ETV Bharat / state

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने विजयराजे की मूर्ति का किया अनावरण, पुरानी तस्वीरों को देख ताजा हुई यादें - EX CM VASUNDHARA RAJE

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के खेल संकुल में पूर्व राजमाता विजयराजे सिंधिया की मूर्ति का अनावरण किया.

EX CM Vasundhara Raje
पूर्व राजमाता विजयराजे सिंधिया की मूर्ति (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 9, 2025 at 9:04 PM IST

1 Min Read

झालावाड़: जिले के खेल संकुल में बुधवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने उनकी माता विजयराजे सिंधिया की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान खेल संकुल में लगी फोटो गैलरी को निहारकर पुरानी यादों को ताजा किया. खेल संकुल में लगी रणजी मैच की तस्वीरों को देखकर पूर्व मुख्यमंत्री पुराने दिनों को याद करती नजर आई. साथ में सांसद दुष्यंत सिंह भी थे. इस मौके पर भानपुरा पीठ के शंकराचार्य भी मौजूद थे.

जिला खेल अधिकारी कृपा शंकर शर्मा ने बताया कि झालावाड़ में बना खेल संकुल आधुनिक खेल परिसर है. इसे राजस्थान सरकार ने युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित किया है. इस संकुल का निर्माण 'खेलो इंडिया' अभियान के तहत किया गया था. इसका मकसद ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाना था.

वसुंधरा राजे ने विजयराजे की मूर्ति का किया अनावरण. (ETV Bharat Jhalawar)

पढ़ें: मां के प्रतिमा स्थल की स्थिति देख नाराज हुई वसुंधरा राजे, तुरंत शुरू हुआ काम

यहां विभिन्न प्रकार के खेलों की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसमें एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल और हॉकी मैदान, बास्केटबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल और कबड्डी मैदान शामिल हैं. इसके अलावा, इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कुश्ती, जूडो, कराटे और जिम्नास्टिक्स जैसी गतिविधियों की भी सुविधा है. यहां आधुनिक जिम और फिटनेस सेंटर भी है. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, एसपी रिचा तोमर, भाजपा विधायक गोविंद सिंह रानीपुरिया, कालू लाल मेघवाल, भाजपा के जिला प्रभारी छगन माहुर और जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

झालावाड़: जिले के खेल संकुल में बुधवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने उनकी माता विजयराजे सिंधिया की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान खेल संकुल में लगी फोटो गैलरी को निहारकर पुरानी यादों को ताजा किया. खेल संकुल में लगी रणजी मैच की तस्वीरों को देखकर पूर्व मुख्यमंत्री पुराने दिनों को याद करती नजर आई. साथ में सांसद दुष्यंत सिंह भी थे. इस मौके पर भानपुरा पीठ के शंकराचार्य भी मौजूद थे.

जिला खेल अधिकारी कृपा शंकर शर्मा ने बताया कि झालावाड़ में बना खेल संकुल आधुनिक खेल परिसर है. इसे राजस्थान सरकार ने युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित किया है. इस संकुल का निर्माण 'खेलो इंडिया' अभियान के तहत किया गया था. इसका मकसद ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाना था.

वसुंधरा राजे ने विजयराजे की मूर्ति का किया अनावरण. (ETV Bharat Jhalawar)

पढ़ें: मां के प्रतिमा स्थल की स्थिति देख नाराज हुई वसुंधरा राजे, तुरंत शुरू हुआ काम

यहां विभिन्न प्रकार के खेलों की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसमें एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल और हॉकी मैदान, बास्केटबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल और कबड्डी मैदान शामिल हैं. इसके अलावा, इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कुश्ती, जूडो, कराटे और जिम्नास्टिक्स जैसी गतिविधियों की भी सुविधा है. यहां आधुनिक जिम और फिटनेस सेंटर भी है. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, एसपी रिचा तोमर, भाजपा विधायक गोविंद सिंह रानीपुरिया, कालू लाल मेघवाल, भाजपा के जिला प्रभारी छगन माहुर और जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.