बोकारो: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने चिंता जताई है. गिरीडीह जाने के क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने बोकारो के जैनामोड़ के पास मीडिया से बातचीत में यह बातें कही. अर्जुन मुंडा ने कहा कि "वेस्ट बंगाल में कानून-व्यवस्था का जिस तरीके से हाल बिगड़ रहा है, यह काफी चिंताजनक है. एक ऐसा क्षेत्र जहां वक्फ कानून का स्वागत होना चाहिए था, वहां राजनीति के कारण उन्माद फैल रहा है." उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. पश्चिम बंगाल सरकार को इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है.
झारखंड की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि "राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है और यह नियंत्रण में नहीं है. लगातार आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है. जिससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि यदि इस समस्या को राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखा गया, तो यह साफ होगा कि जब अपराध को राजनीतिक संरक्षण मिलता है, तो ऐसी घटनाएं होती हैं.
कार्यकर्ताओं ने किया अर्जुन मुंडा का स्वागत
इससे पूर्व अर्जुन मुंडा का जैनामोड़ पहुंचने पर बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण और अन्य भाजपा नेताओं के उनका फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. इस दौरान अर्जुन मुंडा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर कई मुद्दों पर बातचीत भी की.
गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. हिंसक प्रदर्शन के दौरान अब तक तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग अपना घर छोड़कर पलायन को मजबूर हैं. इसे लेकर लगातार भाजपा पश्चिम बंगाल की सरकार पर हमलावर हैं.
ये भी पढ़ें-
मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद प्रभावित परिवार पलायन कर आ रहे झारखंड, यहां खुद को बताया सुरक्षित!
मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा पर निशाना, बंगाल हिंसा के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार!
मुर्शिदाबाद हिंसा पर मुखर केंद्रीय मंत्री, कहा- किसी खास समूह के लिए लाड़ क्यों दिखा रही सीएम ममता!