ETV Bharat / state

खूंटी में पूर्व मुखिया की हत्या, डीजे बजाने का कर रहे थे विरोध - MURDER CASE

खूंटी में हत्या के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Former Mukhiya murder in Khunti
पूर्व मुखिया रीड़ा भेंगरा की फाइल फोटो (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 5, 2025 at 5:29 PM IST

Updated : April 5, 2025 at 5:40 PM IST

3 Min Read

खूंटीः जिला के डड़गमा गांव में पूर्व मुखिया रीड़ा भेंगरा की हत्या कर दी गई. गांव में आयोजित सरहुल पर्व में डीजे बजाने के लिए वे मना कर रहे थे. इसी बात को लेकर मामला बिगड़ा और लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे उनकी मौत हो गई.

खूंटी थाना क्षेत्र की यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. घटना की रात गांव में ही ग्राम सभा कर एक आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले किया जबकि दूसरा आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. घटना के दूसरे दिन मृतक के परिजनों ने गांव के एतवा मुंडा और उसके साले बुधराम पाहन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

जानकारी देते परिजन (ETV Bharat)

पुलिस एवं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार डड़गमा गांव में शुक्रवार रात सरहुल पर्व का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान गांव में डीजे बज रहा था और डीजे की धुन पर लोग पारंपरिक डांस कर रहे थे. इसी दौरान पूर्व मुखिया ने डीजे बजाने का विरोध किया. उनका कहना था था डीजे की पारंपरिक मुंडारी बाजा बजाया जाए. इसी बात को लेकर गांव के लोगों के बीच कहासुनी हो गई और लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.

इस पिटाई के दौरान दो लोगों ने उसपर पत्थर से हमला कर दिया जिससे वो बेसुध हो गए. गांव वालों ने किसी तरह उसे उठाकर सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पूर्व मुखिया की मौत के बाद गांव में विशेष ग्राम सभा की बैठक हुई जहां एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया जबकि दूसरे आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया.

खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें शुक्रवार देर शाम घटना की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस गांव पहुंच पूरे मामले की जांच की गई और जांचोपरांत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. एतवा पाहन और उसके साले बुधराम पाहन के द्वारा हत्या किए जाने की बात ग्राम सभा द्वारा बताया गया. कांड को गंभीरता से देखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि परिजनों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर दोनो को न्यायिक हिरासत में भेजाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में पत्थर से कुचलकर अज्ञात युवक की हत्या, शिनाख्त में जुटी पुलिस

इसे भी पढ़ें- चोरी की जानकारी देने के शक में हुई थी जूता दुकानदार की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- एक और निर्भया! पुलिस के शिकंजे में आया दरिंदा

खूंटीः जिला के डड़गमा गांव में पूर्व मुखिया रीड़ा भेंगरा की हत्या कर दी गई. गांव में आयोजित सरहुल पर्व में डीजे बजाने के लिए वे मना कर रहे थे. इसी बात को लेकर मामला बिगड़ा और लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे उनकी मौत हो गई.

खूंटी थाना क्षेत्र की यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. घटना की रात गांव में ही ग्राम सभा कर एक आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले किया जबकि दूसरा आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. घटना के दूसरे दिन मृतक के परिजनों ने गांव के एतवा मुंडा और उसके साले बुधराम पाहन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

जानकारी देते परिजन (ETV Bharat)

पुलिस एवं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार डड़गमा गांव में शुक्रवार रात सरहुल पर्व का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान गांव में डीजे बज रहा था और डीजे की धुन पर लोग पारंपरिक डांस कर रहे थे. इसी दौरान पूर्व मुखिया ने डीजे बजाने का विरोध किया. उनका कहना था था डीजे की पारंपरिक मुंडारी बाजा बजाया जाए. इसी बात को लेकर गांव के लोगों के बीच कहासुनी हो गई और लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.

इस पिटाई के दौरान दो लोगों ने उसपर पत्थर से हमला कर दिया जिससे वो बेसुध हो गए. गांव वालों ने किसी तरह उसे उठाकर सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पूर्व मुखिया की मौत के बाद गांव में विशेष ग्राम सभा की बैठक हुई जहां एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया जबकि दूसरे आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया.

खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें शुक्रवार देर शाम घटना की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस गांव पहुंच पूरे मामले की जांच की गई और जांचोपरांत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. एतवा पाहन और उसके साले बुधराम पाहन के द्वारा हत्या किए जाने की बात ग्राम सभा द्वारा बताया गया. कांड को गंभीरता से देखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि परिजनों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर दोनो को न्यायिक हिरासत में भेजाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में पत्थर से कुचलकर अज्ञात युवक की हत्या, शिनाख्त में जुटी पुलिस

इसे भी पढ़ें- चोरी की जानकारी देने के शक में हुई थी जूता दुकानदार की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- एक और निर्भया! पुलिस के शिकंजे में आया दरिंदा

Last Updated : April 5, 2025 at 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.