बिलासपुर : पति की दोबारा शादी करवाकर धोखा देने वाली महिला और उसके पति को अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों ठगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजा है. पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है. जहां 29 मई को पीड़िता ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी.पीड़िता वर्तमान में विनोबानगर में किराए के मकान में रहती है.इसके साथ ही ब्यूटी पार्लर का काम करती है. 2024 में पीड़िता ने मैरिज ब्यूरो में रजिस्ट्रेशन करवाया था.जिसमें सतनाम मैरिज ब्यूरो की संचालिक चित्रा ने पीड़िता से संपर्क किया.
कैसे रची गई साजिश : चित्रा ने पीड़िता को संजय कुमार ग्राम भारूखेड़ा हरियाणा की प्रोफाइल दिखाई.साथ ही उसने बताया कि संजय पठारीकापां जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ में रहने वाला है.वर्तमान में हरियाणा के नवोदय विद्यालय में शिक्षक के पद पर है. संजय वहीं पर परिवार के साथ रहता है. सतनाम मैरिज ब्यूरो की संचालिका चित्रा कुमारी की बातों पर विश्वास करते हुए प्रार्थिया के परिवार वाले दोनों की शादी सतनामी समाज के रीति रिवाज के साथ गिरौदपुरी धाम में दिनांक 14 दिसंबर को कर दी.शादी के बाद पीड़िता संजय कुमार से साथ हरियाणा गई.जहां दोनों परिवार के साथ कुछ दिन रहे.लेकिन पीड़िता को ये पता लगा कि संजय पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है,साथ ही संजय बेरोजगार है.जिसके बाद मामले थाना पहुंचा और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई.
प्रार्थिया को अपने पति की हरकतों पर शंका हुआ. मोबाइल चेक करने पर पता चला कि मैरिज ब्यूरो की संचालिका ही संजय की पत्नी है.जिसने धोखे में रखकर साजिश के तहत शादी करवा है. जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को अमेरी से गिरफ्तार किया गया. जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है- निमितेश सिंह, सीएसपी
पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया के पूछने पर उसके परिवार वालों ने बताया कि उसकी पत्नी चित्रा अपने बच्चे को छोड़कर पूर्व प्रेमी के साथ भाग गई. इस समय कहां है इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है.ये हकीकत मालूम होते ही पीड़िता ने सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.साथ ही ये भी बताया कि संजय ने उससे अलग-अलग बहाने से सात लाख रुपए भी लिए हैं.जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों की गिरफ्तारी की है.
मासूम बच्ची का अपहरण, सीसीटीवी में कैद आरोपी, मौके पर साइकिल छोड़कर भागा
भिलाई में चली गोली, परिवार का आरोप हथियार लेकर घुसे लोग, फायरिंग के बाद आरोपी फरार
फार्म हाउस में जमा था बावन परियों का खेल, रंग में पुलिस ने डाला भंग, 14 जुआरी गिरफ्तार