ETV Bharat / state

गैंगरेप पीड़िता ने की आत्महत्या, आरोपी बना रहे थे समझौते का दबाव, अपहरण के बाद की थी घिनौनी हरकत, SI निलंबित - kannauj gang rape victim suicide

कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता के आत्महत्या (Kannauj News) करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 9:21 AM IST

किशोरी ने कर ली आत्महत्या
किशोरी ने कर ली आत्महत्या (Photo credit: ETV Bharat)
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद (Video credit: ETV Bharat)

कन्नौज : जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में गैंगरेप पीड़िता (17) ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की जानकारी होते ही गांव में सन्नाटा पसर गया. परिजनों ने आरोपियों पर समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले में लापरवाही बरतने पर एसआई को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक 11 जुलाई को किशोरी (17) शौच के लिए खेत में गई थी. इस दौरान पड़ोसी गांव निवासी बाइक सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया था. इसके बाद दिल्ली में ले जाकर दोनों ने गैंगरेप किया था. उसके बाद दोनों आरोपियों ने किशोरी को धमका कर वापस छोड़ दिया. किशोरी ने घर में आपबीती बताई तो परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन समय रहते पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

किशोरी के परिजनों का आरोप है कि आरोपी लगातार परिजनों पर समझौता का दबाव बना रहे थे. समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे, जिससे भयभीत होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर सीओ पुलिस बल लेकर घटना स्थल पहुंच गए. पीड़ितों की तहरीर लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि 11 जुलाई को सौरिख थाने में नाबालिग की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था. 14 जुलाई को किशोरी को बरामद कर लिया गया था. 18 जुलाई को कोर्ट में किशोरी के बयान दर्ज कराए गए थे. किशोरी ने बताया था कि दो लड़के अपहरण कर दिल्ली के गए थे. दोनों ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया था. 23 जुलाई को पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. मामले की शुरूआती जांच में विवेचक दरोगा मान सिंह की लापरवाही सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया है. दोनों आरोपी में एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे को पकड़ने के लिए टीम दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी की मांग, मेरठ एसएसपी से रेप पीड़िता ने लगायी मदद की गुहार

यह भी पढ़ें : पानी की टंकी पर चढ़ी रेप पीड़िता, आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर घंटों किया हंगामा, कमिश्नर कार्यालय के पास चला हाईटेंशन ड्रामा - Rape victim climbed on water tank

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद (Video credit: ETV Bharat)

कन्नौज : जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में गैंगरेप पीड़िता (17) ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की जानकारी होते ही गांव में सन्नाटा पसर गया. परिजनों ने आरोपियों पर समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले में लापरवाही बरतने पर एसआई को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक 11 जुलाई को किशोरी (17) शौच के लिए खेत में गई थी. इस दौरान पड़ोसी गांव निवासी बाइक सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया था. इसके बाद दिल्ली में ले जाकर दोनों ने गैंगरेप किया था. उसके बाद दोनों आरोपियों ने किशोरी को धमका कर वापस छोड़ दिया. किशोरी ने घर में आपबीती बताई तो परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन समय रहते पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

किशोरी के परिजनों का आरोप है कि आरोपी लगातार परिजनों पर समझौता का दबाव बना रहे थे. समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे, जिससे भयभीत होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर सीओ पुलिस बल लेकर घटना स्थल पहुंच गए. पीड़ितों की तहरीर लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि 11 जुलाई को सौरिख थाने में नाबालिग की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था. 14 जुलाई को किशोरी को बरामद कर लिया गया था. 18 जुलाई को कोर्ट में किशोरी के बयान दर्ज कराए गए थे. किशोरी ने बताया था कि दो लड़के अपहरण कर दिल्ली के गए थे. दोनों ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया था. 23 जुलाई को पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. मामले की शुरूआती जांच में विवेचक दरोगा मान सिंह की लापरवाही सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया है. दोनों आरोपी में एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे को पकड़ने के लिए टीम दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी की मांग, मेरठ एसएसपी से रेप पीड़िता ने लगायी मदद की गुहार

यह भी पढ़ें : पानी की टंकी पर चढ़ी रेप पीड़िता, आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर घंटों किया हंगामा, कमिश्नर कार्यालय के पास चला हाईटेंशन ड्रामा - Rape victim climbed on water tank

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.