भिवानी: हरियाणा में भिवानी के लोहारू में आत्मदाह का प्रयास करने वाले परिजनों से पूर्व कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि कानून के दायरे में रहते हुए प्रशासन काम कर रहा है. किसी तरह की आप लोगों के साथ अनदेखी नहीं की जाएगी. न्यायपालिका के आदेशों की भी प्रशासन अनदेखी नहीं कर सकता. इसलिए इस तरह की घटनाएं दोबारा न दोहराई जाए. अधिकारियों को संवेदनशील होकर अपना काम करना चाहिए. वहीं, इस दौरान जेपी दलाल के साथ लोहारू एसडीएम भी मौजूद रहे. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अपने निवास स्थान पर प्रेसवार्ता कर लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए.
'कोर्ट के आदेश पर हुई थी प्रशासनिक कार्रवाई': वहीं, जेपी दलाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां एक दर्दनाक घटना घटित हुई थी. जमीनी झगड़े में दो लोगों ने आत्मदाह करने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है, उनमें से एक की हालत गंभीर है. जेपी दलाल ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर एक प्रशासनिक कार्रवाई थी. लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारियों को संवेदनशील होना चाहिए. इस तरह की घटना न हो इसका प्रशासन का ख्याल रखना चाहिए.
प्रदेश अध्यक्ष का होगा चुनाव: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव होना है. उससे पहले देश में अन्य प्रदेशों के अध्यक्ष का भी चुनाव होना है. मैं समझता हूं कि करीब 10 दिनों में यह चुनाव हो जाएंगे. इसके बाद देश के लोगों को बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलेगा.
फसल खरीद पर बोले जेपी दलाल: फसलों की सरकारी खरीद पर उन्होंने कहा कि सरकार ने खरीद के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. लोहारू के उप नागरिक अस्पताल के 100 बेड के बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ साल पहले ही तत्कालीन मुख्यमंत्री ने इसे मंजूर कर दिया था. सब डिवीजन स्तर के अस्पताल के बनने को बजट सरकार ने मंजूर कर दिया है, जल्दी इसका काम शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: नूंह के सिरौली गांव में निशा रानी बनीं कार्यवाहक सरपंच, 10 पंचों का मिला समर्थन
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: सरसों के धीमे उठान से गेहूं खरीद पर संकट, मिलावट पर सख्त कार्रवाई के निर्देश