ETV Bharat / state

हल्द्वानी के होटल में IPL पर सट्टा लगाते दिल्ली के चार युवक गिरफ्तार, लैपटॉप और 11 मोबाइल बरामद - BETTING ON IPL MATCHES

जज फार्म क्षेत्र में बैंक से पैसे निकालकर ले जा रही महिला के 1 लाख रुपए रहस्यमयी तरीके से गायब

BETTING ON IPL MATCHES
आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते चार आरोपी गिरफ्तार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 3, 2025 at 6:54 AM IST

3 Min Read

हल्द्वानी: इन दिनों आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है. एक ओर जहां करोड़ों दर्शक मैदान से लेकर अपने घरों पर टीवी और मोबाइल पर आईपीएस के मैच देख रहे हैं, वहीं सट्टेबाज भी लोगों की इस क्रिकेट दीवानगी का फायदा उठाने में लगे हैं. अनेक जगहों से आईपीएल मैचों पर सट्टा लगने की खबरें भी आ रही हैं. हल्द्वानी में भी आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने का खुलासा हुआ है.

आईपीएल में सट्टा लगा रहे 4 युवक गिरफ्तार: हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने शहर के एक होटल में आईपीएल का सट्टा लगाते हुए दिल्ली के रहने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से नकदी, मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया है. एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि-

पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी आईपीएल मैच में हार-जीत को लेकर सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
-प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी, नैनीताल-

दिल्ली में रहते हैं चारों युवक: कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने बुधवार को रामपुर रोड स्थित एक होटल में छापा मारा. यहां आईपीएल में सट्टा लगाते हुए शैलेंद्र बिष्ट निवासी वसंत कुंज नागलदेवत नई दिल्ली साउथ, विजय बिष्ट निवासी ग्राम चमतौला पिथौरागढ़ व हाल निवासी वसंत कुंज नागलदेवत दक्षिणी दिल्ली, जितेन्द्र सिंह निवासी मायानगर सुल्तानपुर दिल्ली साउथ और सुमित शर्मा निवासी राजपुर छतरपुर मेहरौली दक्षिणी दिल्ली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

आईपीएल पर सट्टा लगा रहे युवकों से लैपटॉप और 11 मोबाइल बरामद: इनके पास से 7800 रुपए, लैपटॉप, नोट बुक और 11 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आरोपियों के संबंध में पूरी जानकारी भी जुटाई जा रही है. पुलिस टीम में कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसआई गौरव जोशी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, ललित कुमार, सन्तोष बिष्ट व अजहर रहे.

राह चलते महिला के 1 लाख रुपए गायब: वहीं जज फॉर्म निवासी एक महिला बुधवार को नगर निगम के पास बैंक में लेनदन के काम से आई थी. महिला ने बैंक से डेढ़ लाख रुपये कैश निकाले और घर की ओर आने लगी. रास्ते में उन्होंने बैग चेक किया तो उसमें से एक लाख रुपये गायब थे. 50 हजार रुपये पर्स में रखे थे. घबराई महिला कोतवाली पहुंची. वहां महिला ने पुलिस में पैसे गायब होने की शिकायत दर्ज करायी. कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि तत्काल महिला के साथ दो सिपाहियों को मौके पर भेजा गया. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है. महिला ने रुपये चोरी होने का आरोप लगाया है. हालांकि अभी तक पुलिस को चोरी के साक्ष्य नहीं मिल सके हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:

हल्द्वानी: इन दिनों आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है. एक ओर जहां करोड़ों दर्शक मैदान से लेकर अपने घरों पर टीवी और मोबाइल पर आईपीएस के मैच देख रहे हैं, वहीं सट्टेबाज भी लोगों की इस क्रिकेट दीवानगी का फायदा उठाने में लगे हैं. अनेक जगहों से आईपीएल मैचों पर सट्टा लगने की खबरें भी आ रही हैं. हल्द्वानी में भी आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने का खुलासा हुआ है.

आईपीएल में सट्टा लगा रहे 4 युवक गिरफ्तार: हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने शहर के एक होटल में आईपीएल का सट्टा लगाते हुए दिल्ली के रहने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से नकदी, मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया है. एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि-

पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी आईपीएल मैच में हार-जीत को लेकर सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
-प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी, नैनीताल-

दिल्ली में रहते हैं चारों युवक: कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने बुधवार को रामपुर रोड स्थित एक होटल में छापा मारा. यहां आईपीएल में सट्टा लगाते हुए शैलेंद्र बिष्ट निवासी वसंत कुंज नागलदेवत नई दिल्ली साउथ, विजय बिष्ट निवासी ग्राम चमतौला पिथौरागढ़ व हाल निवासी वसंत कुंज नागलदेवत दक्षिणी दिल्ली, जितेन्द्र सिंह निवासी मायानगर सुल्तानपुर दिल्ली साउथ और सुमित शर्मा निवासी राजपुर छतरपुर मेहरौली दक्षिणी दिल्ली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

आईपीएल पर सट्टा लगा रहे युवकों से लैपटॉप और 11 मोबाइल बरामद: इनके पास से 7800 रुपए, लैपटॉप, नोट बुक और 11 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आरोपियों के संबंध में पूरी जानकारी भी जुटाई जा रही है. पुलिस टीम में कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसआई गौरव जोशी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, ललित कुमार, सन्तोष बिष्ट व अजहर रहे.

राह चलते महिला के 1 लाख रुपए गायब: वहीं जज फॉर्म निवासी एक महिला बुधवार को नगर निगम के पास बैंक में लेनदन के काम से आई थी. महिला ने बैंक से डेढ़ लाख रुपये कैश निकाले और घर की ओर आने लगी. रास्ते में उन्होंने बैग चेक किया तो उसमें से एक लाख रुपये गायब थे. 50 हजार रुपये पर्स में रखे थे. घबराई महिला कोतवाली पहुंची. वहां महिला ने पुलिस में पैसे गायब होने की शिकायत दर्ज करायी. कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि तत्काल महिला के साथ दो सिपाहियों को मौके पर भेजा गया. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है. महिला ने रुपये चोरी होने का आरोप लगाया है. हालांकि अभी तक पुलिस को चोरी के साक्ष्य नहीं मिल सके हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.