कानपुर/फर्रुखाबाद/फिरोजाबा: उत्तर प्रदेश में गंगा दशहरा पर्व पर नदियों में पवित्र स्नान करने में 7 लोगों की मौत हो गई. कानपुर में एक किशोरी और 2 युवकों की डूबने से मौत हो गई. दोनों युवक डूब रही किशोरी को बचाने के लिए पानी में उतरे थे. लेकिन, अपनी जान भी नहीं बचा पाए. वहीं फर्रुखाबाद में गंगा स्नान के लिए गए 2 युवकों की मौत हो गई. इसी प्रकार फिरोजाबाद में एक बच्चे और एक किशोरी की जान चली गई.
कानपुर में 3 की मौत: कानपुर जिले के बिल्हौर में गुरुवार को गंगा दशहरा पर गंगा नहाने के लिए पहुंचे दो युवक और एक किशोरी डूब गए. स्थानीय लोगों ने जब तीनों को डूबता हुआ देखा तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. चीख-पुकार सुनकर गोताखोर मौके पहुंचे और तीनों की तलाश की शुरू की.
काफी कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने तीनों को बाहर निकाला लिया. इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी बिल्हौर अमरनाथ व बिल्हौर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस एम्बुलेंस की मदद से तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों युवक और किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दे दी है, वहीं तीनों की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पुलिस के मुताबिक, बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्लूपुरवा मजरे सेन में अपने रिश्तेदार के यहां कानपुर देहात के शिवली थाना निवासी बलराम पुत्र चंदा उम्र (22) वर्ष और कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत समुवा गांव निवासी संदीप पुत्र रामविलास उम्र (22) वर्ष पहुंचे हुए थे.
गुरुवार की सुबह जब बलराम और संदीप दोनों गंगा में नहाने के लिए जा रहे थे. तभी प्रियंका पुत्री सर्वेश उम्र (14) वर्ष की उनके साथ नहाने के लिए चली गई. इस दौरान जब तीनों गंगा में नहा रहे थे, तभी अचानक वह गहरे पानी में चले गए. लोगों ने जब तीनों को डूबता हुआ देखा तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया.
इस बीच मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई. शोर-शराबा सुनकर गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाई और काफी कड़ी मशक्कत के बाद प्रियंका व बलराम को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया. संदीप की तलाश में गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन चलाया काफी देर के बाद जाल के माध्यम से गोताखोरों ने संदीप की तलाश कर उसे भी बाहर निकाल लिया.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. किसी भी तरह की हंगामा की स्थिति न बने, इसको लेकर एसीपी बिल्हौर अमरनाथ कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जैसे ही तीनों की मौत की जानकारी परिजनों को हुई तो रोते और बिलखते हुए परिजन भी मौके पर पहुंच गए. इस घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.
इस पूरे मामले में बिल्हौर एसीपी अमरनाथ ने बताया कि बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्लूपुरवा गांव में एक खेत है, जिसमें लोग खेती किसानी करते हैं. उसी के सामने से गंगा जी बह रही है. उन्होंने बताया कि गंगा में गुरुवार की सुबह प्रियंका नाम की बच्ची गंगा में स्नान करने के लिए गई थी.
जब वह डूबने लगी तो उन्हीं के घर पर रिश्तेदारी में आए हुए दो लोग संदीप और बलराम भी बच्ची को बचाने के लिए गंगा में कूद गए. इससे तीनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए. सूचना मिलते की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीण-गोताखोरों की मदद से तीनों को बाहर निकाल कर सीएससी भेजा गया. जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फिरोजाबाद में 2 की मौत: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में गंगा दशहरा के मौके पर दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक 8 साल का बालक और दूसरा 16 साल का किशोर है. 8 साल का बालक अपने दो अन्य साथियों के साथ एका थाना क्षेत्र में एक नहर में नहाने के लिए गया था. इसी दौरान यह तीनों बालक गहरे पानी में चले गए. अन्य लोगों के चीख पुकार मचाने के बाद गोताखोरों ने दो बालकों को तो बचा लिया जबकि एक को नहीं बच सके और डूबने से उसकी मौत हो गई. मृतक बालक का नाम अभिषेक पुत्र वीरेंद्र है, जो एका के गांव गढ़िया खास का रहने वाला था.
दूसरा हादसा लाइनपार थाना क्षेत्र में हुआ जहां पर गंगा दशहरा के मौके पर बसई मोहम्मदपुर के गांव नगला गोकुल निवासी 16 वर्षीय युवक रंजीत यादव लाइनपार थाना क्षेत्र के गांव नयाबांस के पास यमुना नदी में नहाने गया था. किसी तरह पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. उसके डूबने की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने शोर मचाया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. बाद में रंजीत का शव बरामद किया गया.
फर्रुखाबाद की गंगा में डूबने से दो युवकों की मौत: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज कोतवाली के ग्राम सिनौली के पास गंगा दशहरे के पर्व पर गंगा नदी में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. जिससे परिवार जन में कोहराम मच गया. परिजनों के मुताबिक, मेरापुर थाना ग्राम नगला वीरबल निवासी सचिन यादव उर्फ छबि पुत्र श्यामवीर 20 वर्ष व रमन यादव पुत्र रघुवीर तीन चार साथियों के साथ गंगा नहाने गया था. गुरुवार सुबह करीब 9:00 बजे नहाते समय दोनों युवक गहरे पानी में जाने से डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को लगाकर गंगा में डूबे दोनों युवकों को बाहर निकलवाया गया. इसके बाद दोनों युवकों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः क्या यूपी में आज भी आएगी आंधी-बारिश, या शुरू होगा गर्मी का प्रकोप? देखिए क्या कहती है IMD की रिपोर्ट