ETV Bharat / state

सांड से टकराने के बाद घायल हुआ वनकर्मी, मेदांता में तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम - death of forest guard

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 14, 2024, 6:38 PM IST

Forest worker collides with bull, Forest worker died in Medanta हल्द्वानी में सांड से टकराने के बाद घायल हुये वनकर्मी की मेदांता हॉस्पिटल में मौत हो गई है. वनकर्मी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. विभाग ने भी कर्मचारी की मौत पर दुख जताया है.

DEATH OF FOREST GUARD
सांड से टकराने के बाद वनकर्मी की मौत (ETV Bharat)

हल्द्वानी: आवारा पशुओं के हादसे में लोगों की लगातार जाने जा रही हैं. तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के डौली रेंज लालकुआं में वन आरक्षी पद पर तैनात कैलाश भाकुनी की सांड से टक्कर हो गई. इस हादसे में कैलाश भाकुनी बुरी तरह से घायल हो गये. इसके बाद इलाज के दौरान कैलाश भाकुनी की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि वन कर्मी कैलाश भाकुनी 11 अगस्त को रात्रि शांतिपुरी बैरियर पर ड्यूटी जाते समय उनकी नगला के पास एक सांड से जोरदार भिड़ंत हो गई थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही वन कर्मियों ने उन्हें रुद्रपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, मगर हालत नाजुक देखते हुए उन्हें राम मूर्ति चिकित्सालय बरेली को रेफर किया गया. जहां भी उन्हें कोई लाभ नहीं मिला. जिसके बाद परिजन उन्हें दिल्ली एम्स ले गए. यहां से उन्हें मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. आज उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

कैलाश भाकुनी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. वन कर्मी के मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. कर्मचारी की मौत के बाद वन विभाग में भी शोक की लहर है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा जानवरों को चलते लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. आवारा जानवर लोगों के ऊपर भी हमला कर रहे हैं. जिसके चलते हैं लोगों की मौत के साथ-साथ लोग घायल भी हो रहे हैं. लोगों का कहना है आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए नगर निगम और सरकार से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनता नहीं है.

पढे़ं- हल्द्वानी में गौलापार के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन, पंचायत चुनाव में वोट के अधिकार की मांग - Haldwani Villagers Protest

हल्द्वानी: आवारा पशुओं के हादसे में लोगों की लगातार जाने जा रही हैं. तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के डौली रेंज लालकुआं में वन आरक्षी पद पर तैनात कैलाश भाकुनी की सांड से टक्कर हो गई. इस हादसे में कैलाश भाकुनी बुरी तरह से घायल हो गये. इसके बाद इलाज के दौरान कैलाश भाकुनी की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि वन कर्मी कैलाश भाकुनी 11 अगस्त को रात्रि शांतिपुरी बैरियर पर ड्यूटी जाते समय उनकी नगला के पास एक सांड से जोरदार भिड़ंत हो गई थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही वन कर्मियों ने उन्हें रुद्रपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, मगर हालत नाजुक देखते हुए उन्हें राम मूर्ति चिकित्सालय बरेली को रेफर किया गया. जहां भी उन्हें कोई लाभ नहीं मिला. जिसके बाद परिजन उन्हें दिल्ली एम्स ले गए. यहां से उन्हें मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. आज उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

कैलाश भाकुनी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. वन कर्मी के मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. कर्मचारी की मौत के बाद वन विभाग में भी शोक की लहर है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा जानवरों को चलते लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. आवारा जानवर लोगों के ऊपर भी हमला कर रहे हैं. जिसके चलते हैं लोगों की मौत के साथ-साथ लोग घायल भी हो रहे हैं. लोगों का कहना है आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए नगर निगम और सरकार से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनता नहीं है.

पढे़ं- हल्द्वानी में गौलापार के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन, पंचायत चुनाव में वोट के अधिकार की मांग - Haldwani Villagers Protest

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.