ETV Bharat / state

गुरुग्राम में कुख्यात लुटेरा कालिया गिरफ्तार, लोगों को बेहोश कर करता था लूट, CCTV से खुलासा - GURGAON ROBBER ARRESTED

Gurgaon Robber Arrested: गुरुग्राम में गला दबाकर लूटने वाला कुख्यात राजू उर्फ कालिया गिरफ्तार. 1 अप्रैल को फर्नीचर कारोबारी से लूट, 13 मामलों में वांछित.

Gurgaon Robber Arrested
Gurgaon Robber Arrested (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 6, 2025 at 4:10 PM IST

2 Min Read

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में राहगीरों को बेहोश कर लूटपाट करने वाले एक खूंखार अपराधी को पुलिस ने आखिरकार धर दबोचा. आरोपी का नाम राजू उर्फ कालिया है, जो बिहार के मोतिहारी जिले के चांदपुर गांव का रहने वाला है. वह पिछले कई सालों से गुरुग्राम में रहकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस के मुताबिक, कालिया 13 से ज्यादा लूट और अन्य अपराधों के मामलों में वांछित था.

कैसे हुई लूट की वारदात: हाल ही में 1 अप्रैल 2025 को उसने गुरुग्राम के एक बड़े फर्नीचर कारोबारी को अपना निशाना बनाया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे CCTV फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर लिया. ईस्ट राजीव नगर के रहने वाले कपिल सैनी, जो फर्नीचर का कारोबार करते हैं, ने बताया कि 1 अप्रैल की रात वह सेक्टर 82 में अपने दोस्त राजेश के शोरूम "रिया वुड फर्नीचर" गए थे. वहां से 50 हजार रुपये लेकर वह ऑटो से घर के लिए निकले.

गुरुग्राम में कुख्यात लुटेरा कालिया गिरफ्तार (Etv Bharat)

घर के पास गली में ऑटो से उतरकर पैदल जाते वक्त अचानक एक युवक ने पीछे से उनकी गर्दन दबा दी. इसके बाद दो कारों के बीच ले जाकर उन्हें बेहोश कर दिया गया और उनके पैसे व मोबाइल लूट लिए गए. कपिल के मुताबिक, यह वारदात तीन बदमाशों ने मिलकर की थी.

CCTV ने खोला राज, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा: लूट के बाद कपिल ने हिम्मत नहीं हारी और आसपास के इलाके में लगे CCTV कैमरों की जांच की. घटनास्थल के सामने एक मकान में लगा कैमरा इस वारदात को रिकॉर्ड कर चुका था. कपिल ने वह फुटेज पुलिस को सौंपी. इसके आधार पर सेक्टर 31 क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की और मुखबिरों की सूचना पर कालिया को राजीव नगर के सब्जी मंडी चौक से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि कालिया भेष बदलने में माहिर था, जिसके चलते वह बार-बार बच निकलता था.

कालिया का आपराधिक इतिहास: पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के अनुसार, 35-36 साल का कालिया एक स्थानीय लूट गैंग का सरगना है. उसके खिलाफ चोरी, मारपीट, हथियार रखने और छीनाझपटी जैसे 13 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है. अब यह जांच की जा रही है कि कालिया बिहार या अन्य राज्यों में भी बड़ी वारदातों में शामिल था या नहीं. उससे पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- सामने आया गुरुग्राम में फर्नीचर कारोबारी से लूट का वीडियो, महज 1 मिनट में आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम - GURUGRAM ROBBERY CASE

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में राहगीरों को बेहोश कर लूटपाट करने वाले एक खूंखार अपराधी को पुलिस ने आखिरकार धर दबोचा. आरोपी का नाम राजू उर्फ कालिया है, जो बिहार के मोतिहारी जिले के चांदपुर गांव का रहने वाला है. वह पिछले कई सालों से गुरुग्राम में रहकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस के मुताबिक, कालिया 13 से ज्यादा लूट और अन्य अपराधों के मामलों में वांछित था.

कैसे हुई लूट की वारदात: हाल ही में 1 अप्रैल 2025 को उसने गुरुग्राम के एक बड़े फर्नीचर कारोबारी को अपना निशाना बनाया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे CCTV फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर लिया. ईस्ट राजीव नगर के रहने वाले कपिल सैनी, जो फर्नीचर का कारोबार करते हैं, ने बताया कि 1 अप्रैल की रात वह सेक्टर 82 में अपने दोस्त राजेश के शोरूम "रिया वुड फर्नीचर" गए थे. वहां से 50 हजार रुपये लेकर वह ऑटो से घर के लिए निकले.

गुरुग्राम में कुख्यात लुटेरा कालिया गिरफ्तार (Etv Bharat)

घर के पास गली में ऑटो से उतरकर पैदल जाते वक्त अचानक एक युवक ने पीछे से उनकी गर्दन दबा दी. इसके बाद दो कारों के बीच ले जाकर उन्हें बेहोश कर दिया गया और उनके पैसे व मोबाइल लूट लिए गए. कपिल के मुताबिक, यह वारदात तीन बदमाशों ने मिलकर की थी.

CCTV ने खोला राज, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा: लूट के बाद कपिल ने हिम्मत नहीं हारी और आसपास के इलाके में लगे CCTV कैमरों की जांच की. घटनास्थल के सामने एक मकान में लगा कैमरा इस वारदात को रिकॉर्ड कर चुका था. कपिल ने वह फुटेज पुलिस को सौंपी. इसके आधार पर सेक्टर 31 क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की और मुखबिरों की सूचना पर कालिया को राजीव नगर के सब्जी मंडी चौक से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि कालिया भेष बदलने में माहिर था, जिसके चलते वह बार-बार बच निकलता था.

कालिया का आपराधिक इतिहास: पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के अनुसार, 35-36 साल का कालिया एक स्थानीय लूट गैंग का सरगना है. उसके खिलाफ चोरी, मारपीट, हथियार रखने और छीनाझपटी जैसे 13 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है. अब यह जांच की जा रही है कि कालिया बिहार या अन्य राज्यों में भी बड़ी वारदातों में शामिल था या नहीं. उससे पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- सामने आया गुरुग्राम में फर्नीचर कारोबारी से लूट का वीडियो, महज 1 मिनट में आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम - GURUGRAM ROBBERY CASE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.