छिन्दवाड़ा : शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर विश्व प्रसिद्ध चमत्कारी हनुमान मंदिर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी परिवार सहित दर्शन करने पहुंचे. वहीं सिमरिया में मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा के दर्शन करने पूर्व सीएम कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ पहुंचे औऱ यहां अभिषेक किया.

जाम सांवली में नितिन गडकरी ने किया पूजन
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी परिवार सहित चमत्कारिक हनुमान मंदिर, जाम सांवली पहुंचे थे. यहां उन्होंने हनुमान जी की प्रतिमा के दर्शन किए. इस दौरान मंदिर ट्रस्टियों ने उनसे जाम बजाज जोड़ से ग्राम राजना तक लगभग 25 किमी लंबी फोरलेन सड़क निर्माण की मांग की.

मंदिर ट्रस्टी अजय धवले ने बताया, '' गडकरी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों से बातचीत की, जिससे संकेत मिलते हैं कि क्षेत्रवासियों को जल्द ही नई फोरलेन सड़क की सौगात मिल सकती है. यह सड़क न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि स्थानीय विकास में भी सहायक होगी.

कमलनाथ-नकुलनाथ ने किए सबसे ऊंचे हनुमान के दर्शन
पूर्व सीएम कमलनाथ भी छिंदवाड़ा के सिमरिया पहुंचे. यहां उन्होंने मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा के दर्शन किए और गदा यात्रा को भी रवाना किया. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, '' पावन सिमरिया धाम निर्माण के पीछे मेरी आस्था है. मैंने सरकारी भूमि पर नहीं बल्कि स्वयं की भूमि पर मंदिर का निर्माण कराया है. मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि श्री हनुमान जी का मंदिर है, जिससे हम सभी की धार्मिक आस्था जुड़ी हुई हैं."
भूत-प्रेत बाधा दूर करते हैं हनुमान
विश्व प्रसिद्द चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जाम सावली के नाम से भी जाना जाता है. यहां भागवान हनुमान स्वयं भू लेटी हुई अवस्था में हैं. इस प्रतिमा की यहां स्थापना के सम्बन्ध में कोई विशेष प्रमाण तो नहीं है किंतु इसकी कई रोचक कथाएं हैं. इसमें रामायण संजीवनी पर्वत और महाभारत से जुड़ी कई मान्यताएं हैं.
दावा किया जाता है कि चमत्कारिक हनुमान मंदिर में दर्शन करने से कई तरह की बीमारियां ठीक होती हैं और कई भूत प्रेत बाधाएं दूर होती हैं. हनुमानजी की लेटी हुई प्रतिमा का नाभि से निकलने वाले जल का भी विशेष महत्व है. कहा जाता है कि मंदिर परिसर की हवा इतनी शक्तिशाली है कि प्रेत बाधा से ग्रसित लोग एक किलोमीटर दूर से ही झूमना शुरू कर देते है.
यह भी पढ़ें -