पटना: बिहार में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक होने वाली है. असे लेकर विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बताया कि 12 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई गई है. इंडिया गठबंधन के को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक होगी. इसके अलावे इस बैठक में सभी उपसमितियों के सदस्य भी मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि बैठक तेजस्वी यादव के सरकारी आवास एक पोलो रोड पर बुलाई गई है.
पहले हो चुकी है तीन बैठक: बिहार विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन की यह चौथी बैठक होगी. इस बैठक में इंडिया गठबंधन में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के शामिल होने को लेकर भी चर्चा हो सकती है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस कई बार राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात कर चुके हैं.
इस बैठक में क्या होगा खास: इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में गठबंधन का जिला स्तर पर कैसे प्रचार प्रसार हो, सोशल एवं डिजिटल मीडिया पर कैसे गठबंधन की बातों को प्रसारित किया जाए इन तमाम बिंदुओं पर चर्चा होगी.
इंडिया गठबंधन की पहली बैठक: इंडिया गठबंधन की पहली बैठक 17 अप्रैल को राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में हुई थी. तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गठबंधन के सभी 6 घटक दालों के प्रदेश के बड़े नेता शामिल हुए थे. इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि तेजस्वी यादव को इस गठबंधन के कोऑर्डिनेशन कमिटी का अध्यक्ष बनाया जाए.
कृष्णा अल्लावरु ने की थी घोषणा: बैठक के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने तेजस्वी यादव के कोआर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष के नाम की घोषणा की थी. पहली बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी के 13 सदस्यों को बनाने को लेकर बात कही गई.

इंडिया गठबंधन की दूसरी बैठक: इंडिया गठबंधन की दूसरी बैठक 24 अप्रैल को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में हुई. 2 बजे से बैठक बुलाई गई थी लेकिन तेजस्वी यादव 3 बजे बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में इंडिया गठबंधन में 21 सदस्य बनाने का फैसला किया गया. इसके अलावा जिला स्तर पर कैसे सभी 6 घटक दलों के बीच संबंध बैठे इसको लेकर चर्चा हुई थी.
कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य: इंडिया गठबंधन में समन्वय समिति के लिए 21 सदस्यों का नाम तय हुए हैं, उनमें राजद के तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, सांसद संजय यादव, आलोक मेहता और रणविजय साहू को शामिल किया गया है. वहीं कांग्रेस से चार सदस्यों में बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधानमंडल में नेता डाॅ. शकील अहमद खान और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा को समन्वय समिति में शामिल किया गया है.
कोऑर्डिनेशन कमेटी में सीपीएम के तीन सदस्य: वामदलों में भाकपा माले से तीन सदस्यों में सांसद राजाराम सिंह, प्रदेश सचिव कुणाल और धीरेंद्र झा के नाम तय किये गये. सीपीएम के तीन सदस्यों में ललन चौधरी, अजय कुमार और अवधेश कुमार, सीपीआइ से राम नरेश पांडेय, राम बाबू कुमार और अजय कुमार सिंह समन्वय समिति के सदस्य बनाये गये हैं. वहीं वीआइपी के तीन सदस्यों में अध्यक्ष मुकेश सहनी, बाल गोविंद बिंद और पप्पू चौहान के नाम हैं.

इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक: इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक 4 मई को पटना के दीघा स्थित रिसोर्ट में आयोजित की गई. इस बैठक के बारे में चर्चा है कि इसे मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के तरफ से आयोजित किया गया था. इस बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी 6 घटक दलों के 38 जिला के जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्री को बुलाया गया था. इस बैठक में जिला स्तर पर सभी छह घटक दलों के कोऑर्डिनेशन कमिटी बनने पर प्रस्ताव पारित हुआ.
तेजस्वी होंगे सीएम का चेहरा: मुकेश सहनी ने बताया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा इस बात पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि आरजेडी, मुकेश सहनी की पार्टी VIP और वाम दलों के तरफ से तेजस्वी के नाम पर सहमति बन गई है. लेकिन कांग्रेस के तरफ से अभी तक तेजस्वी के नाम को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है.
"12 जनवरी को इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक बुलाई गई है. तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन के को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक होगी. तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन के सबसे बड़े सीएम चेहरा हैं, आरजेडी, वीआईपी और वाम दलों के तरफ से तेजस्वी के नाम पर सहमति बन गई है."- मुकेश सहनी, अध्यक्ष, विकासशील इंसान पार्टी (VIP)

सीएम फेस पर कांग्रेस का नहीं आया जवाब: कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर कई बार स्पष्ट कर दिया है कि समय आने पर नाम की घोषणा होगी. सचिन पायलट ने तो यहां तक कह दिया था कि मुख्यमंत्री का चयन विधायक दल की बैठक में किया जाता है. समय आने पर इंडिया गठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा यह स्पष्ट हो जाएगा.
सीट बंटवारे पर पेंच: इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर भी अभी तक सहमति नहीं बन पाई है. कांग्रेस 2020 विधानसभा चुनाव के तर्ज पर 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर चुका है. खुद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की थी.
मुकेश सहनी ने रखी अपनी मांग: ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुकेश सहनी भी विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर चुके हैं इसके अलावा उपमुख्यमंत्री का पद भी मांग रहे हैं. वामपंथी दलों के तीनों घटक दल हालांकि अभी तक सीटों को लेकर कोई दावेदारी नहीं कर रहे हैं. लेकिन अभी भी इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय नहीं हो पाया है.
चुनावी रणनीति पर चर्चा: इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन के तरफ से आरक्षण का दायरा 85 प्रतिशत करने की बात को लेकर चर्चा होगी. इंडिया गठबंधन के द्वारा माई बहिन मान योजना को लेकर कैसे गांव तक पहुंचे इस पर चर्चा होने की संभावना है.

जानें जानकारों की राय: इंडिया गठबंधन की होने वाली चौथी बैठक पर वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडेय का कहना है कि बिहार के सभी घटक दल के प्रमुख नेता भले ही चौथी बैठक या इसके बाद भी बैठक कर लें लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम मुहर लालू, तेजस्वी और राहुल गांधी ही लगाएंगे. जहां तक मुख्यमंत्री के चेहरे का सवाल है तो यह स्पष्ट है कि इंडिया गठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इंडिया गठबंधन में सबसे ज्यादा यदि मजबूत जनाधार किसी का है तो वह आरजेडी का है.
"पिछले 25 सालों से कांग्रेस राजद के सहारे ही बिहार में राजनीति करती आ रही है. मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर कांग्रेस की स्थिति इसलिए स्पष्ट नहीं हो पा रही है क्योंकि राजद इस बार कांग्रेस को 70 सीट नहीं देना चाह रही है. जैसे ही गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन जाएगी कांग्रेस भी मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर तेजस्वी यादव के नाम पर हामी भर देगी."-सुनील पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार
ये भी पढ़ें-
नीतीश कुमार को बड़ा झटका, मुकेश सहनी ने 'खेला' कर दिया, इस नेता को VIP में शामिल कराया
'निषाद समाज नहीं ढोएगा बीजेपी का झोला', बोले मुकेश सहनी- आरक्षण के लिए लड़ाई रहेगी जारी