ETV Bharat / state

राहुल गांधी का PA बनकर लगाता था चूना, पटना पुलिस ने शातिर को किया गिरफ्तार - PATNA FRAUDSTER ARRESTED

पटना में राहुल गांधी के पीए के नाम पर नेताओं और कार्यकर्ताओं को टिकट दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की गई है.

राहुल गांधी का पीए बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार
राहुल गांधी का पीए बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 4, 2025 at 6:05 PM IST

2 Min Read

पटना: बिहार में अक्टूबर-नवंबर के आसपास चुनाव होना है. बिहार में कांग्रेस अपनी राजनीति जमीन को मजबूत करने के लिए मेहनत रही है. वहीं पटना से बेहद चौंकाने वाली खबर आयी है. जहां लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पीए बनकर टिकट और पार्टी में पद दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर ठग को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पटना में ठग गिरफ्तार: सूचना पर गांधी मैदान थाने की पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए एग्जीबिशन रोड से एक शातिर ठग रजत कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी सरगना गौरव कुमार मौके का फायदा उठा फरार हो गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

गांधी मैदान पुलिस
गांधी मैदान पुलिस (ETV Bharat)

राहुल गांधी का पीए बनकर करता था ठगी: गिरफ्तार शातिर ठग रजत कुमार ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि राहुल गांधी का पीए बनकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को फोन कर ठगी की घटना को अंजाम दिया करते थे. फिलहाल पुलिस के द्वारा फरार मुख्य सरगना गौरव कुमार की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

हरियाणा का रहने वाला है ठग: दरअसल, शातिर ठग हरियाणा के सिरसा का रहने वाला है.ये राहुल गांधी के पीए कनिष्क सिंह बनकर नेताओं से संपर्क करता था.यह उन राज्यों के नेताओं से संपर्क साधता था,जहां चुनाव होने वाले हैं.

गांधी मैदान थाने में ठग के खिलाफ शिकायत
गांधी मैदान थाने में ठग के खिलाफ शिकायत (ETV Bharat)

कईयों से की ठगी: राजत कुमार राहुल गांधी के पीए कनिष्क सिंह की आवाज में फोन पर बात करता था. जिससे किसी को शक न हो. गिरफ्तार राजत कुमार अपने साथी गौरव कुमार के साथ बिहार, पंजाब, आदि पार्टी में टिकट और पद दिलाने के नाम पर उसने कईयों से लाखों की ठगी की है.

"राहुल गांधी का पीए बनकर लोगों को ठगने वाले रजत कुमार गिरफ्तार किया गया है. फरार साथी गौरव कुमार की तलाश की जा रही है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है."- राजेश कुमार, थाना प्रभारी, गांधी मैदान

ये भी पढ़ें

पटना: बिहार में अक्टूबर-नवंबर के आसपास चुनाव होना है. बिहार में कांग्रेस अपनी राजनीति जमीन को मजबूत करने के लिए मेहनत रही है. वहीं पटना से बेहद चौंकाने वाली खबर आयी है. जहां लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पीए बनकर टिकट और पार्टी में पद दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर ठग को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पटना में ठग गिरफ्तार: सूचना पर गांधी मैदान थाने की पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए एग्जीबिशन रोड से एक शातिर ठग रजत कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी सरगना गौरव कुमार मौके का फायदा उठा फरार हो गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

गांधी मैदान पुलिस
गांधी मैदान पुलिस (ETV Bharat)

राहुल गांधी का पीए बनकर करता था ठगी: गिरफ्तार शातिर ठग रजत कुमार ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि राहुल गांधी का पीए बनकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को फोन कर ठगी की घटना को अंजाम दिया करते थे. फिलहाल पुलिस के द्वारा फरार मुख्य सरगना गौरव कुमार की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

हरियाणा का रहने वाला है ठग: दरअसल, शातिर ठग हरियाणा के सिरसा का रहने वाला है.ये राहुल गांधी के पीए कनिष्क सिंह बनकर नेताओं से संपर्क करता था.यह उन राज्यों के नेताओं से संपर्क साधता था,जहां चुनाव होने वाले हैं.

गांधी मैदान थाने में ठग के खिलाफ शिकायत
गांधी मैदान थाने में ठग के खिलाफ शिकायत (ETV Bharat)

कईयों से की ठगी: राजत कुमार राहुल गांधी के पीए कनिष्क सिंह की आवाज में फोन पर बात करता था. जिससे किसी को शक न हो. गिरफ्तार राजत कुमार अपने साथी गौरव कुमार के साथ बिहार, पंजाब, आदि पार्टी में टिकट और पद दिलाने के नाम पर उसने कईयों से लाखों की ठगी की है.

"राहुल गांधी का पीए बनकर लोगों को ठगने वाले रजत कुमार गिरफ्तार किया गया है. फरार साथी गौरव कुमार की तलाश की जा रही है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है."- राजेश कुमार, थाना प्रभारी, गांधी मैदान

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.