ETV Bharat / state

गंगा दशहरा पर्व: काशी के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़; प्रयागराज में भक्तों ने उतारी आरती - GANGA DUSSEHRA CELEBRATION

ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है.

काशी के गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.
काशी के गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 5, 2025 at 12:11 PM IST

Updated : June 5, 2025 at 1:24 PM IST

5 Min Read

वाराणसी/प्रयागराज/उन्नाव/हापुड़/फर्रुखाबाद: आज यूपी में गंगा दशहरा का पर्व भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. काशी में मोक्ष की प्राप्ति के लिए श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी. गंगा घाटों पर तिल रखने तक की जगह नहीं दिखी. वहीं, प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा है. लाखों की संख्या में पहुंचे भक्त मां गंगा की आरती पूजन करते दिखे. यूपी के कानपुर, उन्नाव, मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में गंगा स्नान के लिए भक्तों की भारी भीड़ है. भक्त, गंगा स्नान के बाद दान-पुण्य भी करते नजर आए.

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर शाम की गंगा आरती आज विशेष होगी. गंगा दशहरा के पर्व पर यहां का नजारा देव दीपावली जैसा होगा. सुबह से ही गंगा घाटों पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ा. हर घाट पर स्नान करने वालों की जबरदस्त भीड़ है. काशी के घाटों पर मां गंगा का विधिवत पूजन भी किया जा रहा है. साधु-संतों के साथ स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर मां गंगा का दूग्धाभिषेकर किया. मां गंगा को साड़ी और चुनरी अर्पित की गई.

काशी में गंगा दशहरा का पर्व. (Video Credit: ETV Bharat)

काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजन: ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा दशहरा के पावन पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा भी विशिष्ट आयोजन किए जा रहे हैं. काशी विश्वनाथ धाम में विशेष पूजा-पाठ का आयोजन किया गया. मां गंगा का जलाभिषेक किया गया. मान्यता है, कि गंगा दशहरा वह तिथि है, जब मां गंगा, शिवजी की जटाओं से धरती पर अवतरित हुईं. इस दिन गंगा स्नान करने से पापों का क्षय होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस पुण्य आयोजन में न्यास के अधिकारियों, कार्मिकों, अर्चकों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए.

प्रयागराज में गंगा दशहरा की धूम: प्रयागराज में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर भक्तों की भीड़ उमड़ी है. इस दिन पवित्र गंगा नदी के किनारे लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाकर अपने पापों से मुक्ति की कामना करते हैं. प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि गंगा दशहरा पर श्रद्धा की डुबकी लगाने से जीवन में पवित्रता आती है. तीन नदियों के संगम स्थल प्रयागराज में गंगा दशहरा के मौके पर पावन डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. यहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर गंगा दशहरा का विशेष महत्व है. गंगा स्नान के साथ-साथ दान-पुण्य और पूजा-पाठ का आयोजन चल रहा है.

प्रयागराज में गंगा स्नान को पहुंचे भक्त. (Video Credit: ETV Bharat)

उन्नाव के गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़: उन्नाव के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. यहां के बक्सर, शुक्लागंज, गंगाघाट, बालूघाट और आनंद घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए. घाटों पर पुलिस बल और गोताखोरों की तैनाती की गई. पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली. जिले के सभी प्रमुख घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि उन्नाव के गंगा घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. किसी अनहोनी को टालने एनडीआरएफ की टीम को स्टैंडबाय पर रखा गया है. ड्रोन कैमरों से भीड़ पर नजर रखी गई. भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की गई. घाटों की सफाई, पानी की व्यवस्था और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है. सिविल डिफेंस, राहत और बचाव दल के सदस्य भी मौजूद रहे.

हापुड़ के बृजघाट पर आस्था की डुबकी: जनपद हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र मे तीर्थ नगरी बृजघाट, गंगा घाट पर गंगा दशहरा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. गंगा घाटों पर गोताखोर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मौजूद रहे. ब्रजघाट पर डीएम अभिषेक पांडेय और एसपी ज्ञानंजय सिंह सहित उच्चाधिकारी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे. श्रद्धालुओं को हाईवे पर जाम से परेशानी न हो इसलिए पुलिस प्रशासन ने पहले ही रूट डायवर्जन कर दिया था. भारी वाहनों को शहर के अंदर एंट्री बंद कर दी गई थी. यहां हापुड़ सहित आसपास के जनपदों और हरियाणा, राजस्थान, पंजाब सहित अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचे. गंगा घाट हर-हर गंगे का जयकारा लगता रहा.

गंगा में दुग्धाभिषेक करते श्रद्धालु.
गंगा में दुग्धाभिषेक करते श्रद्धालु. (Photo Credit: ETV Bharat)

फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर उमड़ी भीड़: फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर सुबह से ही गंगा में लाखों श्रद्धालुओं आस्था की डुबकी लगाई. हर-हर गंगे के जयकारों के साथ श्रद्धालु गंगा स्नान कर दान कर पुण्य करते दिखे. गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने बताया कि फर्रुखाबाद जनपद समेत एटा, इटावा, मैनपुरी, हरदोई, शाहजहांपुर और मध्य प्रदेश के भिंड ग्वालियर से गंगा स्नान करने श्रद्धालु पहुंचे. पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के उपाय किए गए. सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने पुलिस बल के साथ पांचाल घाट पर व्यवस्था का जायजा लिया. सुरक्षा की दृष्टि से गंगा नदी में PAC सहित लोकल गोटखोरों को भी लगाया गया.

