ETV Bharat / state

रांची में नकली सॉस और विनेगर फैक्ट्री पर छापा, फूड टेस्टिंग लैब में भेजा गया सैंपल - FAKE SAUCE FACTORY

रांची में फूड सेफ्टी विभाग ने नकली सॉस और विनेगर फैक्ट्री पर छापा मारा है.

Food Safety Department team raid fake sauce and vinegar factory in Ranchi
रांची में नकली सॉस और विनेगर फैक्ट्री पर छापा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 3, 2025 at 10:13 PM IST

Updated : June 3, 2025 at 11:30 PM IST

2 Min Read

रांचीः झारखंड के अलग-अलग शहरों में मिलावटखोर हावी होते जा रहे हैं. फूड सेफ्टी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर रातू थाना क्षेत्र में मौजूद एक मकान में रेड डाला तो सबके होश उड़ गए. वहां से 4020 लीटर सॉस और 960 लीटर विनेगर बरामद हुआ है. खास बात है कि वहां से सब्जी (टमाटर और मिर्च) का एक कतरा भी बरामद नहीं हुआ है. जिसका इस्तेमाल आम तौर पर अलग-अलग तरह के सॉस बनाने में होता है.

नकली सॉस और विनेगर फैक्ट्री पर छापा (ETV BHARAT)

बरामद सैंपल को स्टेट फूड टेस्टिंग लैब में भेज दिया गया है. छापेमारी का नेतृत्व रांची के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन ने किया. उनके साथ खाद्य सुरक्षा कर्मी शिवनंदन यादव और सजल श्रीवास्तव के अलावा रातू थाना के पुलिसकर्मी भी रहे.

Food Safety Department team raid fake sauce and vinegar factory in Ranchi
नकली सॉस फैक्ट्री पर फूड सेफ्टी विभाग का छापा (ETV Bharat)

खास बात है कि बिल्कुल अनहाइजीनिक तरीके से नकली सॉस बनाकर बोतल में भरकर सील किया जा रहा था. गंदे ड्रम और बाल्टी में सॉस का घोल तैयार कर मग से बोतल में भरा जा रहा था. बोतल में सॉस भरने का काम कुछ महिलाएं कर रही थीं. जिस जगह नकली सॉस बनाया जा रहा था उसके आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ था. कर्मियों से जब संचालक के बारे में पूछा गया तो किसी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

Food Safety Department team raid fake sauce and vinegar factory in Ranchi
नकली सॉस फैक्ट्री पर जांच करते पदाधिकारी (ETV Bharat)

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कमरे में नकली सॉस बनाया जा रहा है. लिहाजा, रेड डालने से पहले रेकी की गई, पूरी तसल्ली होने के बाद छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि सैंपल को लैब में भेज दिया गया है और फूड एनालिस्ट से जल्द से जल्द रिपोर्ट देने का आग्रह किया गया है.

Food Safety Department team raid fake sauce and vinegar factory in Ranchi
रांची में नकली सॉस फैक्ट्री पर कार्रवाई (ETV Bharat)

बता दें कि पिछले दिनों हजारीबाग और रामगढ़ से भारी मात्रा में नकली पनीर बरामद हुआ था. दरअसल मिलावटी खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माने जाते हैं. मिलावटी खाद्य पदार्थ के सेवन से कई तरह की गंभीर बीमारियां होने का खतरा बना रहता है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में 4000 किलो नकली पनीर जब्त, झारखंड के अलग अलग शहरों में खपाने की थी तैयारी

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में 3.5 लाख की नकली पनीर समेत अन्य खाद्य पदार्थ जब्त, बिहार से रांची में खपाने की थी तैयारी

इसे भी पढ़ें- फ़ूड एनालिस्ट से जानिए, कैसे घर में ही कर सकते हैं असली-नकली की पहचान

रांचीः झारखंड के अलग-अलग शहरों में मिलावटखोर हावी होते जा रहे हैं. फूड सेफ्टी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर रातू थाना क्षेत्र में मौजूद एक मकान में रेड डाला तो सबके होश उड़ गए. वहां से 4020 लीटर सॉस और 960 लीटर विनेगर बरामद हुआ है. खास बात है कि वहां से सब्जी (टमाटर और मिर्च) का एक कतरा भी बरामद नहीं हुआ है. जिसका इस्तेमाल आम तौर पर अलग-अलग तरह के सॉस बनाने में होता है.

नकली सॉस और विनेगर फैक्ट्री पर छापा (ETV BHARAT)

बरामद सैंपल को स्टेट फूड टेस्टिंग लैब में भेज दिया गया है. छापेमारी का नेतृत्व रांची के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन ने किया. उनके साथ खाद्य सुरक्षा कर्मी शिवनंदन यादव और सजल श्रीवास्तव के अलावा रातू थाना के पुलिसकर्मी भी रहे.

Food Safety Department team raid fake sauce and vinegar factory in Ranchi
नकली सॉस फैक्ट्री पर फूड सेफ्टी विभाग का छापा (ETV Bharat)

खास बात है कि बिल्कुल अनहाइजीनिक तरीके से नकली सॉस बनाकर बोतल में भरकर सील किया जा रहा था. गंदे ड्रम और बाल्टी में सॉस का घोल तैयार कर मग से बोतल में भरा जा रहा था. बोतल में सॉस भरने का काम कुछ महिलाएं कर रही थीं. जिस जगह नकली सॉस बनाया जा रहा था उसके आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ था. कर्मियों से जब संचालक के बारे में पूछा गया तो किसी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

Food Safety Department team raid fake sauce and vinegar factory in Ranchi
नकली सॉस फैक्ट्री पर जांच करते पदाधिकारी (ETV Bharat)

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कमरे में नकली सॉस बनाया जा रहा है. लिहाजा, रेड डालने से पहले रेकी की गई, पूरी तसल्ली होने के बाद छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि सैंपल को लैब में भेज दिया गया है और फूड एनालिस्ट से जल्द से जल्द रिपोर्ट देने का आग्रह किया गया है.

Food Safety Department team raid fake sauce and vinegar factory in Ranchi
रांची में नकली सॉस फैक्ट्री पर कार्रवाई (ETV Bharat)

बता दें कि पिछले दिनों हजारीबाग और रामगढ़ से भारी मात्रा में नकली पनीर बरामद हुआ था. दरअसल मिलावटी खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माने जाते हैं. मिलावटी खाद्य पदार्थ के सेवन से कई तरह की गंभीर बीमारियां होने का खतरा बना रहता है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में 4000 किलो नकली पनीर जब्त, झारखंड के अलग अलग शहरों में खपाने की थी तैयारी

इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में 3.5 लाख की नकली पनीर समेत अन्य खाद्य पदार्थ जब्त, बिहार से रांची में खपाने की थी तैयारी

इसे भी पढ़ें- फ़ूड एनालिस्ट से जानिए, कैसे घर में ही कर सकते हैं असली-नकली की पहचान

Last Updated : June 3, 2025 at 11:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.