ETV Bharat / state

2 दशक बाद इंदौर लौटे केंद्रीय मंत्री, बोले-अहिल्या देवी की तरह काम कर रहे पीएम मोदी - G KISHAN REDDY REACHED INDORE

अहिल्या देवी की 300वी जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी. अहिल्या देवी को बताया अच्छी प्रशासक.

G Kishan Reddy reached indore
इंदौर लौटे जी किशन रेड्डी (X Image @kishanreddybjp)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 22, 2025 at 6:54 AM IST

Updated : May 22, 2025 at 7:16 AM IST

2 Min Read

इंदौर: इंदौर से हर किसी की यादें जुड़ी हुई हैं, इनमें केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी का नाम भी शुमार है. जो बुधवार को अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने इंदौर को लेकर अपने पुराने दिनों की यादें साझा की. दरअसल पुण्य श्लोका मां अहिल्या देवी की 300वी जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा विशेष कार्यक्रम 19 मई से लेकर 31 मई तक आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के अंतर्गत बुधवार को जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मां अहिल्या पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

24 साल पहले इंदौर आए थे केंद्रीय मंत्री
इस अवसर पर जी किशन रेड्डी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''24 साल पहले वह इंदौर में युवा मोर्चा की बैठक मैं शामिल हुए थे. लेकिन 24 साल बाद अहिल्याबाई होलकर के जन्म तिथि के अवसर पर इंदौर आना हुआ. यह मेरे लिए सुखद है.'' उन्होंने कहा, ''वह महाकाल मंदिर दर्शन के लिए आए थे लेकिन इंदौर जाकर एहसास होता है कि यह शहर अनुशासन और स्वच्छता के मामले सबसे आगे था और रहेगा.''

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने की पीएम मोदी की तारीफ (ETV Bharat)

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अहिल्याबाई होलकर को याद करते हुए कहा ''अहिल्याबाई होलकर बहुत ही न्याय प्रिय थीं. जिसके बहुत सारे उदाहरण हमें इतिहास में देखने को मिले हैं. काशी विश्वनाथ का माता अहिल्याबाई ने जीर्णाद्धार किया, उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए देश के प्रधानमंत्री मोदीजी ने मंदिर का भव्य विकास किया.''

दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे पीएम मोदी
उन्होंने पूर्व सरकार पर तंज सकते हुए कहा, ''2014 के पूर्व पूरे देश में कई शहरों में बम विस्फोट होते रहते थे और उस समय की सरकारें कोई प्रतिक्रिया नहीं देती थी, परन्तु यह मोदी सरकार है. सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर करके दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. वर्तमान सरकार दूश्मनों को घर में घुसकर मारती है. आज पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर देख रही है. मोदी जी भारत को शक्तिशाली देश बनाने में लगे हुए हैं. भारत की जनता उनका साथ दे रही है.''

इंदौर: इंदौर से हर किसी की यादें जुड़ी हुई हैं, इनमें केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी का नाम भी शुमार है. जो बुधवार को अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने इंदौर को लेकर अपने पुराने दिनों की यादें साझा की. दरअसल पुण्य श्लोका मां अहिल्या देवी की 300वी जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा विशेष कार्यक्रम 19 मई से लेकर 31 मई तक आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के अंतर्गत बुधवार को जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मां अहिल्या पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

24 साल पहले इंदौर आए थे केंद्रीय मंत्री
इस अवसर पर जी किशन रेड्डी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''24 साल पहले वह इंदौर में युवा मोर्चा की बैठक मैं शामिल हुए थे. लेकिन 24 साल बाद अहिल्याबाई होलकर के जन्म तिथि के अवसर पर इंदौर आना हुआ. यह मेरे लिए सुखद है.'' उन्होंने कहा, ''वह महाकाल मंदिर दर्शन के लिए आए थे लेकिन इंदौर जाकर एहसास होता है कि यह शहर अनुशासन और स्वच्छता के मामले सबसे आगे था और रहेगा.''

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने की पीएम मोदी की तारीफ (ETV Bharat)

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अहिल्याबाई होलकर को याद करते हुए कहा ''अहिल्याबाई होलकर बहुत ही न्याय प्रिय थीं. जिसके बहुत सारे उदाहरण हमें इतिहास में देखने को मिले हैं. काशी विश्वनाथ का माता अहिल्याबाई ने जीर्णाद्धार किया, उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए देश के प्रधानमंत्री मोदीजी ने मंदिर का भव्य विकास किया.''

दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे पीएम मोदी
उन्होंने पूर्व सरकार पर तंज सकते हुए कहा, ''2014 के पूर्व पूरे देश में कई शहरों में बम विस्फोट होते रहते थे और उस समय की सरकारें कोई प्रतिक्रिया नहीं देती थी, परन्तु यह मोदी सरकार है. सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर करके दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. वर्तमान सरकार दूश्मनों को घर में घुसकर मारती है. आज पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर देख रही है. मोदी जी भारत को शक्तिशाली देश बनाने में लगे हुए हैं. भारत की जनता उनका साथ दे रही है.''

Last Updated : May 22, 2025 at 7:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.