यक्रम में बच्चे भी आए हुए थे, जो इस हादसे की चपेट में आ गए. मौके पर एसीपी मंगलेश चूंडावत सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे.
जोधपुर के गुलाब सागर क्षेत्र में गैस सिलेंडर से हुई आगजनी की घटना चिंताजनक है। मैंने जिला कलेक्टर से बात कर हालात की जानकारी ली है। मैं इस घटना में घायल हुए लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 7, 2025
पूर्व सीएम गहलोत ने जताई चिंता: इस घटना पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने चिंता जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- जोधपुर के गुलाब सागर क्षेत्र में गैस सिलेंडर से हुई आगजनी की घटना चिंताजनक है. मैंने जिला कलेक्टर से बात कर हालात की जानकारी ली है. मैं इस घटना में घायल हुए लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.
जोधपुर के गुलाब सागर एरिया में अग्निजनित दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मैंने सबसे पहले स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) April 7, 2025
वस्तुस्थिति के बारे में विवरण लेकर हरसंभव उपाय तुरंत करने के निर्देश दिए। घायलों के उपचार की त्वरित व्यवस्था की गई है।
जिला कलेक्टर से राहत और बचाव पर विशेष…