पटना: लालू परिवार में इन दोनों बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. एक लड़की के साथ बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की तस्वीर वायरल होने के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने उनको पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया है. तेजप्रताप ने जहां निष्कासन के बाद चुप्पी साध ली है, वहीं अब उनके छोटे मामा और पूर्व सांसद सुभाष यादव ने इस कार्रवाई के लिए लालू को निशाने पर लिया है.
भांजे के समर्थन में आए छोटे मामा: राबड़ी देवी के भाई और लालू यादव के साले सुभाष यादव ने तेजप्रताप यादव के पक्ष में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि तेजप्रताप साथ अन्याय हुआ है. वह अपने भांजे के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि उनके जीजा (लालू) को निष्कासन का फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना चाहिए था.
तेजप्रताप को सामने आना चाहिए: ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सुभाष यादव ने कहा कि अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है. तेज प्रताप यादव को सामने आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. तस्वीर के बारे में जो कुछ भी है, उन्हें साफ-साफ बता देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से तेजप्रताप के साथ हैं, वह उनका हर संभव मदद के लिए तैयार हैं.
'अलग पार्टी बनाने की जरूरत नहीं': सुभाष यादव ने कहा कि लालू यादव ने अपने पुत्र के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं किया है, उनके साथ परिवार ने अन्याय किया है और यह फैसला पूरे तौर पर जल्दबाजी में लिया गया है. उन्होंने भांजे को सलाह देते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव को बुद्धि से काम लेना चाहिए और अलग पार्टी बनाने की कोई जरूरत नहीं है. अलग पार्टी बनाने से नुकसान होगा.
"तेजप्रताप के खिलाफ जो फैसला लिया गया है, वह गलत है. लालू जी को पहले तेजप्रताप से बात करना चाहिए. मैं अपने भांजे के साथ खड़ा हूं. अगर तेजप्रताप को राजनीति करना है तो सामने आकर सच्चाई बताना चाहिए. जहां तक अलग पार्टी बनाने का सवाल है तो नई पार्टी नहीं बनाना चाहिए".- सुभाष यादव, पूर्व सांसद और लालू यादव के साले
पार्टी-परिवार से तेजप्रताप बेदखल: लालू यादव ने बेटे तेजप्रताप यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए न केवल उनको आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है, बल्कि परिवार से भी अलग कर दिया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, 'ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं.'
निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 25, 2025
क्या है मामला?: दरअसल पिछले दिनों तेजप्रताप यादव ने अपने फेसबुक हैंडल से एक लड़की की तस्वीर शेयर कर बताया कि वह उसके साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया. एक्स हैंडल पर उन्होंने दावा किया कि उनका सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक कर किसी ने तस्वीर को गलत तरीके से एडिट कर उनको और उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है. उसी बीच उनकी उस लड़की के साथ कई अन्य फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. जिसके बाद उनके खिलाफ लालू ने एक्शन लिया है.
मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तश्वीरो को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है,मैं अपने सुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दे....
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 24, 2025
ये भी पढे़ं:
तेज प्रताप की नादानी या फिर सोची समझी चाल, जानिए अनुष्का प्रकरण की इनसाइड स्टोरी
लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-'इनके संस्कार हमारे अनुरूप नहीं'
तेजप्रताप की हरकत से गुस्से में तेजस्वी, कहा- मैं ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं करूंगा
बहन ने भी छोड़ा तेजप्रताप का साथ! रोहिणी ने कहा- मर्यादित आचरण और परिवार की प्रतिष्ठा जरूरी
'नाटक कर रहे हैं लालू यादव', JDU ने पूछा- तेजप्रताप को संपत्ति से कब निकालेंगे?
अनुष्का के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं लालू के लाल तेजप्रताप यादव, साझा की गर्लफ्रेंड की तस्वीर
तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव वाली पोस्ट को किया डिलीट, बोले- मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया
ऐश्वर्या राय ने पूछा- 'जब सबकुछ पता था तो मेरी शादी क्यों कराई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की?'