ETV Bharat / state

गंजेड़ियों का बड़ा सपना टूटा, गांजा तस्कर के खूफिया चैंबर का भंडाफोड़ - GANJA SMUGGLER ARRESTED

बेमेतरा की बेरला थाना पुलिस ने गांजा तस्कर को माल समेत अरेस्ट किया है.

Ganja smuggler arrested
भिलाई के गंजेड़ियों सपना टूटा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 2, 2025 at 11:28 AM IST

2 Min Read

बेमेतरा: बेरला थाना की पुलिस ने गांजा तस्कर को माल सहित अरेस्ट किया है. पुलिस ने गांजा ले जाते पिकअप वाहन को सरदा गांव के पास जब्त किया है. वाहन में 10 लाख रुपए के अधिक का गांजा था. इस मामले में मोहम्मद खान नामक शख्स की गिरफ्तारी हुई है.

भिलाई ला जा रहा था गांजा : साइबर सेल और बेरला थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है. जिसमें रांका में सफेद रंग की पिकप वाहन में गांजा की तस्करी करते वाहन चालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी मोहम्मद खान छत्तीसगढ़ के भिलाई पावर हाउस का रहने वाला है.जो ओडिसा से गांजा लेकर भिलाई जा रहा था.

Ganja smuggler arrested
भिलाई का निवासी है आरोपी मोहम्मद खान (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

पुलिस ने की कार्रवाई : बेरला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में 1 क्विंटल 3 किलो कीमत करीब 10 लाख रुपए का गांजा था जिसे जब्त किया गया है.आरोपी के पास से पिकप वाहन कीमत करीब 5 लाख रूपये, 33 हजार नकद और 7 हजार रुपए का फोन भी जब्त किया गया है.आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि अवैध मादक पदार्थ गांजा को बिक्री के लिए ओडिसा से लाया जा रहा था.

गांजा तस्कर के खूफिया चैंबर का भंडाफोड़ (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
सायबर सेल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई : कार्रवाई में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कांत सिंह, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक दिनेश चंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, नोहर यादव, भुषण ठाकुर, आरक्षक संजय पाटिल, पीलाराम साहू, विजय दिवाकर, सुरेन्द्र जांगडे, धनसाय मिरे, डामन धिवर एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे.


मासूम बच्ची का अपहरण, सीसीटीवी में कैद आरोपी, मौके पर साइकिल छोड़कर भागा


भिलाई में चली गोली, परिवार का आरोप हथियार लेकर घुसे लोग, फायरिंग के बाद आरोपी फरार

फार्म हाउस में जमा था बावन परियों का खेल, रंग में पुलिस ने डाला भंग, 14 जुआरी गिरफ्तार

बेमेतरा: बेरला थाना की पुलिस ने गांजा तस्कर को माल सहित अरेस्ट किया है. पुलिस ने गांजा ले जाते पिकअप वाहन को सरदा गांव के पास जब्त किया है. वाहन में 10 लाख रुपए के अधिक का गांजा था. इस मामले में मोहम्मद खान नामक शख्स की गिरफ्तारी हुई है.

भिलाई ला जा रहा था गांजा : साइबर सेल और बेरला थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है. जिसमें रांका में सफेद रंग की पिकप वाहन में गांजा की तस्करी करते वाहन चालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी मोहम्मद खान छत्तीसगढ़ के भिलाई पावर हाउस का रहने वाला है.जो ओडिसा से गांजा लेकर भिलाई जा रहा था.

Ganja smuggler arrested
भिलाई का निवासी है आरोपी मोहम्मद खान (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

पुलिस ने की कार्रवाई : बेरला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में 1 क्विंटल 3 किलो कीमत करीब 10 लाख रुपए का गांजा था जिसे जब्त किया गया है.आरोपी के पास से पिकप वाहन कीमत करीब 5 लाख रूपये, 33 हजार नकद और 7 हजार रुपए का फोन भी जब्त किया गया है.आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि अवैध मादक पदार्थ गांजा को बिक्री के लिए ओडिसा से लाया जा रहा था.

गांजा तस्कर के खूफिया चैंबर का भंडाफोड़ (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
सायबर सेल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई : कार्रवाई में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कांत सिंह, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक दिनेश चंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, नोहर यादव, भुषण ठाकुर, आरक्षक संजय पाटिल, पीलाराम साहू, विजय दिवाकर, सुरेन्द्र जांगडे, धनसाय मिरे, डामन धिवर एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे.


मासूम बच्ची का अपहरण, सीसीटीवी में कैद आरोपी, मौके पर साइकिल छोड़कर भागा


भिलाई में चली गोली, परिवार का आरोप हथियार लेकर घुसे लोग, फायरिंग के बाद आरोपी फरार

फार्म हाउस में जमा था बावन परियों का खेल, रंग में पुलिस ने डाला भंग, 14 जुआरी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.