जमशेदपुरः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रघुवर दास ने झारखंड के एक मंत्री द्वारा शरीयत को संविधान से ऊंचा कहने के मामले कांग्रेस को नसीहत दी है. वहीं रघुवर दास पश्चिम बंगाल के वर्तमान हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि वहां राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए.
झारखंड सरकार के एक मंत्री द्वारा संविधान से पहले शरीयत को आगे रखने के बयान के मामले में राजनीति गर्म हो गई है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में लग गई है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रघुवर दास ने इस मामले में कांग्रेस को जेएमएम से समर्थन वापस लेने की नसीहत दी है.
जमशेदपुर के एग्रीको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता रघुवर दास ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बंगाल के मुर्शिदाबाद में हो रही घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने वर्तमान हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ मिलकर जितने भी क्षेत्रीय दल हैं, वह चाहे आरजेडी के लालू यादव की हों या पश्चिम बंगाल में ममता की पार्टी हो, दोनों अपने राज्य में तुष्टिकरण और अवैध घुसपैठियों को बढ़ावा दे रही हैं.
यह सब मिशनरियों को मजबूत करने के लिए और वोट बैंक के लिए किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसका परिणाम अब बंगाल के मुर्शिदाबाद में देखने को मिल रहा है. वहां जो हालत है उसको रोकने के लिए बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए. उन्होंने बंगाल के राज्यपाल और केंद्र सरकार से मांग की है कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.
पूर्व सीएम ने कहा कि वहां के लोग अब झारखंड में पनाह ले रहे हैं जबकि बॉर्डर इलाका पाकुड़ में बंगाल के लोग आकर अपनी जान बचा रहे हैं. रघुवर दास ने झारखंड के एक मंत्री द्वारा संविधान के मुद्दे पर दिए गए बयान पर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने झारखंड सरकार के एक मंत्री द्वारा संविधान से पहले शरीयत कानून को आगे रखने के बयान पर कहा है कि झारखंड में कांग्रेस जेएमएम को समर्थन कर रही है, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी संविधान की लाल किताब लेकर देश भर में घूमते हैं और संविधान की बात कहते हैं. जबकि झारखंड में उनके समर्थन से चलने वाली सरकार के मंत्री संविधान से पहले शरीयत की बात कर रहे हैं.
रघुवर दास ने राहुल गांधी से अपील करते हुए मांग की है कि क्या संविधान बचाने के लिए कांग्रेस हेमंत सरकार से समर्थन वापस लेने की हिम्मत दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झारखंड सरकार से समर्थन वापस नहीं लेते तो यह समझा जाएगा कि कांग्रेस आजादी से ही संविधान की धज्जियां उड़ाती है और राहुल गांधी संविधान की किताब लेकर लोगों को भ्रमित करने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें:
झारखंड के मंत्री ने संविधान और शरीयत को लेकर दिया विवादित बयान, बीजेपी ने किया पलटवार