गिरिडीह: गढ़वा के रिटायर्ड कर्मी से 20 लाख से ज्यादा ठगी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम लक्ष्मण मंडल है जो मुफ्फसिल थाना इलाके के मंडाटांड का निवासी है. लक्ष्मण की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मुख्य सरगना प्रदीप मंडल की तलाश कर रही है.
दरअसल पिछले दिनों गढ़वा के एक रिटायर्ड कर्मी को साइबर अपराधियों ने फोन पर झांसे में लिया था. झांसे में लेने के बाद उनके खाते से 20 लाख से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया गया था. पीड़ित शख्स ने इस मामले की शिकायत गढ़वा थाना पुलिस से की थी. शिकायत के बाद गढ़वा के पदाधिकारी गिरिडीह पहुंचे, यहां एसपी डॉ. बिमल से सम्पर्क किया. एसपी के निर्देश पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने गढ़वा पुलिस को सहयोग किया. दोनों जिला की पुलिस ने मुफ्फसिल थाना इलाके के मंडाटांड में छापा मारा. यहां से लक्ष्मण मंडल नामक युवक को गिरफ्तार किया है.
आरोपी लक्ष्मण ने उगला राज
गिरफ्तार लक्ष्मण से पुलिस ने पूछताछ की, तो यह साफ हुआ कि पूरे कांड का मास्टरमाइंड प्रदीप नामक युवक है. ऐसे में प्रदीप की खोजबीन शुरू की गई. हालांकि प्रदीप के अलावा उसके पिता की भी खोज की गई ताकि पूरी सच्चाई पता चल सके. लेकिन दोनों फरार मिले. ऐसे में लक्ष्मण को लेकर गढ़वा पुलिस चली गई. हालांकि मुफ्फसिल पुलिस दोनों बाप बेटे की खोज में जुटी है.
लक्ष्मण मंडल नामक युवक को गढ़वा पुलिस अपने साथ ले गई है. लक्ष्मण ने जो जानकारी दी है उसके बाद भी मंडाटांड इलाके में छापेमारी की जा रही है: श्याम किशोर महतो, थाना प्रभारी, मुफ्फसिल
गिरिडीह साइबर पुलिस भी हुई सक्रिय
दूसरी तरफ इस घटनाक्रम के आने के बाद साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में पुलिस टीम भी सक्रिय हो गई है. साइबर की टीम ने गपई और मंडाटांड के अलावा इस इलाके में सक्रिय साइबर ठगों की छानबीन शुरू कर दी है. पुराने मुकदमों को भी खंगाला जा रहा हैं. डीएसपी कहते हैं कि पहले भी इस इलाके में कार्रवाई की जा चुकी है.
ये भी पढ़े: बंदर रेस्क्यू करने गई पुलिस टीम पर मिर्च पाउडर से हमला, गेट में लगाया करंट
गढ़वा में चार बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा