आगरा: देश में शनिवार को बकरीद (ईद-उल-अजहा) मनाई जा रही है. ईद-उल-अजहा के इस खास मौके पर नमाजियों के साथ ही पर्यटकों को मोहब्बत की निशानी ताजमहल में शनिवार को सुबह दो घंटे तक फ्री एंट्री मिलेगी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल में फ्री एंट्री का आदेश जारी किया है. इसके तहत सुबह 7 से 9 बजे तक ताजमहल में एंट्री फ्री रहेगी. इस दौरान ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट की टिकट विंडों बंद रहेंगी. ताजमहल की शाही मस्जिद में नमाज के बाद ही टिकट काउंटर खोले जाएंगे. लेकिन पर्यटकों को ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जाने के लिए टिकट लेना पड़ेगा.
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद स्मिथा एस कुमार ने बताया कि ताजमहल की शाही मस्जिद में ताजगंज के स्थानीय लोग ईद-उल-अजहा पर नमाज अदा करेंगे. इसलिए ताजमहल में दो घंटे (सुबह 7 से 9 बजे) तक अकीदतमंदों के साथ ही देशी और विदेशी पर्यटकों की भी एंट्री फ्री रहेगी. ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट की टिकट विंडो भी दो घंटे तक बंद रहेगी. इस दौरान यदि नमाजी और पर्यटकों को ताजमहल के मुख्य मकबरे पर जाना है तो उन्हें 200 रुपये का टिकट खरीदना होगा.
बता दें कि मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार और किला समेत अन्य स्मारक देखने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आगरा आते हैं. ताजमहल के दीदार के लिए हर भारतीय नागरिक की 50 रुपये का एंट्री टिकट है. जबकि, विदेशी पयटकों के लिए ये टिकट 1150 रुपये का है. भारतीय और विदेशी पर्यटकों को ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जाने के लिए 200 रुपये का टिकट लेना पड़ता है.
इन दिनों में भी रहती है ताजमहल में फ्री एंट्री
एएसआई की ओर से साल में कई अवसर पर ताजमहल में पर्यटकों की फ्री एंट्री रखी जाती है. एएसआई की ओर से मुगल बादशाह शहंशाह और शाहजहां के उर्स के चलते तीन दिन तक अकीदतमंदों के साथ ही पर्यटकों की फ्री एंट्री की थी. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, ईद-उल-फितर, विश्व संग्रहालय दिवस, विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन पर भी ताजमहल समेत देशभर के सभी स्मारकों में पर्यटकों की फ्री एंट्री थी.
इसे भी पढ़ें-377 साल में ताज महल में कितनी बार हुआ पानी का लीकेज, किस-किसके शासन काल में हुई मरम्मत?