ETV Bharat / state

17 साल का रोहित दुनिया से जाते-जाते 4 लोगों को दे गया नई जिंदगी, AIIMS में ऐसे हुए ऑर्गन ट्रांसप्लांट, पढ़िए दिल छूने वाली कहानी - Aiims Organ Transplant

दिल्ली के एम्स अस्पताल में 17 साल के रोहित ने 4 लोगों को नई जिंदगी दी है. एक सड़क हादसे में ब्रेन डेड घोषित होने के बाद रोहित के पिता और परिवार ने उसके अंगों को दान करने का फैसला किया. जिसे 4 अन्य लोगों के शरीर में सक्सेसफुली ट्रांसप्लांट कर दिया गया है.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 22, 2024, 7:41 AM IST

Updated : Jun 22, 2024, 12:26 PM IST

रोहित के अंगों से 4 लोगों को मिली नई जिंदगी
रोहित के अंगों से 4 लोगों को मिली नई जिंदगी (SOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्ली: दिल्ली के करावल नगर के 17 वर्षीय रोहित कुमार ने इस दुनिया से जाते जाते कई लोगों को नया जीवन दिया है. रोहित की मौत के बाद भी वो कई लोगों के भीतर जीवित है. 17 बरस के रोहित का 12 जून को बल्लभगढ़ में एक भीषण एक्सीडेंट हो गया था जिसे गंभीर चोटों के बाद एम्स के डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया. इतनी कम उम्र में बेटे की ऐसी हालत देख कोई माता पिता खुद को संभाल भी नहीं पाते लेकिन रोहित के पिता ने रोहित के अंगदान करने का फैसला किया और आज इस फैसले की बदौलत कई लोगों को नई जिंदगी मिली है.

रोहित के अंगदान से चार लोगों को नया जीवन मिला है. एम्स ट्रॉमा सेंटर में यह इस साल का सातवां अंग दान हैं. साल 2023 में ट्रॉमा सेंटर में कुल 15 अंग दान हुए थे. रोहित के महत्वपूर्ण अंग हृदय(HEART), यकृत(LIVER) और गुर्दे(KIDNEYS) प्रत्यारोपण के लिए निकाले गए. एम्स में दान की प्रक्रिया पूरी की गई.

रोहित के पिता योगेश ने दुर्घटना में अपने बेटे की असामयिक मृत्यु के बारे में बताया कि ग्यारहवीं कक्षा का छात्र रोहित दुर्घटना के समय हरियाणा के मोहना गांव में अपने चाचा के साथ था. सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रोहित को 12 जून को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. मेडिकल टीम के प्रयासों के बावजूद उसकी हालत बिगड़ती गई और 20 जून को उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया.

बेटे को खोने के गम के बीच योगेश और रोहित के चाचा ने अंगदान के लिए सहमति देने का फैसला किया. मजदूर योगेश ने कहा कि भले ही उनका बेटा अब उनके बीच नहीं रहा, लेकिन उसके अंग दूसरों के जीवन का सहारा बनते रहेंगे. उन्हें यह जानकर तसल्ली मिली कि भले ही रोहित का निधन हो गया हो, लेकिन उनका एक हिस्सा उन लोगों के शरीर में जिंदा रहेगा, जिन्हें अंग मिले हैं.

एम्स के ऑर्गन रिट्रीवल बैंकिंग ऑर्गनाइजेशन (ओआरबीओ) के ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर ने कहा कि डोनर के महत्वपूर्ण अंगों को विभिन्न अस्पतालों में सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया गया. कोऑर्डिनेटर ने कहा कि डोनर का दिल आर एंड आर आर्मी अस्पताल में 20 वर्षीय व्यक्ति में ट्रांसप्लांट किया गया. एम्स में एक किडनी 61 वर्षीय महिला में प्रत्यारोपित की गई, जबकि दूसरी किडनी आईएलबीएस भेजी गई. किडनी प्राप्तकर्ता एक 32 वर्षीय व्यक्ति था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी से डॉक्टरों ने हटाया क्रिटिकल ट्यूमर, दो दिन में महिला मरीज को मिली छुट्टी

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ रहे लू के मरीज; केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने चेक किया रिकॉर्ड, इन अस्पतालों में है बुरा हाल

नई दिल्ली: दिल्ली के करावल नगर के 17 वर्षीय रोहित कुमार ने इस दुनिया से जाते जाते कई लोगों को नया जीवन दिया है. रोहित की मौत के बाद भी वो कई लोगों के भीतर जीवित है. 17 बरस के रोहित का 12 जून को बल्लभगढ़ में एक भीषण एक्सीडेंट हो गया था जिसे गंभीर चोटों के बाद एम्स के डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया. इतनी कम उम्र में बेटे की ऐसी हालत देख कोई माता पिता खुद को संभाल भी नहीं पाते लेकिन रोहित के पिता ने रोहित के अंगदान करने का फैसला किया और आज इस फैसले की बदौलत कई लोगों को नई जिंदगी मिली है.

रोहित के अंगदान से चार लोगों को नया जीवन मिला है. एम्स ट्रॉमा सेंटर में यह इस साल का सातवां अंग दान हैं. साल 2023 में ट्रॉमा सेंटर में कुल 15 अंग दान हुए थे. रोहित के महत्वपूर्ण अंग हृदय(HEART), यकृत(LIVER) और गुर्दे(KIDNEYS) प्रत्यारोपण के लिए निकाले गए. एम्स में दान की प्रक्रिया पूरी की गई.

रोहित के पिता योगेश ने दुर्घटना में अपने बेटे की असामयिक मृत्यु के बारे में बताया कि ग्यारहवीं कक्षा का छात्र रोहित दुर्घटना के समय हरियाणा के मोहना गांव में अपने चाचा के साथ था. सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रोहित को 12 जून को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. मेडिकल टीम के प्रयासों के बावजूद उसकी हालत बिगड़ती गई और 20 जून को उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया.

बेटे को खोने के गम के बीच योगेश और रोहित के चाचा ने अंगदान के लिए सहमति देने का फैसला किया. मजदूर योगेश ने कहा कि भले ही उनका बेटा अब उनके बीच नहीं रहा, लेकिन उसके अंग दूसरों के जीवन का सहारा बनते रहेंगे. उन्हें यह जानकर तसल्ली मिली कि भले ही रोहित का निधन हो गया हो, लेकिन उनका एक हिस्सा उन लोगों के शरीर में जिंदा रहेगा, जिन्हें अंग मिले हैं.

एम्स के ऑर्गन रिट्रीवल बैंकिंग ऑर्गनाइजेशन (ओआरबीओ) के ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर ने कहा कि डोनर के महत्वपूर्ण अंगों को विभिन्न अस्पतालों में सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट किया गया. कोऑर्डिनेटर ने कहा कि डोनर का दिल आर एंड आर आर्मी अस्पताल में 20 वर्षीय व्यक्ति में ट्रांसप्लांट किया गया. एम्स में एक किडनी 61 वर्षीय महिला में प्रत्यारोपित की गई, जबकि दूसरी किडनी आईएलबीएस भेजी गई. किडनी प्राप्तकर्ता एक 32 वर्षीय व्यक्ति था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी से डॉक्टरों ने हटाया क्रिटिकल ट्यूमर, दो दिन में महिला मरीज को मिली छुट्टी

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ रहे लू के मरीज; केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने चेक किया रिकॉर्ड, इन अस्पतालों में है बुरा हाल

Last Updated : Jun 22, 2024, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.