मथुरा: 'देश में तीन धाराएं हैं, जो युवाओं को विचलित करती हैं. मेरे ऊपर भी जो धारा लगी, वह ऐसी ही थी. यह बहुत पुरानी व्यवस्था है, लेकिन सिर्फ इतना कहूंगा कि डटकर मुकाबला करो, हिम्मत मत हारो. कई बार ऐसा होता है, जब परिवार और समाज साथ छोड़ देता है, तो तमाम युवा आत्महत्या कर लेते हैं. बड़े-बड़े लोग जिंदगी खत्म कर लेते हैं. मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि आप सही हैं, तो विचलित नहीं होना है, जीत आपकी होगी.' यह बातें बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने वृंदावन में कही. वे अपने गुरू सद्गुरु श्री रितेश्वर का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह गुरुवार को धार्मिक नगरी वृंदावन पहुंचे. अपने गुरु श्री रितेश्वर के निकुंज धाम आश्रम में उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान वे राजनैतिक सवालों से बचते दिखे, लेकिन हाल ही में नाबालिग से यौन शोषण मामला रद्द होने के बाद उनका आत्मविश्वास साफ झलक रहा था.
सही हैं, तो डटकर मुकाबला करो: पूर्व सांसद ने कहा कि किसी भी विपरीत परिस्थिति का डटकर मुकाबला करो. यदि आप सही हैं, तो डरना नहीं चाहिए. बाकी सब समय पर छोड़ दो और हारो मत, जीत तुम्हारी होगी. मेरे साथ भी यही हुआ. मैंने डटकर मुकाबला किया. मैंने कभी अपराध बोध महसूस नहीं किया. मैंने हमेशा यही कहा कि मैं गलत नहीं हूं. अंत में जो हुआ वह सबके सामने है.
रामचरित मानस की चौपाई सुनाई: पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि आज संत गुरु महाराज का आशीर्वाद हमें प्राप्त है. गुरुदेव हमें पुत्र की तरह मानते हैं. हमारा सौभाग्य है कि यहां आकर उनके दर्शन कर रहे हैं. यह कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है. कोई स्वार्थ की यात्रा नहीं है. मुझे केवल भगवान का दर्शन करना था, यही पर्याप्त है. एक सवाल के जवाब में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कभी दिक्कत नहीं हुई. मेरा कभी कोई बुरा समय नहीं रहा. उन्होंने कहा कि मैंने एक रास्ता लोगों को दिखाया है, कि विचलित नहीं होना है. सच के साथ डटकर खड़े रहना है. पूर्व सांसद ने रामचरित मानस की एक चौपाई भी सुनाई.
सुनहू भरत भावी प्रबल, बिलखि कहहुं मुनिनाथ,
हानि, लाभ, जीवन, मरण, जस, अपजस विधि हाथ.
राजनीति में कब क्या बोलना है, यह समझ जरूरी: भारतीय कुश्ती से जुड़े एक सवाल के जवाब में बृजभूषण सिंह ने कहा कि कुश्ती संघ 2 साल तक प्रभावित रहा, लेकिन सरकार का पूरा सपोर्ट है. कुश्ती संघ फिर से बेहतर काम कर रहा है. हाल ही में भारतीय पहलवानों ने 21 मेडल जीते हैं. इसमें मथुरा की भी एक बेटी ने मेडल जीता है. ऑपरेश सिंदूर और राहुल गांधी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह नहीं पता कि कब, क्या बोलना चाहिए.