धौलपुर: विश्व पर्यावरण से एक दिन पहले बुधवार को जिले के वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. मनिया कस्बे में अवैध रूप से संचालित करीब दो दर्जन आरा मशीनें जब्त की व ढांचा गिरा दिया. वन विभाग की पुलिस के सहयोग से अचानक कार्रवाई से आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मच गया.
क्षेत्रीय वन अधिकारी अरुण सोनी ने बताया कि जिले में अवैध रूप से आरा मशीन संचालित हो रही थी. आरा मशीनों पर धड़ल्ले से हरे पेड़ों की कटाई की जा रही थी. इसकी शिकायत वन विभाग को मिली थी. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश पर बुधवार को मनिया में अवैध आरा मशीनों पर कार्रवाई की. कई बुलडोजर के सहयोग से आरा मशीनों के फाउंडेशन उखाड़े. करीब डेढ़ दर्जन मशीनों को वन विभाग ने जब्त किया.
बताया जा रहा है कुछ आरा संचालकों ने कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और प्रशासन की माकूल व्यवस्था की वजह से शांत रह गए. क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि आरा मशीनों को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय के कार्यालय में रखवाया है. अवैध तरीके से आरा मशीनों को संचालित करने वाले लकड़ी माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
लंबे अरसे बाद जागा वन विभाग: संपूर्ण जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आरा मशीन धड़ल्ले से संचालित हो रही है. आरा मशीन संचालक गांव-गांव जाकर हरे पेड़ खरीद रहे हैं. हरे पेड़ों की कटाई कर आरा मशीनों पर फर्नीचर तैयार किया जाता है. इसे मार्केट में बिक्री को भेजा जाता है. लंबे समय से जिले में हरे पेड़ों की कटाई का सिलसिला चल रहा था.