भिवानी: हरियाणा के पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बिरेंद्र सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश में अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है. भाजपा ने लोगों को जात-पात व धर्म के नाम पर बांटकर देश की एकता व अखंडता को तोड़ने का काम किया है. इसी बीच सिर्फ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ही ऐसे नेता है, जो निर्भीक होकर देश को तोड़ने वाली ताकतों का सामना कर रहे हैं.
चौ. बिरेंद्र सिंह का बीजेपी पर निशाना: बता दें कि चौ. बिरेंद्र सिंह स्थानीय रोहतक गेट स्थित पूर्व विधायक डॉ. शिव शंकर भारद्वाज के आवास पर जिला के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहते हुए पार्टी व राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश देते हुए आज देश हित में सभी देशवासियों को एकजुट रहने की जरूरत है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी अपना हित साधने के लिए लोगों को धर्म व जाति के नाम पर बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही.
'बीजेपी की मंशा को पूरा नहीं होने देना': कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बिरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एक मंच पर आकर राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने का काम करें. ताकि देश विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देकर देश में शांति, अमन व भाईचारे को कायम रखा जा सके. जिससे देश को नई ताकत मिले. उन्होंने कहा कि बीजेपी का उद्देश्य लोगों को छोटे-छोटे मुद्दों के लिए लड़वाकर अपना मकसद पूरा करना है. जिस मंशा को हमें पूरा नहीं होने देना है.
ये भी पढ़ें: अंबाला में बंद स्विमिंग पूल फिर हुआ शुरू, अनिल विज ने खेल मंत्री को लगाया था फोन
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी में सफाई कर्मचारियों का हल्ला बोल, मांगें नहीं मानने पर सरकार को दी चेतावनी