ETV Bharat / state

नाबालिग को प्यार के जाल में फंसाकर बुलाया घर, फिर साथी के साथ किया गैंगरेप - GANG RAPE CASE MANGLAUR

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 7, 2025 at 7:30 PM IST

Updated : April 7, 2025 at 8:40 PM IST

2 Min Read

रुड़की: हरिद्वार जिले में रुड़की के पास मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में 16 साल का नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि दोस्त ने ही पहले नाबालिग लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर अपने दोस्त के साथ मिलकर पीड़िता से गैंगरेप किया. आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने किसी को कुछ बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने पीड़िता की बहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक इस मामले में पीड़िता की बहन ने पुलिस को तहरीर दी थी. महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि बीते शनिवार पांच अप्रैल देर शाम दो युवक उसकी 16 वर्षीय बहन को बहला फुसलाकर ले गए. आरोप है कि आरोपियों में से एक युवक उसकी बहन को अपने घर ले गया, जहां पर उन्होंने उसकी नाबालिग बहन से डरा धमका कर बारी-बारी से उसके गैंगरेप किया.

आरोप है कि गैंगरेप के बाद दोनों आरोपियों ने किशोरी को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. हालांकि जब पीड़िता ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी मौका पाकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. बताया गया है कि दोनों आरोपी फरार है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.

आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है, साथ ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
-शांति कुमार, प्रभारी निरीक्षक, मंगलौर कोतवाली-

पढ़ें--

रुड़की: हरिद्वार जिले में रुड़की के पास मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में 16 साल का नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि दोस्त ने ही पहले नाबालिग लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर अपने दोस्त के साथ मिलकर पीड़िता से गैंगरेप किया. आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने किसी को कुछ बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने पीड़िता की बहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक इस मामले में पीड़िता की बहन ने पुलिस को तहरीर दी थी. महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि बीते शनिवार पांच अप्रैल देर शाम दो युवक उसकी 16 वर्षीय बहन को बहला फुसलाकर ले गए. आरोप है कि आरोपियों में से एक युवक उसकी बहन को अपने घर ले गया, जहां पर उन्होंने उसकी नाबालिग बहन से डरा धमका कर बारी-बारी से उसके गैंगरेप किया.

आरोप है कि गैंगरेप के बाद दोनों आरोपियों ने किशोरी को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. हालांकि जब पीड़िता ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी मौका पाकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. बताया गया है कि दोनों आरोपी फरार है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.

आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है, साथ ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
-शांति कुमार, प्रभारी निरीक्षक, मंगलौर कोतवाली-

पढ़ें--

Last Updated : April 7, 2025 at 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.