रोहतकः जिले के रिटौली गांव में गैंगवार में हुई हत्या में शामिल एक आरोपी को जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा-1 ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इस हत्याकांड में विदेश में रह रहे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम सामने आया था.
क्या है मामलाः 1 जून को रिटौली गांव निवासी अनिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाइक पर आए युवकों ने इस हत्या को अंजाम दिया था. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में मृतक के भाई सुनील की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया था. इस हत्या में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम सामने आया था. एसपी ने इस हत्याकांड की जांच अपराध जांच शाखा-1 को सौंपी.
2 पक्षों के रंजिश बना कई हत्याओं का कारणः अपराध जांच शाखा के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने जांच के बाद रोहतक जिला के माड़ौदी जाटान गांव निवासी दीपक को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड में अन्य आरोपी फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रिटौली गांव में 2 पक्षों के बीच रंजिश चल रही है. इस वजह से कई हत्याएं हो चुकी हैं. ऐसे में पुलिस द्वारा बार-बार गांव में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी रंजिश के चलते मोखरा गांव निवासी भूमित, मनीष धोलिया, माड़ौदी जाटान गांव निवासी दीपक, मोहित और मदीना गांव निवासी दीपक ने रिटौली गांव निवासी अनिल की हत्या की योजना बनाई.
हरियाणा और दिल्ली में दर्ज हैं कई मामलेः एक जून की सुबह अनिल जब खेत में जाने के लिए घर से निकला तो पहले से ही तैयार बैठे मनीष धोलिया, मोहित और दीपक ने गोलियों की बौछार कर हत्या कर दी. हत्या की पूरी योजना विदेश में रह रहे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने रची थी. अपराध जांच शाखा प्रभारी ने बताया कि पुलिस जांच टीम ने इस हत्याकांड में शामिल माड़ौदी जाटान गांव निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ सोनीपत जिला के खरखौदा पुलिस स्टेशन, रोहतक जिला के सिटी पुलिस स्टेशन, शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन, कलानौर पुलिस स्टेशन और दिल्ली के अलीपुर पुलिस स्टेशन में कई आपराधिक केस दर्ज हैं.