नारायणपुर: नारायणपुर के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान छेड़ रखा है. अबूझमाड़ में 6 दिन पहले सुरक्षाबल के जवान एनकाउंटर पर निकले थे. 6 दिन बाद फोर्स की टीम जब सर्चिंग से वापस लौटी तो भारी संख्या में हथियार मिले. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 27 मार्च को अबूझमाड़ के गमीड़, पदमकोट और नेलांगुर के जंगलों में नक्सलियों के साथ 1 घंटे तक सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चली.
मुठभेड़ के बाद भागे नक्सली: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि "नक्सल मुठभेड़ के बाद माओवादी भागने में सफल रहे. एनकाउंटर स्थल पर खून के धब्बों के निशान मिले है. जिससे यह पता चलता है कि इस मुठभेड़ में नक्सली घायल हुए हैं. लिहाज से मुठभेड़ में कई माओवादियों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है. इस ऑपरेशन के 6 दिन बाद फोर्स के जवान जंगल से वापस लौटे हैं."
सर्चिंग में कई हथियार बरामद: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों के हथियार भी मिले हैं. जिसमें एक एसएलआर रायफल है. इसके अलावा कारतूस भी मिले हैं.
- एसएलआर जिंदा कारतूस - 12 पीस
- एसएलआर मैग्जीन- पीस
- नक्सली पिट्ठू - 1 पीस
- वॉकी टॉकी -1 पीस
- रेडियो -1 नग
- नक्सली साहित्य - 6 नग
- मेडिकल सामग्री और दैनिक जरूरतों का सामान मिला है.
लगातार मिल रहा नक्सलियों का हथियार: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि लगातार नक्सलियों का हथियार मिल रहा है. इसमें साल 2025 में अब तक बस्तर रेंज में माओवादियों के साथ विभिन्न मुठभेड़ों के बाद सुरक्षा बलों ने AK47, INSAS, SLR सहित कुल 139 हथियार रिकवर किए हैं. साल 2024 में फोर्स ने कुल 286 हथियार बरामद किए थे.