ETV Bharat / state

देहरादून में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - BJP LEADER MURDERED

देहरादून प्रेमनगर में भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

Dehradun youth murdered
रोहित नेगी (फाइल फोटो) (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 3, 2025 at 11:18 AM IST

3 Min Read

देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत पीपल चौक माण्डुवाला में बाइक सवार दो युवक भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित नेगी (32 साल) पर फायर कर मौके से फरार हो गए. घायल युवक के दोस्तों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक के दोस्त की तहरीर के आधार आरोपी के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई.

बता दें कि, अभिषेक बर्तवाल (निवासी तिल्वाड़ी थाना सेलाकुई) ने शिकायत दर्ज कराई है कि 2 जून की देर रात जब वो अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में पीपल चौक माण्डुवाला में थे, तभी मोटरसाइकिल में आए दो युवकों में से एक ने उनकी गाड़ी पर सामने की ओर से फायर झोंक दिया. गोली रोहित की गर्दन पर लगी, जिसके बाद घायल रोहित नेगी को दोस्त ग्राफिक ऐरा अस्पताल झाझरा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया.

अभिषेक बर्तवाल की तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक रोहित के एक दोस्त की महिला मित्र के साथ आरोपी की जान पहचान थी. रात में रोहित नेगी अपने उसी दोस्त, उसकी महिला मित्र व अन्य दोस्तों के साथ नयागांव में एक अन्य दोस्त के घर पर था.

उस दौरान महिला को आरोपी का फोन आया, फिर उनकी बहस हो गई. बहस होने के कारण आरोपी ने आवेश में आकर घटना को अंजाम दिया, ऐसी जानकारी मिल रही है. थाना प्रेमनगर पुलिस घटना के सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर कार्रवाई जारी है.

विकासनगर दुर्घटना का आरोपी चालक गिरफ्तार: इधर विकासनगर के गैर इरादतन हत्या के आरोपी को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारा लापरवाही और खतरनाक तरीके से वाहन कार चलाते हुए निगम रोड सेलाकुई पर राहगीरों और स्कूली छात्राओं को चोटिल किया गया था. दुर्घटना में घायल एक युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. अभियोग में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की बढ़ोत्तरी कर कोर्ट से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर वाहन चालक आरोपी को गिरफ्तार किया.

हादसे में छात्रा की मौत हुई थी: 24 अप्रैल को वाहन संख्या यू0के0 -17जे0-7769 आल्टो कार के चालक द्वारा कार को लापरवाही और खतरनाक तरीके से चलाते हुए निगम रोड सेलाकुई पर राहगीरों, स्कूली छात्राओं को चोटिल किया गया था. 30 मई को घटना में घायल अनुष्का रावत उम्र 16 वर्ष पुत्री अमर सिंह रावत निवासी निगम रोड सेलाकुई की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. 31 मई को अभियोग में आरोपी वाहन चालक विक्रांत के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की धारा 105 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई. पुलिस ने बताया कि 2 जून को कोर्ट से गैर जमानती वारंट प्राप्त करते हुए आरोपी चालक विक्रांत थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार निवासी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-

देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत पीपल चौक माण्डुवाला में बाइक सवार दो युवक भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित नेगी (32 साल) पर फायर कर मौके से फरार हो गए. घायल युवक के दोस्तों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक के दोस्त की तहरीर के आधार आरोपी के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई.

बता दें कि, अभिषेक बर्तवाल (निवासी तिल्वाड़ी थाना सेलाकुई) ने शिकायत दर्ज कराई है कि 2 जून की देर रात जब वो अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में पीपल चौक माण्डुवाला में थे, तभी मोटरसाइकिल में आए दो युवकों में से एक ने उनकी गाड़ी पर सामने की ओर से फायर झोंक दिया. गोली रोहित की गर्दन पर लगी, जिसके बाद घायल रोहित नेगी को दोस्त ग्राफिक ऐरा अस्पताल झाझरा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया.

अभिषेक बर्तवाल की तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक रोहित के एक दोस्त की महिला मित्र के साथ आरोपी की जान पहचान थी. रात में रोहित नेगी अपने उसी दोस्त, उसकी महिला मित्र व अन्य दोस्तों के साथ नयागांव में एक अन्य दोस्त के घर पर था.

उस दौरान महिला को आरोपी का फोन आया, फिर उनकी बहस हो गई. बहस होने के कारण आरोपी ने आवेश में आकर घटना को अंजाम दिया, ऐसी जानकारी मिल रही है. थाना प्रेमनगर पुलिस घटना के सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर कार्रवाई जारी है.

विकासनगर दुर्घटना का आरोपी चालक गिरफ्तार: इधर विकासनगर के गैर इरादतन हत्या के आरोपी को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारा लापरवाही और खतरनाक तरीके से वाहन कार चलाते हुए निगम रोड सेलाकुई पर राहगीरों और स्कूली छात्राओं को चोटिल किया गया था. दुर्घटना में घायल एक युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. अभियोग में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की बढ़ोत्तरी कर कोर्ट से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर वाहन चालक आरोपी को गिरफ्तार किया.

हादसे में छात्रा की मौत हुई थी: 24 अप्रैल को वाहन संख्या यू0के0 -17जे0-7769 आल्टो कार के चालक द्वारा कार को लापरवाही और खतरनाक तरीके से चलाते हुए निगम रोड सेलाकुई पर राहगीरों, स्कूली छात्राओं को चोटिल किया गया था. 30 मई को घटना में घायल अनुष्का रावत उम्र 16 वर्ष पुत्री अमर सिंह रावत निवासी निगम रोड सेलाकुई की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. 31 मई को अभियोग में आरोपी वाहन चालक विक्रांत के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की धारा 105 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई. पुलिस ने बताया कि 2 जून को कोर्ट से गैर जमानती वारंट प्राप्त करते हुए आरोपी चालक विक्रांत थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार निवासी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.