पटना: बिहार में अक्टूबर-नवंबर के आसपास चुनाव होना है. बिहार में कांग्रेस अपनी राजनीति जमीन को मजबूत करने के लिए मेहनत रही है. वहीं पटना से बेहद चौंकाने वाली खबर आयी है. जहां लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पीए बनकर टिकट और पार्टी में पद दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर ठग को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पटना में ठग गिरफ्तार: सूचना पर गांधी मैदान थाने की पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए एग्जीबिशन रोड से एक शातिर ठग रजत कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी सरगना गौरव कुमार मौके का फायदा उठा फरार हो गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

राहुल गांधी का पीए बनकर करता था ठगी: गिरफ्तार शातिर ठग रजत कुमार ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि राहुल गांधी का पीए बनकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को फोन कर ठगी की घटना को अंजाम दिया करते थे. फिलहाल पुलिस के द्वारा फरार मुख्य सरगना गौरव कुमार की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.
हरियाणा का रहने वाला है ठग: दरअसल, शातिर ठग हरियाणा के सिरसा का रहने वाला है.ये राहुल गांधी के पीए कनिष्क सिंह बनकर नेताओं से संपर्क करता था.यह उन राज्यों के नेताओं से संपर्क साधता था,जहां चुनाव होने वाले हैं.

कईयों से की ठगी: राजत कुमार राहुल गांधी के पीए कनिष्क सिंह की आवाज में फोन पर बात करता था. जिससे किसी को शक न हो. गिरफ्तार राजत कुमार अपने साथी गौरव कुमार के साथ बिहार, पंजाब, आदि पार्टी में टिकट और पद दिलाने के नाम पर उसने कईयों से लाखों की ठगी की है.
"राहुल गांधी का पीए बनकर लोगों को ठगने वाले रजत कुमार गिरफ्तार किया गया है. फरार साथी गौरव कुमार की तलाश की जा रही है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है."- राजेश कुमार, थाना प्रभारी, गांधी मैदान
ये भी पढ़ें
- सेना में भर्ती के नाम पर ठगी, दानापुर में लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने पकड़ा
- कुछ इस तरह से हो रही ठगी.. 'परिवार पर है काला साया, पोटली पर रख दो गहना, 51 कदम बिना पीछे देखो चलो'.. और फिर..
- नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 महिला समेत 9 गिरफ्तार
- दिल्ली और बिहार पुलिस ने रेमडेसिविर, ऑक्सीजन सिलेंडर देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले को दबोचा