ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मौसम के बदले रुख से वन विभाग ने ली राहत की सांस, फायर अलर्ट में कमी आने की उम्मीद - UTTARAKHAND FOREST FIRE

बुधवार को उत्तराखंड में झमाझम बारिश हुई, बारिश से फॉरेस्ट फायर पर लगाम लगने की उम्मीद

UTTARAKHAND FOREST FIRE
उत्तराखंड में मौसम बदला (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 10, 2025 at 6:52 AM IST

4 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड में फायर सीजन शुरू होने के साथ ही वन विभाग की चुनौतियां भी बढ़ गई हैं. फिलहाल स्थिति ये है कि अप्रैल का महीना आते ही तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगी है, जिससे फॉरेस्ट फायर का खतरा बढ़ गया है. हालांकि मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने वन महकमे को राहत की सांस लेने का मौका दिया है. बुधवार को हुई झमाझम बारिश से आने वाले दिनों में जंगलों की आग से राज्य को कुछ राहत मिल सकती है.

मौसम के बदले रुख से वन विभाग को राहत: उत्तराखंड वन विभाग के लिए फॉरेस्ट फायर को लेकर आने वाले दिन राहत भरे हो सकते हैं. दरअसल मौसम विभाग की भविष्यवाणी के कारण वन महकमा कुछ राहत की सांस लेता हुआ दिखाई दे रहा है. बुधवार को हुई बारिश के बाद उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में राज्य भर के कई इलाके बारिश से प्रभावित रहेंगे. इसके कारण जंगलों में आग का खतरा कम हो जाएगा. हालांकि वन विभाग फायर सीजन होने के चलते अलर्ट मोड पर है. फायर अलर्ट को लेकर फौरन रिस्पांस दिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि आग को फैलने से बचाया जा सके और इसे आसानी से बुझाया जा सके.

फायर अलर्ट में कमी आने की उम्मीद: उत्तराखंड में इन दिनों वनाग्नि की घटनाएं तापमान बढ़ने के साथ कुछ परेशानी बढ़ाने वाली हो रही थी. अब तक राज्य में 80 आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं. इस आग से राज्य के 98.62 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुए हैं. हालांकि 2024 और 2023 के मुकाबले राज्य में इस बार आग लगने की घटनाएं आधी ही रिकॉर्ड की गई हैं. इसको लेकर पहले ही वन विभाग राहत की सांस ले रहा है. अब मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश होने की भविष्यवाणी करते हुए विभाग को फिर एक बार राहत की सांस लेने का मौका दिया है.

वन विभाग की तैयारी भी है पूरी: उत्तराखंड वन विभाग के मुताबिक मौसम विभाग ने जिस तरह आने वाले दिनों में बारिश होने की बात कही है, उससे निश्चित तौर पर जंगलों में आग लगने से जुड़े अलर्ट पर प्रभाव पड़ेगा. हालांकि वन विभाग पहले ही फॉरेस्ट फायर को लेकर अलर्ट है और सभी जरूरी दिशा निर्देश भी विभाग में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को जारी कर दिए गए. साथ ही इसको लेकर जरूरी कदम भी पूर्व में ही उठा लिए गए हैं.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी निकली सटीक: मौसम विभाग ने 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई. बुधवार को मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई और लगभग पूरे राज्य में खूब बारिश हुई. अब खास तौर पर 10 और 11 अप्रैल को राज्य की अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होने की उम्मीद लगाई गई है. बारिश की बौछार गिरने से न केवल तापमान में कुछ कमी संभव है, बल्कि वातावरण में भी नमी आएगी, जो कि फॉरेस्ट फायर को लेकर वन विभाग के लिए अच्छी खबर है.

