ETV Bharat / state

ट्रेवल एजेंसी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी, फ्री में विदेशी टूर का भी दिया झांसा - FRAUD OF GIVE FRANCHISE

भिलाई में टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी की गई है.

Fraud of give franchise
ट्रेवल एजेंसी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 11, 2025 at 2:00 PM IST

Updated : June 11, 2025 at 2:34 PM IST

3 Min Read

भिलाई : भिलाई स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के टूर एंड ट्रेवल एजेंसी की संचालक को दंपती ने लोटस ट्रेवल की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी कर ली. इस दंपती ने ऐसे ही कई लोगों को फ्रेंचाइजी के नाम पर फांसा और बाद में रकम समेटकर रफू चक्कर हो गए.अब पुलिस पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी ठगबाजों की तलाश में जुटी.जिसमें पुलिस को पता चला कि आरोपी बालोद और दुर्ग के जेल में पहले ही बंद हैं.इन दोनों को पहले ही आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया गया है.फिलहाल पुलिस ने मामले में धारा 420,120बी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है.

फ्री में टूर का झांसा देकर ठगी : भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि गांधी नगर स्मृति नगर निवासी टीवी.जय प्रदीप टूर एंड ट्रेवल्स के नाम से एजेंसी चलाता है. उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई कि लोटस ट्रेवल फ्री का ऑफिस सूर्या ट्रेजर आईलैंड मॉल जुनवानी भिलाई में था. लोटस ट्रेवल फ्री के संचालक नागेश कुमार एवं उसकी पत्नी आरती थे. दोनों ने लोगों को बताया कि वे फ्री में दुबई गोवा थाईलैंड का टूर कराते हैं.तब प्रार्थी नागेश कुमार से सूर्या मॉल स्थित ऑफिस में जाकर संपर्क किया. प्रार्थी को बताया कि टूर एंड ट्रेवल्स में टूर करने पर एक टूर फ्री या टूर नहीं करने के बदले में कैश बैक देने की योजना की जानकारी दी.

ट्रेवल एजेंसी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

पीड़ित ने पैसे किए ट्रांसफर : बातों से प्रभावित होने के बाद 6 जून 2022 को नागेश ने अपने कांटीनेंटल टूर एंड ट्रेवल्स की फ्रेंचाइजी देने की बात कही. नागेश की बातों में आकर जय प्रदीप ने 15 लाख रुपए आरटीजीएस कर दिया. इसके बाद आरोपी नागेश कुमारधारा एवं उसकी पत्नी आरती ने उसे प्रलोभित करने के लिए एक लाख रुपए का टूर एंड ट्रेवल्स का स्कीम के तहत लाभांश दिया.दोनों ने अक्टूबर 2022 में एक एग्रीमेंट किया. इसके बाद आरोपी दंपती के खाते में 30 लाख रुपए की रकम ट्रांसफर कर दी.आरोपियों के पास कुल 45 लाख रुपए की रकम पहुंचने पर दोनों सूर्या मॉल का ऑफिस बंद करके भाग गए.

दोनों आरोपी जेल में बंद : सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी दंपती की तलाश के दौरान पता चला कि उन्होंने प्रदीप के अलावा विवेक विश्वकर्मा और राम किशोर सिंह से अलग-अलग 10 लाख 40 हजार रुपए, इन्द्रजीत गुलाटी से 2 लाख एवं इन्द्रजीत कौर से 16 लाख रुपए स्कीम का झांसा देकर ट्रांसफर कराए. दोनों आरोपी के खिलाफ बालोद में मामला दर्ज है. नागेश बालोद जेल में बंद है. उसकी पत्नी दुर्ग जेल में बंद है. फिलहाल सुपेला पुलिस न्यायालय के समक्ष पेश होकर उनकी गिरफ्तारी करेगी.

