बेमेतरा: बेरला थाना की पुलिस ने गांजा तस्कर को माल सहित अरेस्ट किया है. पुलिस ने गांजा ले जाते पिकअप वाहन को सरदा गांव के पास जब्त किया है. वाहन में 10 लाख रुपए के अधिक का गांजा था. इस मामले में मोहम्मद खान नामक शख्स की गिरफ्तारी हुई है.
भिलाई ला जा रहा था गांजा : साइबर सेल और बेरला थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है. जिसमें रांका में सफेद रंग की पिकप वाहन में गांजा की तस्करी करते वाहन चालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी मोहम्मद खान छत्तीसगढ़ के भिलाई पावर हाउस का रहने वाला है.जो ओडिसा से गांजा लेकर भिलाई जा रहा था.

पुलिस ने की कार्रवाई : बेरला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में 1 क्विंटल 3 किलो कीमत करीब 10 लाख रुपए का गांजा था जिसे जब्त किया गया है.आरोपी के पास से पिकप वाहन कीमत करीब 5 लाख रूपये, 33 हजार नकद और 7 हजार रुपए का फोन भी जब्त किया गया है.आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि अवैध मादक पदार्थ गांजा को बिक्री के लिए ओडिसा से लाया जा रहा था.
मासूम बच्ची का अपहरण, सीसीटीवी में कैद आरोपी, मौके पर साइकिल छोड़कर भागा
भिलाई में चली गोली, परिवार का आरोप हथियार लेकर घुसे लोग, फायरिंग के बाद आरोपी फरार
फार्म हाउस में जमा था बावन परियों का खेल, रंग में पुलिस ने डाला भंग, 14 जुआरी गिरफ्तार