ETV Bharat / state

डूंगरपुर में पंचायतीराज का नक्शा बदला : 12 की जगह 16 पंचायत समितियां और 353 की जगह 440 पंचायतें - REORGANIZATION OF PANCHAYATS

डूंगरपुर में पंचायतीरण संस्थाओं का पुनर्गठन किया गया है. इसके तहत 4 नई पंचायत समितियों और 87 नई ग्राम पंचायतों का गठन हुआ है.

डूंगरपुर में पंचायतीराज
डूंगरपुर में पंचायतीराज का नक्शा बदला (ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 9, 2025 at 10:41 AM IST

2 Min Read

डूंगरपुर : जिले में 4 नई पंचायत समितियों और 87 नई ग्राम पंचायतों के गठन के बाद पंचायतीराज की तस्वीर भी बदल गई है. जिले में अब 12 की जगह 16 पंचायत समितियां होंगी, जबकि 353 की जगह 440 ग्राम पंचायतें होंगी. इसका असर राजनीति रूप से भी देखने को मिलेगा. सबसे ज्यादा असर सागवाड़ा, गलियाकोट के अलावा सीमलवाड़ा पंचायत समिति पर पड़ा है. इन तीनों पंचायत समितियों की पंचायतों को इधर उधर कर नई पंचायत समितियां बनाई गई हैं. नई पंचायत समितियां बनने के बाद भी सभी पंचायत समितियों में ग्राम पंचायतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

डूंगरपुर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने पंचायतीरण संस्थाओं के पुनर्गठन को लेकर सूची जारी की है. जिले में अब तक 12 पंचायत समितियों में 353 ग्राम पंचायतें थी, लेकिन पंचायतीराज के पुनर्गठन के बाद डूंगरपुर जिले में पाड़वा, सरोदा, ओबरी और भंडारी को नई पंचायत समिति बनाया गया है. जिले में अब 16 पंचायत समितियां होंगी. वहीं, 87 ग्राम पंचायतें नई बनाई गई हैं. इसके बाद पंचायतों की संख्या भी 440 हो गई है.

पढ़ें. राज्य सरकार ने कहा- पुनर्गठन व परिसीमन की कार्रवाई के बाद तय करेंगे पंचायत चुनाव कार्यक्रम

किस पंचायत समिति ने कितनी पंचायतें और आबादी:

पंचायत समितिपहले पंचायतों की संख्या और आबादीपुनर्गठन के बाद पंचायतें और आबादी
डूंगरपुर23 (89182)29 (90945)
पाल देवल15 (60884)19 (54169)
बिछीवाड़ा25 (97739)29 (100638)
गामड़ी अहाड़ा15 (54275)16 (55548)
सागवाड़ा53 (201433)24 (81425)
गलियाकोट30 (112360)25 (75253)
सीमलवाड़ा37 (128199)35 (99842)
चिखली27 (109464)33 (92889)
दोवड़ा34 (122425)37 (122425)
साबला31 (113023)36 (113023)
झोंथरी32 (111873)37 (102738)
आसपुर31 (111220)39 (111220)
पाडवा(नई पंचायत समिति)20 (47952)
सरोदा(नई पंचायत समिति)20 (52328)
भंडारी(नई पंचायत समिति)21 (54847)
ओबरी(नई पंचायत समिति)20 (56835)

सागवाड़ा और गलियाकोट पंचायत समितियों में 26 पंचायतें नई बनी : जिले की सागवाड़ा पंचायत समिति में सबसे ज्यादा 53 ग्राम पंचायतें हैं, जबकि गलियाकोट में 30 पंचायतें हैं. दोनों पंचायत समितियों में 26 ग्राम पंचायतें नई बनी हैं. इन दोनों की पंचायत समितियों से अलग होकर 3 नई पंचायत समितियां बनाई गई हैं. सागवाड़ा, गलियाकोट के साथ ही पाड़वा, सरोदा और ओबरी नई पंचायत समितियां बनी हैं. इसके अलावा सीमलवाड़ा पंचायत समिति में 37 पंचायतें थी. यह नई पंचायतें बनाकर भंडारी को नई पंचायत समिति बनाया है. सीमलवाड़ा में अब 35 और भंडारी में 21 पंचायतें होंगी.

