ETV Bharat / state

महासमुंद के पिथौरा ब्लॉक में गबन का केस, ग्रामीणों ने खोला मोर्चा - EMBEZZLEMENT IN PITHORA

सुखीपाली के पूर्व सरपंच के खिलाफ कलेक्टर,सीईओ से शिकायत की गई है.

Mahasamund News
महासमुंद न्यूज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 6, 2025 at 5:18 PM IST

2 Min Read

महासमुंद: पिथौरा ब्लॉक के ग्राम सुखीपाली सरपंच, उपसरपंच और पंचों ने पूर्व सरपंच सुशील प्रधान पर 18 लाख रु पंचायत खाते से फर्जी तरीके से निकालने का गंभीर आरोप लगाया है. कलेक्टर और सीईओ पिथौरा से भी पूर्व सरपंच की शिकायत की गई है. कलेक्टर ने जांच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिया है.

पद से हटने के बाद भी पैसे निकालने का आरोप: शिकायत पत्र में कहा गया है कि पंचायत चुनाव में पूर्व सरपंच सुशील प्रधान ने चुनाव हारने के बाद पंचायत पद से हट जाने के बाद भी पंचायती खाता से पैसे निकाले हैं. लगभग 18 लाख रुपये को एक ही दिन में 31 बार में निकाला गया है. नए सरपंच के हिसाब किताब पूछे जाने पर यह खुलासा हुआ है, लेकिन 18 लाख रुपए आहरण करने की जानकारी देने से पूर्व सरपंच बच रहा है.

महासमुंद में गबन का केस (ETV BHARAT)

जांच की मांग: शिकायतकर्ताओं में नन्द लाल साहू और विष्णु प्रसाद का कहना है कि पूर्व सरपंच द्वारा इतनी बड़ी राशि का बिना किसी वजह से आहरण करना भ्रष्टाचार को उजागर करता है. संबंधित अधिकारियों को जांच कर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. अगर इतनी बड़ी राशि पंचायत के खाते में रहती तो पंचायत विकास में बहुत सहायता मिलती, लेकिन पूर्व सरपंच द्वारा अपने हित में राशि का गबन करना जांच का विषय हैं.

पंचायत खाता से गलत तरीके से पैसा निकाल है. हम पूर्व सरपंच पर कार्रवाई की मांग करते हैं-नन्द लाल साहू,पंच

पूर्व सरपंच ने पंचायत के खाते से पैसा आहरण किया है. सीईओ और कलेक्टर से शिकायत की गई है-विष्णु प्रसाद, सरपंच पति

अधिकारी ने दिया जांच का भरोसा: वहीं महासमुंद कलेक्टर विनय लंगेह ने कहा कि पूर्व सरपंच द्वारा 18 लाख रूपये निकालने की शिकायत मिली है. जिला पंचायत सीईओ के माध्यम से जांच कराई जाएगी. अगर पूर्व सरपंच गलत पाया गया तो पंचायत अधिनियम और कानूनी कारवाई करते हुए राशि वसूली की जाएगी. अगर जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी.

रूस यूक्रेन युद्ध के चलते डीएपी खाद की हुई कमी: केदार कश्यप, वन मंत्री

रेलवे के वेस्टेज से खनन माफिया हो रहा मालामाल, खनिज विभाग की अपनी ही दलील

महासमुंद: पिथौरा ब्लॉक के ग्राम सुखीपाली सरपंच, उपसरपंच और पंचों ने पूर्व सरपंच सुशील प्रधान पर 18 लाख रु पंचायत खाते से फर्जी तरीके से निकालने का गंभीर आरोप लगाया है. कलेक्टर और सीईओ पिथौरा से भी पूर्व सरपंच की शिकायत की गई है. कलेक्टर ने जांच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिया है.

पद से हटने के बाद भी पैसे निकालने का आरोप: शिकायत पत्र में कहा गया है कि पंचायत चुनाव में पूर्व सरपंच सुशील प्रधान ने चुनाव हारने के बाद पंचायत पद से हट जाने के बाद भी पंचायती खाता से पैसे निकाले हैं. लगभग 18 लाख रुपये को एक ही दिन में 31 बार में निकाला गया है. नए सरपंच के हिसाब किताब पूछे जाने पर यह खुलासा हुआ है, लेकिन 18 लाख रुपए आहरण करने की जानकारी देने से पूर्व सरपंच बच रहा है.

महासमुंद में गबन का केस (ETV BHARAT)

जांच की मांग: शिकायतकर्ताओं में नन्द लाल साहू और विष्णु प्रसाद का कहना है कि पूर्व सरपंच द्वारा इतनी बड़ी राशि का बिना किसी वजह से आहरण करना भ्रष्टाचार को उजागर करता है. संबंधित अधिकारियों को जांच कर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. अगर इतनी बड़ी राशि पंचायत के खाते में रहती तो पंचायत विकास में बहुत सहायता मिलती, लेकिन पूर्व सरपंच द्वारा अपने हित में राशि का गबन करना जांच का विषय हैं.

पंचायत खाता से गलत तरीके से पैसा निकाल है. हम पूर्व सरपंच पर कार्रवाई की मांग करते हैं-नन्द लाल साहू,पंच

पूर्व सरपंच ने पंचायत के खाते से पैसा आहरण किया है. सीईओ और कलेक्टर से शिकायत की गई है-विष्णु प्रसाद, सरपंच पति

अधिकारी ने दिया जांच का भरोसा: वहीं महासमुंद कलेक्टर विनय लंगेह ने कहा कि पूर्व सरपंच द्वारा 18 लाख रूपये निकालने की शिकायत मिली है. जिला पंचायत सीईओ के माध्यम से जांच कराई जाएगी. अगर पूर्व सरपंच गलत पाया गया तो पंचायत अधिनियम और कानूनी कारवाई करते हुए राशि वसूली की जाएगी. अगर जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी.

रूस यूक्रेन युद्ध के चलते डीएपी खाद की हुई कमी: केदार कश्यप, वन मंत्री

रेलवे के वेस्टेज से खनन माफिया हो रहा मालामाल, खनिज विभाग की अपनी ही दलील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.