पटना : बिहार में आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में हत्याओं का दौर जारी है. बिहार में अपराधी कितने बेखौफ हैं इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकत हैं कि राजधानी पटना में 24 घंटे के अंदर चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
घर में घुसकर दनादन फायरिंग : सोमवार को आलमगंज थाना क्षेत्र के न्यू अरफाबाद कॉलोनी में मेहता परिवार के घर में घुसकर दनादन फायरिंग हुई थी. एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मारी गई थी. इस हमले में NMCH की सेवानिवृत्त नर्स महालक्ष्मी मेहता और उनकी 22 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी.
आपसी रंजिश में हत्या की आशंका : इस हमले में महालक्ष्मी मेहता के पति धनंजय मेहता को तीन गोली मारी गई है. जिसमें दो पैर और एक हाथ में लगी है. गंभीर रूप से जख्मी धनंजय मेहता एनएमसीएच में इलाज चल रहा है. शुरुआती जांच में पुलिस को घटना के पीछे आपसी रंजिश की आशंका है. वैसे अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर हमलावरों का मेहता परिवार से क्या विवाद था.
''बाइक से आए अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस सीसीटीवी और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. जो भी दोषी होंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.''- अतुलेश झा, एएसपी, पटना सिटी
बिक्रम में भी डबल मर्डर : अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि एक बार फिर से पटना की जमीन रक्त रंजित हो गई. अपराधियों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतकों की शिनाख्त सोनू कुमार और रौशन कुमार के रूप में हुई है. पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया गया.
12 खोखा बरामद : अपराधियों ने मंझौली सिंघाड़ा मार्ग पर दो बाइक सवार युवकों को गोलियों से भून डाला. गांव के लोग जब सुबह में टहलने निकले तो उन्होंने दोनों शवों को देखा. पुलिस पहुंची तो मौके से 12 खोखा बरामद किया गया. मतलब अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर दी थी. बता दें कि दोनों मृतक तीन साल पहले चौकीदार धर्मेंद्र पासवान की गोली मारकर हत्या मामले में नामजद थे.
''दो युवकों की हत्या हुई है. 10 से 12 खोखे की बरामदगी हुई है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. एफएसएल की टीम भी साक्ष्य संग्रह कर चुकी है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.''- उमेश्वर कुमार चौधरी, डीएसपी 2, पालीगंज अनुमंडल, पटना
कानून व्यवस्था पर लालू यादव ने घेरा : इधर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल उठाए. बिहार में हो रही हत्याओं का आंकड़ा पेश करते हुए लिखा है कि नीतीश कुमार के राज्य में बिहार में 65000 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है. नीतीश बतावें कि शाम पाँच बजे से पहले घर में घुसकर ही कितनी हत्याएं हो रही है?
नीतीश बतावें कि शाम पाँच बजे से पहले घर में घुसकर ही कितनी हत्याएं हो रही है?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 10, 2025
क्या नीतीश जानते, पहचानते व समझते है कि उनके शासनकाल में आधिकारिक आँकड़ों में 65,000 हत्याएं हुई है? 65,000 लोगों की हत्याएं हुई है 65,000!
नीतीश-बीजेपी ने विधि व्यवस्था का दम ही नहीं निकाला बल्कि…
2 दिन पहले भी लालू प्रसाद यादव ने बिहार में 20 वर्षों से चल रही एनडीए की सरकार में अपराध भ्रष्टाचार और अवसर साहब को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. अपने पोस्ट में लालू प्रसाद ने लिखा था कि -बेलगाम अपराधी, मदमस्त अफ़सरशाही और बेहोश सरकार. रिकॉर्डतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार, बिहार का बंटाधार करने वाली यह है 20 वर्षों की NDA सरकार!