ETV Bharat / state

गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान की अधिकारियों को चेतावनी, अगर अनाज मंडी में किसान हुए परेशान तो होगी सख्त कार्रवाई - GANNAUR GRAIN MARKET

गन्नौर अनाज मंडी का दौरा करने निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Gannaur Grain Market
Gannaur Grain Market (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 3, 2025 at 1:12 PM IST

Updated : April 3, 2025 at 2:22 PM IST

2 Min Read

सोनीपत: हरियाणा की अनाज मंडियों में इन दिनों गेहूं और सरसों की सरकारी खरीद की जा रही है. किसान मंडियों में फसल लेकर पहुंच रहे हैं. जिसके चलते मंडियों में पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. गन्नौर से निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान ने शहर की अनाज मंडी का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों और आढ़तियों तथा फसल लेकर मंडी पहुंचे किसानों से बातचीत की और अधिकारियों को निर्देश दिए. ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो सके. वहीं, संबंधित लापरवाह अधिकारी पर सख्त कार्रवाई किए जाने की भी बात की.

रिश्वतखोरों पर गिरेगी गाज: वहीं, विधायक ने बताया कि सरसों की खरीद को लेकर शिकायतें मिल रही थी. नमी की बात हो या खरीद प्रक्रिया की. कुछ अधिकारी पैसों के लालच में भेदभाव करते हैं. पैसे मिलने पर काम कर देते हैं. नहीं मिलने पर किसानों को परेशान करते हैं. विधायक कादियान ने कहा कि ऐसे अधिकारी के नाम उच्चाधिकारियों के दे दिए गए हैं. जल्दी कार्रवाई होगी.

गन्नौर अनाज मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक (Etv Bharat)

विधानसभा सत्र में उठा मुद्दा: इसके अलावा, आने वाले दिनों में मंडी में गेहूं की आवक भी शुरू हो जाएगी. उन्होंने व्यवस्था की और बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. विधायक ने कहा कि मंडी को शिफ्ट करने का मुद्दा विधानसभा सत्र में उठाया गया है. बता दें कि मंडी में सरसों की खरीद पहले से जारी थी और 1 अप्रैल से गेहूं की भी सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. लेकिन नमी की मात्रा अधिक होने से अभी फसल खरीद शुरू नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: सरसों के धीमे उठान से गेहूं खरीद पर संकट, मिलावट पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

ये भी पढ़ें: करनाल अनाज मंडी में गंदगी के ढेर, हवा-मिट्टी में जहर घोल रही एक्सपायर्ड दवाएं, नींद में मंडी प्रशासन

सोनीपत: हरियाणा की अनाज मंडियों में इन दिनों गेहूं और सरसों की सरकारी खरीद की जा रही है. किसान मंडियों में फसल लेकर पहुंच रहे हैं. जिसके चलते मंडियों में पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. गन्नौर से निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान ने शहर की अनाज मंडी का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों और आढ़तियों तथा फसल लेकर मंडी पहुंचे किसानों से बातचीत की और अधिकारियों को निर्देश दिए. ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो सके. वहीं, संबंधित लापरवाह अधिकारी पर सख्त कार्रवाई किए जाने की भी बात की.

रिश्वतखोरों पर गिरेगी गाज: वहीं, विधायक ने बताया कि सरसों की खरीद को लेकर शिकायतें मिल रही थी. नमी की बात हो या खरीद प्रक्रिया की. कुछ अधिकारी पैसों के लालच में भेदभाव करते हैं. पैसे मिलने पर काम कर देते हैं. नहीं मिलने पर किसानों को परेशान करते हैं. विधायक कादियान ने कहा कि ऐसे अधिकारी के नाम उच्चाधिकारियों के दे दिए गए हैं. जल्दी कार्रवाई होगी.

गन्नौर अनाज मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक (Etv Bharat)

विधानसभा सत्र में उठा मुद्दा: इसके अलावा, आने वाले दिनों में मंडी में गेहूं की आवक भी शुरू हो जाएगी. उन्होंने व्यवस्था की और बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. विधायक ने कहा कि मंडी को शिफ्ट करने का मुद्दा विधानसभा सत्र में उठाया गया है. बता दें कि मंडी में सरसों की खरीद पहले से जारी थी और 1 अप्रैल से गेहूं की भी सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. लेकिन नमी की मात्रा अधिक होने से अभी फसल खरीद शुरू नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: सरसों के धीमे उठान से गेहूं खरीद पर संकट, मिलावट पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

ये भी पढ़ें: करनाल अनाज मंडी में गंदगी के ढेर, हवा-मिट्टी में जहर घोल रही एक्सपायर्ड दवाएं, नींद में मंडी प्रशासन

Last Updated : April 3, 2025 at 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.