इंदौर: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बेटे का आकस्मिक निधन हो गया. अपने बेटे के निधन के बाद समाज सेवा के लिए उन्होंने बेटे की आंखों को डोनेट कर दिया. इसके साथ ही समाज के अन्य लोगों को भी अंग दान के प्रति जागरूक होने का मैसेज दिया है.
दुख की घड़ी में भी समाज सेवा को रखा आगे
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बेटे गगन वर्मा का गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया. इस दुख की घड़ी में इंदौर शहर में उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई. सज्जन सिंह वर्मा ने इस दुख की घड़ी में भी अपनी समाज सेवा को आगे रखा. उन्होंने मुस्कान ग्रुप के कार्यकर्ताओं को फोन कर अपने बेटे की आंखों को डोनेट करने की इच्छा व्यक्त की.
शंकर आई बैंक को डोनेट की बेटे की आंखें
इसके बाद मुस्कान ग्रुप के जीतू बागनी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बेटे गगन वर्मा की आंखों को डोनेट किया गया. गगन वर्मा की आंखों को शंकर आई बैंक को डोनेट किया गया है. अब यह किसी जरूरतमंद को डोनेट की जाएगी, जिससे वह भी इस दुनिया को देख सकेगा.
- अबू धाबी में इंदौर के आयान्वित ने 4 लोगों को दी जिंदगी और दुनिया को अलविदा कहा
- तिनका-तिनका जोड़कर बेटे के लिए खरीदी साइकिल, लौटते वक्त मौत, अंगदान से मिली 7 लोगों को नई जिंदगी
आमतौर पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा लोगों को अलग-अलग तरह से जागरूक किया जाता है. लेकिन इंदौर के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का इस दुख की घड़ी में समाज की चिंता करना और उन्हें देहदान करने के लिए जागरूक करने को लेकर सुर्खियों में हैं.