ETV Bharat / state

'कांग्रेस ने टैक्स लगाने के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी, टॉयलेट पर लगा दिया शुल्क' - Jairam Thakur on toilet tax - JAIRAM THAKUR ON TOILET TAX

टायलेट टैक्स विवाद के बाद सुक्खू सरकार की खूब फजीहत हुई. एक बार फिर जयराम ठाकुर ने इसे लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर निशाना
जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर निशाना (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 5:16 PM IST

सिरमौर: जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश की सुक्खू सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने टॉयलेट टैक्स को लेकर सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला.

पूर्व सीएम जयराम ने कहा कि, 'अब हिमाचल में सिर्फ हवा पर टैक्स लगाना बाकी रह गया है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को 2 वर्ष पूरे होने वाले हैं, लेकिन इस सरकार ने प्रदेश को 10 साल पीछे धकेल दिया है. विकास के काम बंद कर दिए और जहां-जहां टैक्स लगा सकते थे, वहां-वहां टैक्स लगा दिए और अब कोई जगह ही नहीं छोड़ी. अब सिर्फ हवा बची है, जिस पर टैक्स लगाना बाकी है. यहां तक कि इस सरकार ने टॉयलेट पर भी टैक्स इस सरकार ने लगा दिया, लेकिन काफी फजीहत के बाद इस फैसले को सरकार ने वापस लिया.'

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को घेरा (ETV BHARAT)

जयराम ठाकुर ने कहा कि, 'टॉयलेट पर टैक्स लगाने के फैसले पर पूरे देश भर में लोग हैरान हैं. एक तरफ स्वच्छता अभियान चल रहा है, वहीं यह सरकार इस तरीके के फैसले ले रही है. प्रदेश सरकार के इस निर्णय से पूरे देश में हिमाचल की जगहसाई हुई है. इस तरीके के फैसले तुगलकी की फरमान होते हैं. सरकार बिना सोचे समझे फैसला ले रही है. प्रदेश में करीब 1000 संस्थान बंद कर दिए. न काम हो रहे है, न विकास हो रहा है. प्रदेश के कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. पेंशनर्स को पेंशन नहीं मिल रही. जितना ऋण पूर्व की भाजपा सरकार ने 5 वर्षों में लिया था, उतना इस सरकार में पिछले 20 महीने के कार्यकाल में ले लिया है.'

जयराम ठाकुर ने कहा कि, 'पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में कोविड का दौर रहा, लेकिन इसके बाद भी प्रदेश में चारों तरफ विकास हुआ. कर्मचारियों को समय पर वेतन और पेंशनर्स को पेंशन दी गई, लेकिन अब प्रदेश में सभी लोग निराशा में हैं. कांग्रेस सरकार ने जिस तरीके के हालात प्रदेश में पैदा कर दिए हैं, उसे यह लगता है कि आने वाले समय में जब भी चुनाव होंगे, तो 10 सीटों पर भी कांग्रेस का आंकड़ा नहीं पहुंच पाएगा.'

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि, 'प्रदेश की कांग्रेस सरकार अखंड भ्रष्टाचार में डूबी है. भ्रष्टाचार में डूबने के कारण इस सरकार के एक-एक कारनामे सामने आ रहे हैं और जल्द ही आने वाले दिनों में बड़े खुलासे होने वाले हैं.'

ये भी पढ़ें: टॉयलेट टैक्स पर लोगों न शेयर किए ये फनी मीम्स, हंस-हंस कर हो जाओगे लोट-पोट

सिरमौर: जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश की सुक्खू सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने टॉयलेट टैक्स को लेकर सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला.

पूर्व सीएम जयराम ने कहा कि, 'अब हिमाचल में सिर्फ हवा पर टैक्स लगाना बाकी रह गया है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को 2 वर्ष पूरे होने वाले हैं, लेकिन इस सरकार ने प्रदेश को 10 साल पीछे धकेल दिया है. विकास के काम बंद कर दिए और जहां-जहां टैक्स लगा सकते थे, वहां-वहां टैक्स लगा दिए और अब कोई जगह ही नहीं छोड़ी. अब सिर्फ हवा बची है, जिस पर टैक्स लगाना बाकी है. यहां तक कि इस सरकार ने टॉयलेट पर भी टैक्स इस सरकार ने लगा दिया, लेकिन काफी फजीहत के बाद इस फैसले को सरकार ने वापस लिया.'

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को घेरा (ETV BHARAT)

जयराम ठाकुर ने कहा कि, 'टॉयलेट पर टैक्स लगाने के फैसले पर पूरे देश भर में लोग हैरान हैं. एक तरफ स्वच्छता अभियान चल रहा है, वहीं यह सरकार इस तरीके के फैसले ले रही है. प्रदेश सरकार के इस निर्णय से पूरे देश में हिमाचल की जगहसाई हुई है. इस तरीके के फैसले तुगलकी की फरमान होते हैं. सरकार बिना सोचे समझे फैसला ले रही है. प्रदेश में करीब 1000 संस्थान बंद कर दिए. न काम हो रहे है, न विकास हो रहा है. प्रदेश के कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. पेंशनर्स को पेंशन नहीं मिल रही. जितना ऋण पूर्व की भाजपा सरकार ने 5 वर्षों में लिया था, उतना इस सरकार में पिछले 20 महीने के कार्यकाल में ले लिया है.'

जयराम ठाकुर ने कहा कि, 'पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में कोविड का दौर रहा, लेकिन इसके बाद भी प्रदेश में चारों तरफ विकास हुआ. कर्मचारियों को समय पर वेतन और पेंशनर्स को पेंशन दी गई, लेकिन अब प्रदेश में सभी लोग निराशा में हैं. कांग्रेस सरकार ने जिस तरीके के हालात प्रदेश में पैदा कर दिए हैं, उसे यह लगता है कि आने वाले समय में जब भी चुनाव होंगे, तो 10 सीटों पर भी कांग्रेस का आंकड़ा नहीं पहुंच पाएगा.'

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि, 'प्रदेश की कांग्रेस सरकार अखंड भ्रष्टाचार में डूबी है. भ्रष्टाचार में डूबने के कारण इस सरकार के एक-एक कारनामे सामने आ रहे हैं और जल्द ही आने वाले दिनों में बड़े खुलासे होने वाले हैं.'

ये भी पढ़ें: टॉयलेट टैक्स पर लोगों न शेयर किए ये फनी मीम्स, हंस-हंस कर हो जाओगे लोट-पोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.