श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड के चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की विशेष पहल पर गढ़वाल क्षेत्र के लाइफ लाइन कहे जाने वाले बेस चिकित्सालय में लगातार विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती हो रही है. बेस अस्पताल के सर्जरी विभाग में सीधे चार डॉक्टरों क तैनाती मिली है. जिससे विभाग में आने वाले मरीजों के चिकित्सकीय सेवाओं में इजाफा होगा.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के विशेष प्रयासों से बेस चिकित्सालय पर चिकित्सकीय सेवाओं को बढ़ावा देने पर फोकस किया जा रहा है. हाल ही में बेस चिकित्सालय में सर्जरी विभाग में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए एक प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर और दो एसआर को तैनाती दी गई है. उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल के सर्जरी विभाग में प्रोफेसर के पद पर डॉ. राकेश रावत और एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर डॉ. धनंजय डोभाल ने तैनाती ली है. जबकि डॉ. स्वाती और डॉ. दिव्या ने सीनियर रेजिडेंट के रूप में तैनाती ली है.
डॉ. सयाना ने कहा कि सर्जरी विभाग में डॉक्टरों की तैनाती होने से मरीजों को चिकित्सा सेवा बेहतर मिलेगी. बेस अस्पताल में वर्तमान समय पर प्रोफेसर, एसोसिएट, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट के लगभग 82 डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं. कहा कि सभी विभागों में पदों के सापेक्ष डॉक्टरों की तैनाती मिले, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
प्रो. रावत सात साल पहले दे चुके बेस अस्पताल में सेवाएं: बेस अस्पताल के सर्जरी विभाग में प्रोफेसर पद पर तैनाती लेने वाले डॉ. राकेश रावत वर्ष 2007 से 2014 तक बेस अस्पताल में सेवाएं दे चुके हैं. लगभग 11 साल बाद वह दोबारा बेस चिकित्सालय में सेवाएं देने के लिए पहुंचे हैं. इससे पूर्व वह इंद्रेश अस्पताल, शुभ भारती, दून अस्पताल में सेवाएं दे चुके हैं.
डॉ. रावत ने बताया कि बेस अस्पताल में तैनाती लेने के बाद उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा कि मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले. किसी भी मरीज को छोटी से लेकर बड़ी समस्या के लिए भटकना ना पड़े. सर्जरी विभाग को पूर्व की भांति चिकित्सा सेवा में बेहतर बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: