ETV Bharat / state

57 करोड़ की लागत होगा गंगोत्री हाईवे का सुधारीकरण, तेखला से बड़ेथी तक होगा काम - TEKHALA BADETHI HIGHWAY

सुधारीकरण और विस्तारीकरण के लिए प्रोजेक्ट स्क्रीनिंग कमेटी को मिली बीआरओ की स्वीकृति

TEKHALA BADETHI HIGHWAY
गंगोत्री हाईवे का सुधारीकरण (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 2, 2025 at 6:12 PM IST

2 Min Read

उत्तरकाशी: बॉर्डर रोड ऑर्गनाईजेशन की ओर से आगामी एक से दो माह में तेखला से लेकर बड़ेथी तक गंगोत्री हाईवे पर सड़क सुधारीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार की स्क्रीनिंग प्रोजेक्ट कमेटी की ओर से बीआरओ को अनुमति मिल गई है. इस कार्य को करीब 57 करोड़ की लागत से किया जाएगा.

गंगोत्री हाईवे पर अभी चुंगी से लेकर गंगोत्री तक चौड़ीकरण का कार्य अधर में लटका हुआ है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिल पाई. वहीं, नगर क्षेत्र में चुंगी से लेकर तेखला और गंगारी गर्मपानी तक सड़क की बदहाल स्थिति होने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश था. इसके लिए नगरपालिका बाड़ाहाट अध्यक्ष सहित बोर्ड और होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा था. उसके बाद डीएम ने बीआरओ को सड़क सही करने के निर्देश दिए थे.

इसमें नगर क्षेत्र के तहत गंगोत्री हाईवे पर गड्डों को भरने और सड़क पर आवाजाही सुरक्षित करने के लिए बीआरओ की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. दूसरी ओर अन्य सुधारीकरण और विस्तारीकरण के लिए भी प्रदेश सरकार की प्रोजेक्ट स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से भी बीआरओ को स्वीकृति मिल गई है. बीआरओ कमांडर विवेक श्रीवास्तव ने बताया इस कार्य के लिए करीब 57 करोड़ की स्वीकृति मिली है. उससे पहले बीआरओ की ओर से नगर क्षेत्र में सड़क का सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा. उस कार्य को मौसम साफ होते ही शुरू कर दिया जाएगा.

उत्तरकाशी: बॉर्डर रोड ऑर्गनाईजेशन की ओर से आगामी एक से दो माह में तेखला से लेकर बड़ेथी तक गंगोत्री हाईवे पर सड़क सुधारीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार की स्क्रीनिंग प्रोजेक्ट कमेटी की ओर से बीआरओ को अनुमति मिल गई है. इस कार्य को करीब 57 करोड़ की लागत से किया जाएगा.

गंगोत्री हाईवे पर अभी चुंगी से लेकर गंगोत्री तक चौड़ीकरण का कार्य अधर में लटका हुआ है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिल पाई. वहीं, नगर क्षेत्र में चुंगी से लेकर तेखला और गंगारी गर्मपानी तक सड़क की बदहाल स्थिति होने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश था. इसके लिए नगरपालिका बाड़ाहाट अध्यक्ष सहित बोर्ड और होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा था. उसके बाद डीएम ने बीआरओ को सड़क सही करने के निर्देश दिए थे.

इसमें नगर क्षेत्र के तहत गंगोत्री हाईवे पर गड्डों को भरने और सड़क पर आवाजाही सुरक्षित करने के लिए बीआरओ की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. दूसरी ओर अन्य सुधारीकरण और विस्तारीकरण के लिए भी प्रदेश सरकार की प्रोजेक्ट स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से भी बीआरओ को स्वीकृति मिल गई है. बीआरओ कमांडर विवेक श्रीवास्तव ने बताया इस कार्य के लिए करीब 57 करोड़ की स्वीकृति मिली है. उससे पहले बीआरओ की ओर से नगर क्षेत्र में सड़क का सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा. उस कार्य को मौसम साफ होते ही शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंड के इन पांच जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, रहिए सतर्क

पढ़ें- गोमुख-तपोवन ट्रेक की तस्वीरें देख आप कहेंगे 'ये तो स्वर्ग है', खूबसूरती ऐसी कि नजरें नहीं हटेंगी

पढ़ें- उत्तराखंड का ये ट्रैकिंग रूट आध्यात्मिक अनुभूति और रोमांच के लिए है फेमस, जरूर करें ट्रैकिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.