डूंगरपुर : जिले में 4 नई पंचायत समितियों और 87 नई ग्राम पंचायतों के गठन के बाद पंचायतीराज की तस्वीर भी बदल गई है. जिले में अब 12 की जगह 16 पंचायत समितियां होंगी, जबकि 353 की जगह 440 ग्राम पंचायतें होंगी. इसका असर राजनीति रूप से भी देखने को मिलेगा. सबसे ज्यादा असर सागवाड़ा, गलियाकोट के अलावा सीमलवाड़ा पंचायत समिति पर पड़ा है. इन तीनों पंचायत समितियों की पंचायतों को इधर उधर कर नई पंचायत समितियां बनाई गई हैं. नई पंचायत समितियां बनने के बाद भी सभी पंचायत समितियों में ग्राम पंचायतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

डूंगरपुर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने पंचायतीरण संस्थाओं के पुनर्गठन को लेकर सूची जारी की है. जिले में अब तक 12 पंचायत समितियों में 353 ग्राम पंचायतें थी, लेकिन पंचायतीराज के पुनर्गठन के बाद डूंगरपुर जिले में पाड़वा, सरोदा, ओबरी और भंडारी को नई पंचायत समिति बनाया गया है. जिले में अब 16 पंचायत समितियां होंगी. वहीं, 87 ग्राम पंचायतें नई बनाई गई हैं. इसके बाद पंचायतों की संख्या भी 440 हो गई है.

पढ़ें. राज्य सरकार ने कहा- पुनर्गठन व परिसीमन की कार्रवाई के बाद तय करेंगे पंचायत चुनाव कार्यक्रम

किस पंचायत समिति ने कितनी पंचायतें और आबादी:

पंचायत समितिपहले पंचायतों की संख्या और आबादीपुनर्गठन के बाद पंचायतें और आबादी
डूंगरपुर23 (89182)29 (90945)
पाल देवल15 (60884)19 (54169)
बिछीवाड़ा25 (97739)29 (100638)
गामड़ी अहाड़ा15 (54275)16 (55548)
सागवाड़ा53 (201433)24 (81425)
गलियाकोट30 (112360)25 (75253)
सीमलवाड़ा37 (128199)35 (99842)
चिखली27 (109464)33 (92889)
दोवड़ा34 (122425)37 (122425)
साबला31 (113023)36 (113023)
झोंथरी32 (111873)37 (102738)
आसपुर31 (111220)39 (111220)
पाडवा(नई पंचायत समिति)20 (47952)
सरोदा(नई पंचायत समिति)20 (52328)
भंडारी(नई पंचायत समिति)21 (54847)
ओबरी(नई पंचायत समिति)20 (56835)

सागवाड़ा और गलियाकोट पंचायत समितियों में 26 पंचायतें नई बनी : जिले की सागवाड़ा पंचायत समिति में सबसे ज्यादा 53 ग्राम पंचायतें हैं, जबकि गलियाकोट में 30 पंचायतें हैं. दोनों पंचायत समितियों में 26 ग्राम पंचायतें नई बनी हैं. इन दोनों की पंचायत समितियों से अलग होकर 3 नई पंचायत समितियां बनाई गई हैं. सागवाड़ा, गलियाकोट के साथ ही पाड़वा, सरोदा और ओबरी नई पंचायत समितियां बनी हैं. इसके अलावा सीमलवाड़ा पंचायत समिति में 37 पंचायतें थी. यह नई पंचायतें बनाकर भंडारी को नई पंचायत समिति बनाया है. सीमलवाड़ा में अब 35 और भंडारी में 21 पंचायतें होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.