बक्सर : बिहार में फायरिंग आम बात हो चली है. इसका नजारा एक बार फिर से बक्सर में देखने को मिला. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पीसी कॉलेज के पास तिलक समारोह में पहुंचे दो गैंग के बीच अचानक अंधाधुंध गोलियां चलने लगी. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है. गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
बक्सर में गैंगवार : मिली जानकारी के अनुसार, तिलक समारोह में दोनों गैंग के लोग आमंत्रित थे. किसी बात को लेकर पहले कहा सुनी हुई, उसके बाद अचानक गोलियां चलने लगी. इस दौरान अभय कुमार श्रीवास्तव नामक एक व्यक्ति को जांघ में गोली लग गई. जिसके बाद तिलक समारोह में अफरा तफरी मच गई.
हिरासत में एक शूटर : आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल अभय कुमार श्रीवास्तव को विश्वामित्र अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना के बाद दलबल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस एक शूटर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
''एक तिलक समारोह में 5 से 7 राउंड गोली चली है. जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है. पीड़ित पक्ष के द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस विशाल श्रीवास्तव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दो गैंग के बीच यह गैंगवार है इसका अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.''- चंदन यादव, एसआई, मुफस्सिल थाना
क्या कहते हैं डॉक्टर ? : घायल का इलाज कर रहे डॉक्टर राजीव झा ने बताया कि देर रात अभय कुमार श्रीवास्तव नामक एक व्यक्ति को लेकर लोग अस्पताल आए थे. जिनके जांघ में गोली लगी थी. ऑपरेशन कर गोली को निकाल दिया गया है.
22 राउंड फायरिंग का आरोप : गौरतलब है कि देर रात हुए इस गैंगवार को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दो गैंग के बीच लगभग 22 राउंड गोली चली है. इसमें से एक गैंग का हाथ प्रोपर्टी डीलर हृदय यादव हत्याकांड में भी है.
ये भी पढ़ें :-
बक्सर में दुकान में घुसकर दुकानदार को मारी गोली, पहले कटोरा मांगा फिर ठोक दिया
पति की हत्या की आरोपी महिला का मर्डर, जेल से निकलने के कुछ दिनों बाद ही बदमाशों ने मारी गोली
बक्सर में पेट्रोल पंप मालिक को मारी गोली, आपसी रंजिश या रंगदारी की आशंका, छानबीन में जुटे एसपी