अभी और होगी बारिश: मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह बताते हैं कि-

मौसम को लेकर जो भविष्यवाणी की गई थी, उसका असर दिखाई दे रहा है. कुछ क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में भी कई जगहों पर बारिश हो सकती है. खास तौर पर कई पर्वतीय जिलों में इसका असर दिखाई देगा.
-विक्रम सिंह, निदेशक, मौसम विभाग, उत्तराखंड-

ये भी पढ़ें:

देहरादून: उत्तराखंड में फायर सीजन शुरू होने के साथ ही वन विभाग की चुनौतियां भी बढ़ गई हैं. फिलहाल स्थिति ये है कि अप्रैल का महीना आते ही तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगी है, जिससे फॉरेस्ट फायर का खतरा बढ़ गया है. हालांकि मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने वन महकमे को राहत की सांस लेने का मौका दिया है. बुधवार को हुई झमाझम बारिश से आने वाले दिनों में जंगलों की आग से राज्य को कुछ राहत मिल सकती है.

मौसम के बदले रुख से वन विभाग को राहत: उत्तराखंड वन विभाग के लिए फॉरेस्ट फायर को लेकर आने वाले दिन राहत भरे हो सकते हैं. दरअसल मौसम विभाग की भविष्यवाणी के कारण वन महकमा कुछ राहत की सांस लेता हुआ दिखाई दे रहा है. बुधवार को हुई बारिश के बाद उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में राज्य भर के कई इलाके बारिश से प्रभावित रहेंगे. इसके कारण जंगलों में आग का खतरा कम हो जाएगा. हालांकि वन विभाग फायर सीजन होने के चलते अलर्ट मोड पर है. फायर अलर्ट को लेकर फौरन रिस्पांस दिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि आग को फैलने से बचाया जा सके और इसे आसानी से बुझाया जा सके.

फायर अलर्ट में कमी आने की उम्मीद: उत्तराखंड में इन दिनों वनाग्नि की घटनाएं तापमान बढ़ने के साथ कुछ परेशानी बढ़ाने वाली हो रही थी. अब तक राज्य में 80 आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं. इस आग से राज्य के 98.62 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुए हैं. हालांकि 2024 और 2023 के मुकाबले राज्य में इस बार आग लगने की घटनाएं आधी ही रिकॉर्ड की गई हैं. इसको लेकर पहले ही वन विभाग राहत की सांस ले रहा है. अब मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश होने की भविष्यवाणी करते हुए विभाग को फिर एक बार राहत की सांस लेने का मौका दिया है.

वन विभाग की तैयारी भी है पूरी: उत्तराखंड वन विभाग के मुताबिक मौसम विभाग ने जिस तरह आने वाले दिनों में बारिश होने की बात कही है, उससे निश्चित तौर पर जंगलों में आग लगने से जुड़े अलर्ट पर प्रभाव पड़ेगा. हालांकि वन विभाग पहले ही फॉरेस्ट फायर को लेकर अलर्ट है और सभी जरूरी दिशा निर्देश भी विभाग में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को जारी कर दिए गए. साथ ही इसको लेकर जरूरी कदम भी पूर्व में ही उठा लिए गए हैं.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी निकली सटीक: मौसम विभाग ने 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई. बुधवार को मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई और लगभग पूरे राज्य में खूब बारिश हुई. अब खास तौर पर 10 और 11 अप्रैल को राज्य की अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होने की उम्मीद लगाई गई है. बारिश की बौछार गिरने से न केवल तापमान में कुछ कमी संभव है, बल्कि वातावरण में भी नमी आएगी, जो कि फॉरेस्ट फायर को लेकर वन विभाग के लिए अच्छी खबर है.

अभी और होगी बारिश: मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह बताते हैं कि-

मौसम को लेकर जो भविष्यवाणी की गई थी, उसका असर दिखाई दे रहा है. कुछ क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में भी कई जगहों पर बारिश हो सकती है. खास तौर पर कई पर्वतीय जिलों में इसका असर दिखाई देगा.
-विक्रम सिंह, निदेशक, मौसम विभाग, उत्तराखंड-

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.