रुद्रप्रयाग: भरदार क्षेत्र के मठियाणा देवी मंदिर के पास जंगल में आग लगाने वाले उत्तर प्रदेश के पांच मजदूरों को वन विभाग ने टीम ने पकड़ा है. जिनके खिलाफ रुद्रप्रयाग कोतवाली में वन अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया. फिर सभी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
सिद्धपीठ मठियाणा देवी मंदिर के पास जंगल में लगाई आग: दरअसल, दक्षिणी जखोली के वन रेंज अधिकारी हरीश थपलियाल ने रुद्रप्रयाग कोतवाली में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि सिद्धपीठ मठियाणा देवी मंदिर के पास सेफ्टी गार्ड लगाने वाले मजदूरों ने सड़क के किनारे आग लगाकर छोड़ दी. जिससे आग जंगल में फैल गई. आग लगने से बहुमूल्य वन संपदा को नुकसान पहुंचा था.
वहीं, वन विभाग की टीम ने बमुश्किल आग को बुझाया. जिसके बाद आग लगाने वालों के बारे में जांच की गई. जांच के दौरान पता चला कि यूपी के पांच मजदूरों ने जंगल में माचिस सुलगा दी थी. जिस पर वन विभाग की टीम ने पांचों आरोपी मजदूरों को गिरफ्तार किया, फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.
इन धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज: वहीं, वन रेंज अधिकारी हरीश थपलियाल की तहरीर के आधार पर रुद्रप्रयाग कोतवाली में 25/2025 धारा 26 (1) (ब) भारतीय वन अधिनियम और 326 भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत किया गया. पांचों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है.
आग लगाने पर होगी कड़ी कार्रवाई: प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी और उप प्रभागीय वनाधिकारी दिवाकर पंत के नेतृत्व में दक्षिणी जखोली रेंज की टीम ने यह कार्रवाई की है. वहीं, वन विभाग ने साफतौर पर चेतावनी दी है कि कोई भी आग लगाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जंगल में आग लगाने वाले आरोपियों के नाम-
- फैजान पुत्र इसरार, निवासी- ग्राम सलेमपुर, अमरोहा, उत्तर प्रदेश
- सुहैल पुत्र असगर अली, निवासी- ग्राम मुज्जफरपुर तांडा, कांठ, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
- हारुन पुत्र अब्दुल वहीद, निवासी- ग्राम सलेमपुर, अमरोहा, उत्तर प्रदेश
- सोनी कुमार पुत्र पप्पू कुमार, निवासी- ग्राम मुज्जफरपुर तांडा, कांठ, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
- अमित कुमार पुत्र मुकेश कुमार, निवासी- ग्राम सलेमपुर, अमरोहा, उत्तर प्रदेश
अगस्त्यमुनि से बुलेट चुराने वाला यूपी से गिरफ्तार: अगस्त्यमुनि स्थित भटवाड़ी सुनार से बुलेट चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से दबोचा है. आरोपी पर पहले ही रुद्रप्रयाग जिले के दो थानों में मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, बीती 31 मार्च को अगस्त्यमुनि थाना क्षेत्र स्थित भटवाड़ी सुनार निवासी मोहित सजवाण ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें मोहित ने बताया था कि बीती 30 मार्च की रात को चंद्रापुरी स्थित होटल हरीओम के बाहर सड़क किनारे खड़े बुलेट संख्या UK 13 8384 किसी ने चुरा लिया है.
इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने अगस्त्यमुनि थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जिसकी जांच अपर उप निरीक्षक जावेद अली को सौंपी गई. जिसके बाद टीम गठित कर बुलेट की बरामदगी के लिए प्रयास शुरू किए गए.
पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले. साथ ही मुखबिर और सर्विलांस की मदद से एक आरोपी को यूपी के मुजफ्फरनगर के सिम्भावली से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से चोरी की बुलेट और 12 हजार रुपए का एक अदद गिटार बरामद हुआ है.
बुलेट चुराने वाले आरोपी का नाम-
- उदित उर्फ हिमांशु पुत्र कुलदीप सिंह, निवासी- ग्राम खानपुर, जानी, मेरठ, उत्तर प्रदेश
ये भी पढ़ें-