यह भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर में आज माता सीता संग विराजेंगे ये 7 भगवान; अभिजीत मुहूर्त में राम दरबार की होगी प्राण प्रतिष्ठा, सीएम योगी करेंगे पहली आरती

वाराणसी/प्रयागराज/उन्नाव/हापुड़/फर्रुखाबाद: आज यूपी में गंगा दशहरा का पर्व भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. काशी में मोक्ष की प्राप्ति के लिए श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी. गंगा घाटों पर तिल रखने तक की जगह नहीं दिखी. वहीं, प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा है. लाखों की संख्या में पहुंचे भक्त मां गंगा की आरती पूजन करते दिखे. यूपी के कानपुर, उन्नाव, मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में गंगा स्नान के लिए भक्तों की भारी भीड़ है. भक्त, गंगा स्नान के बाद दान-पुण्य भी करते नजर आए.

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर शाम की गंगा आरती आज विशेष होगी. गंगा दशहरा के पर्व पर यहां का नजारा देव दीपावली जैसा होगा. सुबह से ही गंगा घाटों पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ा. हर घाट पर स्नान करने वालों की जबरदस्त भीड़ है. काशी के घाटों पर मां गंगा का विधिवत पूजन भी किया जा रहा है. साधु-संतों के साथ स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में एकजुट होकर मां गंगा का दूग्धाभिषेकर किया. मां गंगा को साड़ी और चुनरी अर्पित की गई.

काशी में गंगा दशहरा का पर्व. (Video Credit: ETV Bharat)

काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजन: ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा दशहरा के पावन पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा भी विशिष्ट आयोजन किए जा रहे हैं. काशी विश्वनाथ धाम में विशेष पूजा-पाठ का आयोजन किया गया. मां गंगा का जलाभिषेक किया गया. मान्यता है, कि गंगा दशहरा वह तिथि है, जब मां गंगा, शिवजी की जटाओं से धरती पर अवतरित हुईं. इस दिन गंगा स्नान करने से पापों का क्षय होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस पुण्य आयोजन में न्यास के अधिकारियों, कार्मिकों, अर्चकों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए.

प्रयागराज में गंगा दशहरा की धूम: प्रयागराज में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर भक्तों की भीड़ उमड़ी है. इस दिन पवित्र गंगा नदी के किनारे लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाकर अपने पापों से मुक्ति की कामना करते हैं. प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि गंगा दशहरा पर श्रद्धा की डुबकी लगाने से जीवन में पवित्रता आती है. तीन नदियों के संगम स्थल प्रयागराज में गंगा दशहरा के मौके पर पावन डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. यहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर गंगा दशहरा का विशेष महत्व है. गंगा स्नान के साथ-साथ दान-पुण्य और पूजा-पाठ का आयोजन चल रहा है.

प्रयागराज में गंगा स्नान को पहुंचे भक्त. (Video Credit: ETV Bharat)

उन्नाव के गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़: उन्नाव के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. यहां के बक्सर, शुक्लागंज, गंगाघाट, बालूघाट और आनंद घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए. घाटों पर पुलिस बल और गोताखोरों की तैनाती की गई. पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली. जिले के सभी प्रमुख घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि उन्नाव के गंगा घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. किसी अनहोनी को टालने एनडीआरएफ की टीम को स्टैंडबाय पर रखा गया है. ड्रोन कैमरों से भीड़ पर नजर रखी गई. भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की गई. घाटों की सफाई, पानी की व्यवस्था और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है. सिविल डिफेंस, राहत और बचाव दल के सदस्य भी मौजूद रहे.

हापुड़ के बृजघाट पर आस्था की डुबकी: जनपद हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र मे तीर्थ नगरी बृजघाट, गंगा घाट पर गंगा दशहरा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. गंगा घाटों पर गोताखोर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मौजूद रहे. ब्रजघाट पर डीएम अभिषेक पांडेय और एसपी ज्ञानंजय सिंह सहित उच्चाधिकारी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे. श्रद्धालुओं को हाईवे पर जाम से परेशानी न हो इसलिए पुलिस प्रशासन ने पहले ही रूट डायवर्जन कर दिया था. भारी वाहनों को शहर के अंदर एंट्री बंद कर दी गई थी. यहां हापुड़ सहित आसपास के जनपदों और हरियाणा, राजस्थान, पंजाब सहित अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचे. गंगा घाट हर-हर गंगे का जयकारा लगता रहा.

गंगा में दुग्धाभिषेक करते श्रद्धालु.
गंगा में दुग्धाभिषेक करते श्रद्धालु. (Photo Credit: ETV Bharat)

फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर उमड़ी भीड़: फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर सुबह से ही गंगा में लाखों श्रद्धालुओं आस्था की डुबकी लगाई. हर-हर गंगे के जयकारों के साथ श्रद्धालु गंगा स्नान कर दान कर पुण्य करते दिखे. गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने बताया कि फर्रुखाबाद जनपद समेत एटा, इटावा, मैनपुरी, हरदोई, शाहजहांपुर और मध्य प्रदेश के भिंड ग्वालियर से गंगा स्नान करने श्रद्धालु पहुंचे. पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के उपाय किए गए. सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने पुलिस बल के साथ पांचाल घाट पर व्यवस्था का जायजा लिया. सुरक्षा की दृष्टि से गंगा नदी में PAC सहित लोकल गोटखोरों को भी लगाया गया.

यह भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर में आज माता सीता संग विराजेंगे ये 7 भगवान; अभिजीत मुहूर्त में राम दरबार की होगी प्राण प्रतिष्ठा, सीएम योगी करेंगे पहली आरती

Last Updated : June 5, 2025 at 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.