ETV Bharat / state

राहुल गांधी के आरोपों पर शेखावत का पलटवार, कहा– संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने की साजिश - GAJENDRA SINGH SHEKHAWAT ON RAHUL

राहुल गांधी द्वारा चुनावों में धांधली के आरोप पर शेखावत ने पलटवार करते हुए कहा कि वे देश की छवि को धूमिल कर रहे हैं.

गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 7, 2025 at 8:12 PM IST

2 Min Read

जोधपुर: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. हाल ही में राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र चुनाव में धांधली के आरोप लगाने और बिहार में भी वैसी ही आशंका जताने को लेकर शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी लगातार भारत की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाकर देश की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

शनिवार को जोधपुर पहुंचे शेखावत ने कहा कि “राहुल गांधी का काम ही यह रहा है कि वे भारत की उपलब्धियों को कमतर आंकें और संवैधानिक संस्थाओं पर संदेह करें, लेकिन भगवान की कृपा है कि देश की जनता उनके इन बयानों पर पहले भी विश्वास नहीं करती थी और अब भी नहीं कर रही है. जिस प्रकार की परिस्थितियां बनी हैं, उससे लगता है कि भविष्य में भी जनता उन्हें गंभीरता से नहीं लेगी.” शेखावत ने यह भी कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं पर बार-बार सवाल उठाना न सिर्फ लोकतंत्र का अपमान है, बल्कि इससे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश की साख को नुकसान पहुंचता है.

गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV Bharat Jodhpur)

इसे भी पढ़ें- संसद के मानसून सत्र में विपक्ष को मिलेगा हर सवाल का जवाब : शेखावत

राहुल गांधी ने लगाए थे चुनाव 'फिक्सिंग' के आरोप: गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में एक लेख में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को ‘फिक्स’ बताया था और आरोप लगाया था कि चुनाव में धांधली की गई. उन्होंने यह भी आशंका जताई कि बिहार में होने वाले आगामी चुनावों में भी ऐसी ही स्थिति हो सकती है.

गुर्जर आंदोलन पर बोले शेखावत: राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर समाज के आंदोलन की सुगबुगाहट के बीच शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार और समाज के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत जारी है. उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार इस मुद्दे का कोई न कोई समाधान जरूर निकालेगी.

इसे भी पढ़ें- 'गौरी-गजनवी को हमारे पूर्वजों ने सबक सिखाया था, अब भी सीखा देंगे' : शेखावत

जोधपुर: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. हाल ही में राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र चुनाव में धांधली के आरोप लगाने और बिहार में भी वैसी ही आशंका जताने को लेकर शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी लगातार भारत की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाकर देश की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

शनिवार को जोधपुर पहुंचे शेखावत ने कहा कि “राहुल गांधी का काम ही यह रहा है कि वे भारत की उपलब्धियों को कमतर आंकें और संवैधानिक संस्थाओं पर संदेह करें, लेकिन भगवान की कृपा है कि देश की जनता उनके इन बयानों पर पहले भी विश्वास नहीं करती थी और अब भी नहीं कर रही है. जिस प्रकार की परिस्थितियां बनी हैं, उससे लगता है कि भविष्य में भी जनता उन्हें गंभीरता से नहीं लेगी.” शेखावत ने यह भी कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं पर बार-बार सवाल उठाना न सिर्फ लोकतंत्र का अपमान है, बल्कि इससे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश की साख को नुकसान पहुंचता है.

गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV Bharat Jodhpur)

इसे भी पढ़ें- संसद के मानसून सत्र में विपक्ष को मिलेगा हर सवाल का जवाब : शेखावत

राहुल गांधी ने लगाए थे चुनाव 'फिक्सिंग' के आरोप: गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में एक लेख में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को ‘फिक्स’ बताया था और आरोप लगाया था कि चुनाव में धांधली की गई. उन्होंने यह भी आशंका जताई कि बिहार में होने वाले आगामी चुनावों में भी ऐसी ही स्थिति हो सकती है.

गुर्जर आंदोलन पर बोले शेखावत: राजस्थान में एक बार फिर गुर्जर समाज के आंदोलन की सुगबुगाहट के बीच शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार और समाज के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत जारी है. उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार इस मुद्दे का कोई न कोई समाधान जरूर निकालेगी.

इसे भी पढ़ें- 'गौरी-गजनवी को हमारे पूर्वजों ने सबक सिखाया था, अब भी सीखा देंगे' : शेखावत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.