कोंटा से छुटकारा मिल गया,ट्रांसफर हो गया, शहीद एएसपी के मासूम बेटे का जवाब, सुनते ही आंखें हो गई नम

छोटे भाई ने बड़े भाई की ली जान, प्रॉपर्टी विवाद बनीं वजह, वारदात के बाद आरोपी फरार

बीजापुर नेशनल पार्क मुठभेड़: मारे गए 7 में से 5 माओवादियों की हुई पहचान

भिलाई : भिलाई स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के टूर एंड ट्रेवल एजेंसी की संचालक को दंपती ने लोटस ट्रेवल की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी कर ली. इस दंपती ने ऐसे ही कई लोगों को फ्रेंचाइजी के नाम पर फांसा और बाद में रकम समेटकर रफू चक्कर हो गए.अब पुलिस पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी ठगबाजों की तलाश में जुटी.जिसमें पुलिस को पता चला कि आरोपी बालोद और दुर्ग के जेल में पहले ही बंद हैं.इन दोनों को पहले ही आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया गया है.फिलहाल पुलिस ने मामले में धारा 420,120बी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है.

फ्री में टूर का झांसा देकर ठगी : भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि गांधी नगर स्मृति नगर निवासी टीवी.जय प्रदीप टूर एंड ट्रेवल्स के नाम से एजेंसी चलाता है. उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई कि लोटस ट्रेवल फ्री का ऑफिस सूर्या ट्रेजर आईलैंड मॉल जुनवानी भिलाई में था. लोटस ट्रेवल फ्री के संचालक नागेश कुमार एवं उसकी पत्नी आरती थे. दोनों ने लोगों को बताया कि वे फ्री में दुबई गोवा थाईलैंड का टूर कराते हैं.तब प्रार्थी नागेश कुमार से सूर्या मॉल स्थित ऑफिस में जाकर संपर्क किया. प्रार्थी को बताया कि टूर एंड ट्रेवल्स में टूर करने पर एक टूर फ्री या टूर नहीं करने के बदले में कैश बैक देने की योजना की जानकारी दी.

ट्रेवल एजेंसी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

पीड़ित ने पैसे किए ट्रांसफर : बातों से प्रभावित होने के बाद 6 जून 2022 को नागेश ने अपने कांटीनेंटल टूर एंड ट्रेवल्स की फ्रेंचाइजी देने की बात कही. नागेश की बातों में आकर जय प्रदीप ने 15 लाख रुपए आरटीजीएस कर दिया. इसके बाद आरोपी नागेश कुमारधारा एवं उसकी पत्नी आरती ने उसे प्रलोभित करने के लिए एक लाख रुपए का टूर एंड ट्रेवल्स का स्कीम के तहत लाभांश दिया.दोनों ने अक्टूबर 2022 में एक एग्रीमेंट किया. इसके बाद आरोपी दंपती के खाते में 30 लाख रुपए की रकम ट्रांसफर कर दी.आरोपियों के पास कुल 45 लाख रुपए की रकम पहुंचने पर दोनों सूर्या मॉल का ऑफिस बंद करके भाग गए.

दोनों आरोपी जेल में बंद : सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी दंपती की तलाश के दौरान पता चला कि उन्होंने प्रदीप के अलावा विवेक विश्वकर्मा और राम किशोर सिंह से अलग-अलग 10 लाख 40 हजार रुपए, इन्द्रजीत गुलाटी से 2 लाख एवं इन्द्रजीत कौर से 16 लाख रुपए स्कीम का झांसा देकर ट्रांसफर कराए. दोनों आरोपी के खिलाफ बालोद में मामला दर्ज है. नागेश बालोद जेल में बंद है. उसकी पत्नी दुर्ग जेल में बंद है. फिलहाल सुपेला पुलिस न्यायालय के समक्ष पेश होकर उनकी गिरफ्तारी करेगी.

कोंटा से छुटकारा मिल गया,ट्रांसफर हो गया, शहीद एएसपी के मासूम बेटे का जवाब, सुनते ही आंखें हो गई नम

छोटे भाई ने बड़े भाई की ली जान, प्रॉपर्टी विवाद बनीं वजह, वारदात के बाद आरोपी फरार

बीजापुर नेशनल पार्क मुठभेड़: मारे गए 7 में से 5 माओवादियों की हुई पहचान

Last Updated : June 11, 2025 at 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.