ETV Bharat / state

जमशेदपुर में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़ - FRAUD IN NAME OF GOVERNMENT JOB

जमशेदपुर पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसके चार सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं.

FRAUD IN NAME OF GOVERNMENT JOB
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : February 27, 2025 at 6:06 PM IST

2 Min Read

जमशेदपुर: पुलिस ने सेना, रेलवे, आरपीएफ और एफसीआई समेत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में जमशेदपुर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपी झारखंड और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. इनमें बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी निवासी मनीष कुमार उर्फ अभय कुमार, पश्चिम बंगाल के आसनसोल नॉर्थ निवासी दिनेश कुमार, कसमार थाना क्षेत्र के बगदा गांव निवासी दीपराज कुमार भट्टाचार्य और टांगटोना बगियारी गांव निवासी मंतोष कुमार महली शामिल हैं.

एसएसपी का बयान (ईटीवी भारत)

मामले का खुलासा करते हुए जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि आरोपियों के पास से कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इनमें इंडियन आर्म्ड फोर्सेज का फर्जी आईडी कार्ड, जिस पर चीफ इंजीनियर की मोहर लगी थी, आधार कार्ड, तीन डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, बिना नंबर प्लेट की सफेद वैगन आर कार, जॉइनिंग लेटर, मेडिकल कार्ड, भारतीय सेना की फर्जी पिस्टल और 30 गोलियां शामिल हैं.

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में बिष्टुपुर थाने में केस दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि लखनऊ स्थित मिलिट्री इंटेलिजेंस को इस ठगी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद जांच के निर्देश दिए गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया, जिसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

जांच में सामने आया कि आरोपियों के बैंक खातों से करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है. पूछताछ के दौरान पता चला कि वे बेरोजगार युवाओं को निशाना बनाकर रेलवे और अन्य सरकारी संस्थानों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे. एसएसपी ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है और इसमें आगे भी जांच जारी रहेगी. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

मदरसा को मदद करने के नाम पर लाखों की ठगी! दर्ज हुई एफआईआर

लाखों के ऑफर का लालच देकर छात्रा से 22 हजार की ठगी, पैसों की वापसी के लिए छात्रा ने पुलिस से लगाई गुहार

जमशेदपुर: पुलिस ने सेना, रेलवे, आरपीएफ और एफसीआई समेत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में जमशेदपुर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपी झारखंड और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. इनमें बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी निवासी मनीष कुमार उर्फ अभय कुमार, पश्चिम बंगाल के आसनसोल नॉर्थ निवासी दिनेश कुमार, कसमार थाना क्षेत्र के बगदा गांव निवासी दीपराज कुमार भट्टाचार्य और टांगटोना बगियारी गांव निवासी मंतोष कुमार महली शामिल हैं.

एसएसपी का बयान (ईटीवी भारत)

मामले का खुलासा करते हुए जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि आरोपियों के पास से कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इनमें इंडियन आर्म्ड फोर्सेज का फर्जी आईडी कार्ड, जिस पर चीफ इंजीनियर की मोहर लगी थी, आधार कार्ड, तीन डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, बिना नंबर प्लेट की सफेद वैगन आर कार, जॉइनिंग लेटर, मेडिकल कार्ड, भारतीय सेना की फर्जी पिस्टल और 30 गोलियां शामिल हैं.

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में बिष्टुपुर थाने में केस दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि लखनऊ स्थित मिलिट्री इंटेलिजेंस को इस ठगी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद जांच के निर्देश दिए गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया, जिसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

जांच में सामने आया कि आरोपियों के बैंक खातों से करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है. पूछताछ के दौरान पता चला कि वे बेरोजगार युवाओं को निशाना बनाकर रेलवे और अन्य सरकारी संस्थानों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे. एसएसपी ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है और इसमें आगे भी जांच जारी रहेगी. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

मदरसा को मदद करने के नाम पर लाखों की ठगी! दर्ज हुई एफआईआर

लाखों के ऑफर का लालच देकर छात्रा से 22 हजार की ठगी, पैसों की वापसी के लिए छात्रा ने पुलिस से लगाई गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.