ETV Bharat / state

दुमका में पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, चार पुलिसकर्मी जख्मी - ATTACK ON POLICE TEAM

दुमका में मसलिया थाना की पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.

Four policemen injured in attack by villagers on police team of Masalia police station in Dumka
मसलिया थाना का बोर्ड (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 28, 2025 at 9:50 PM IST

2 Min Read

दुमकाः जिला में मसलिया थाना क्षेत्र के तेतरिया डंगाल गांव में बुधवार आज एक साइबर अपराधी की तलाश में गई पुलिस पार्टी को ग्रामीणों ने घेर कर हमला कर दिया. इस घटना में दो एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. इन पुलिसकर्मियों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.

क्या है पूरा मामला

देवघर में पालोजोरी थाना क्षेत्र के दुधानी गांव में पुलिस कस्टडी में कथित साइबर अपराधी की मौत का मामला अभी पूरी तरह से ठंडा नहीं हुआ था कि आज बुधवार को साइबर अपराधी की तलाश में गई मसलिया थाना की पुलिस की टीम पर तेतरिया डंगाल गांव में ग्रामीणों ने हमला कर दिया.

इस हमले में दो एएसआई, एक सिपाही और वाहन चालक जख्मी हो गए हैं. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. पुलिस अब सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस टीम पर हमला करने वालों की पहचान में जुट गई है.

साइबर अपराधियों के जुटने की मिली थी सूचना

आज मसलिया थाना को सूचना मिली कि देवघर जिला के सीमा पर स्थित खूंटोजारी पंचायत के बड़ा तेतरिया डंगाल गांव में कुछ साइबर अपराधी लोगों को शिकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम इसका सत्यापन करने के लिए पहुंची. पुलिस अपना काम कर रही थी, तभी ग्रामीण एकजुट हो गए और उनके इस कार्य का विरोध किया.

कहासुनी होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले के बाद पुलिस की टीम को बगैर सत्यापन कार्य के लौटना पड़ा. हमले की सूचना मिलते ही डीएसपी इकुड डुंगडुंग और इंस्पेक्टर शिवलाल टुडू थाना पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

क्या कहते हैं एसपी

इस पूरे मामले पर दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि साइबर अपराधी का सत्यापन करने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया है. साथ ही ग्रामीणों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली है. आरोपियों की पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- धोखाधड़ी की आरोपी महिला को गिरफ्तार करने पहुंची थी बंगाल पुलिस, परिजनों ने कर दी पिटाई, एफआईआर दर्ज

इसे भी पड़ें- अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी समेत पुलिस जवान घायल

इसे भी पढे़ं- धनबाद में जमीन विवाद में मारपीटः मामला शांत कराने पहुंची पुलिस पर हमला, एएसआई जख्मी - Villagers attack police team

दुमकाः जिला में मसलिया थाना क्षेत्र के तेतरिया डंगाल गांव में बुधवार आज एक साइबर अपराधी की तलाश में गई पुलिस पार्टी को ग्रामीणों ने घेर कर हमला कर दिया. इस घटना में दो एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. इन पुलिसकर्मियों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.

क्या है पूरा मामला

देवघर में पालोजोरी थाना क्षेत्र के दुधानी गांव में पुलिस कस्टडी में कथित साइबर अपराधी की मौत का मामला अभी पूरी तरह से ठंडा नहीं हुआ था कि आज बुधवार को साइबर अपराधी की तलाश में गई मसलिया थाना की पुलिस की टीम पर तेतरिया डंगाल गांव में ग्रामीणों ने हमला कर दिया.

इस हमले में दो एएसआई, एक सिपाही और वाहन चालक जख्मी हो गए हैं. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. पुलिस अब सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस टीम पर हमला करने वालों की पहचान में जुट गई है.

साइबर अपराधियों के जुटने की मिली थी सूचना

आज मसलिया थाना को सूचना मिली कि देवघर जिला के सीमा पर स्थित खूंटोजारी पंचायत के बड़ा तेतरिया डंगाल गांव में कुछ साइबर अपराधी लोगों को शिकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम इसका सत्यापन करने के लिए पहुंची. पुलिस अपना काम कर रही थी, तभी ग्रामीण एकजुट हो गए और उनके इस कार्य का विरोध किया.

कहासुनी होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले के बाद पुलिस की टीम को बगैर सत्यापन कार्य के लौटना पड़ा. हमले की सूचना मिलते ही डीएसपी इकुड डुंगडुंग और इंस्पेक्टर शिवलाल टुडू थाना पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

क्या कहते हैं एसपी

इस पूरे मामले पर दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि साइबर अपराधी का सत्यापन करने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया है. साथ ही ग्रामीणों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली है. आरोपियों की पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- धोखाधड़ी की आरोपी महिला को गिरफ्तार करने पहुंची थी बंगाल पुलिस, परिजनों ने कर दी पिटाई, एफआईआर दर्ज

इसे भी पड़ें- अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी समेत पुलिस जवान घायल

इसे भी पढे़ं- धनबाद में जमीन विवाद में मारपीटः मामला शांत कराने पहुंची पुलिस पर हमला, एएसआई जख्मी - Villagers attack police team

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.